
Bareilly: श्री शिरडी साई सर्बदेव मंदिर में खिचड़ी सहभोज का आयोजन, हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद
श्री शिरडी साई सर्बदेव मंदिर, श्यामगंज में 14 जनवरी को खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद लिया। हर वर्ष की तरह इस बार भी सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 14 घंटे लगातार खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि इस वर्ष खिचड़ी बनाने में 17 क्विंटल चावल, 4 क्विंटल उर्द दाल, 2 क्विंटल अचार, 2 क्विंटल मूली, 15 पीपा रिफाइंड, 15 किलो जीरा, 3 किलो हींग, 10 किलो लाल साबुत मिर्च, 1 क्विंटल चटनी, 1 पीपा देशी घी, और 11 गैस सिलेंडर का उपयोग किया गया। इस बड़े आयोजन में साई श्याम भक्तों का सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा।
बरेलीः हिंदू युवा वाहिनी ने संगठन का किया विस्तार, बरेली और आंवला लोकसभा में कार्यकर्ताओं को नया पदभार और दिलाई गई शपथ
आज बरेली में पीलीभीत बाईपास रोड पर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सिद्धराज के नेतृत्व में संगठन का विस्तार किया गया। इस दौरान बरेली लोकसभा और आंवला लोकसभा के कार्यकर्ताओं को पदभार दिया गया और सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सिद्धराज सिंह ने हिंदू और समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। बरेली में जिन लोगों को जिम्मेदारियां दी गई है। उसमें अजय प्रताप सिंह को प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। ठाकुर सर्वेश सिंह एडवोकेट को बरेली जिला अध्यक्ष, डॉ.आशुतोष दुबे को महानगर अध्यक्ष, शिवेक खंडेलवाल को आंवला लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदीरी दी गई है।
Bareilly - सड़क दुर्घटना में हुई मजदूर मौत
थाना कैंट क्षेत्र में घर जाते समय मजदूर को ट्रक ने टक्कर मार दी मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। पीपल गोटिया मजरा क्यारा निवासी 27 वर्षीय ब्रजेश कश्यप पुत्र सत्यपाल बुखारा रोड पर सीमेंट के गोदाम पर मजदूरी करता है। बीती शाम मजदूरी करने के बाद बृजेश घर वापस जा रहा था। रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक का पहिया बृजेश के ऊपर चढ़ गया की बृजेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।