Back
Bhagirath Goswami
Bareilly243001blurImage

बरेलीः हिंदू युवा वाहिनी ने संगठन का किया विस्तार, बरेली और आंवला लोकसभा में कार्यकर्ताओं को नया पदभार और दिलाई गई शपथ

Bhagirath GoswamiBhagirath GoswamiJan 05, 2025 11:25:56
Bareilly, Uttar Pradesh:

आज बरेली में पीलीभीत बाईपास रोड पर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सिद्धराज के नेतृत्व में संगठन का विस्तार किया गया। इस दौरान बरेली लोकसभा और आंवला लोकसभा के कार्यकर्ताओं को पदभार दिया गया और सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सिद्धराज सिंह ने हिंदू और समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। बरेली में जिन लोगों को जिम्मेदारियां दी गई है। उसमें अजय प्रताप सिंह को प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। ठाकुर सर्वेश सिंह एडवोकेट को बरेली जिला अध्यक्ष, डॉ.आशुतोष दुबे को महानगर अध्यक्ष, शिवेक खंडेलवाल को आंवला लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदीरी दी गई है।

2
Report
BareillyBareillyblurImage

Bareilly - सड़क दुर्घटना में हुई मजदूर मौत

Bhagirath GoswamiBhagirath GoswamiDec 25, 2024 08:34:12
Bareilly, Uttar Pradesh:

थाना कैंट क्षेत्र में घर जाते समय मजदूर को ट्रक ने टक्कर मार दी मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। पीपल गोटिया मजरा क्यारा निवासी 27 वर्षीय ब्रजेश कश्यप पुत्र सत्यपाल बुखारा रोड पर सीमेंट के गोदाम पर मजदूरी करता है। बीती शाम मजदूरी करने के बाद बृजेश घर वापस जा रहा था। रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक का पहिया बृजेश के ऊपर चढ़ गया की बृजेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

0
Report