Back
Ayush Tiwari
Kanpur Nagar208017blurImage

योगी आदित्यनाथ कानपुर में जनसभा करेंगे, 730 करोड़ की योजनाएं घोषित

Ayush TiwariAyush TiwariAug 29, 2024 10:04:46
Kanpur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर पहुंचे। राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे।कार्यक्रम में 730 करोड़ की योजनाओं की योगी देंगे सौगात, 432 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास,1 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, 5 हजार लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण योजना का लाभ, 8087 युवाओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री पहली बार जनप्रतिनिधियों के साथ सीसामऊ उपचुनाव सीट को लेकर मंथन करेंगे।

1
Report
Kanpur Nagar208019blurImage

बीच पानी में ले जाकर बनवाऊंगा मुर्गा और पहनवाऊंगा जूते की माला, बोले बीजेपी विधायक

Ayush TiwariAyush TiwariAug 20, 2024 11:48:08
Kanpur, Uttar Pradesh:

पानी की निकासी में लापरवाही के चलते BJP MLA महेश त्रिवेदी ने जूही राखी मंडी स्थित IPS पंपिंग स्टेशन पर अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। MLA ने प्रोजेक्ट मैनेजर मानवेंद राय को कड़ी चेतावनी देकर कहा कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें भरे पानी के बीच मुर्गा बनाया जाएगा व जूतों की माला पहनाई जाएगी। पंपिंग स्टेशन की मोटर खराब होने के कारण जूही पुल के नीचे पानी भर गया, जिससे आवागमन प्रभावित रहा। MLA ने पंपिंग स्टेशन का टेंडर लेने वाली कंपनी के CEO राजीव अग्रवाल को भी फोन पर फटकार लगाई।

1
Report
Kanpur Nagar208017blurImage

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र का उप चुनाव बना भाजपा के लिए बड़ा मुद्दा

Ayush TiwariAyush TiwariAug 20, 2024 11:22:32
Kanpur, Uttar Pradesh:

कानपुर में सीसामऊ सीट पर विधानसभा के उप चुनाव होने है। उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं ने कमर कस ली है।आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी कानपुर पहुंचे। उन्होंने की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उपचुनाव को लेकर बैठक की। भाजपा इस बार सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में सपा द्वारा बरसों से रचा गया चक्रव्यू हर हाल में तोड़ने का भरसक प्रयास करेगी।

0
Report
Kanpur Nagar208020blurImage

कानपुर में नगर निगम का कॉरिडोर जल में डूब गई कारें

Ayush TiwariAyush TiwariAug 18, 2024 09:45:23
Kanpur, Uttar Pradesh:

कानपुर का यह नजारा किसी नहर या तालाब का नहीं है बल्कि परमट मंदिर परिसर के पास का है। जहां करोड़ों रुपए की लागत से नगर निगम ने कॉरिडोर बनवाया और अब स्थिति यह है। जहां आधे से ज्यादा मोटरसाइकिल और कार पानी में डूबकर जा रही है। कुछ घंटे की बारिश ने नगर निगम के करोड़ों के निर्माण की पोल खोल कर रख दी है।

1
Report
Kanpur Nagar208019blurImage

कानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ा

Ayush TiwariAyush TiwariAug 12, 2024 03:41:51
Kanpur, Uttar Pradesh:

कानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर यहां दिख रहा है। अटल घाट पर जलस्तर चेतावनी बिंदु तक पहुंच गया है। प्रशासन ने अस्थाई बाढ़ चौकी बनाई है और पुलिस लोगों को गहरे पानी में नहाने से सावधान कर रही है।

0
Report
Kanpur Nagar208019blurImage

कानपुर के गीता नगर मेट्रो स्टेशन पर लगा निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप

Ayush TiwariAyush TiwariJul 29, 2024 16:53:34
Kanpur, Uttar Pradesh:

कानपुर मेट्रो के गीता नगर मेट्रो स्टेशन पर आज सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक महाराणा प्रताप डेंटल कॉलेज के सहयोग से निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प में मेट्रो यात्रियों और कर्मचारियों की दांत संबंधी समस्याओं का निदान किया गया। साथ ही, कैंप में उपस्थित डॉक्टर्स द्वारा मुख की स्वच्छता और दांतों की उचित देखभाल संबंधी परामर्श भी दिए गए।

1
Report
Kanpur Nagar208017blurImage

कानपुर में अतिक्रमण हटाने के नोटिस पर भड़के भाजपा विधायक, प्रशासन को लगाई फटकार

Ayush TiwariAyush TiwariJul 28, 2024 11:07:20
Kanpur, Uttar Pradesh:

कानपुर में भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी को अतिक्रमण हटाए जाने के नोटिस पर गुस्सा आ गया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी और इंजीनियर को फोन पर जमकर फटकार लगाई जिसका वीडियो वायरल हो गया। सीटीआई क्षेत्र से गुजरने वाली नहर के दोनों ओर लगभग 500 झोपड़ियां बनी हुई हैं। विधायक मैथानी का दावा है कि ये लोग पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं और उनके पास राशन कार्ड, पानी, बिजली जैसी सुविधाएं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग के अधिकारी किसी के दबाव में बुलडोजर प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।

1
Report
Kanpur Nagar208019blurImage

कानपुर में हिंसक नारेबाजी के मामलें में पुलिस का एक्शन तेज, 4 को किया गिरफ्तार

Ayush TiwariAyush TiwariJul 26, 2024 05:18:36
Kanpur, Uttar Pradesh:

कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में संतोषी माता मंदिर के पास में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसक नारे लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है। रावतपुर पुलिस ने अब तक 4 लोगों गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है। जबकि अन्य अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। बता दें कि 17 जुलाई को मोहर्रम के जुलूस के दौरान सर तन से जुदा करने के नारे लगे थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

1
Report