योगी आदित्यनाथ कानपुर में जनसभा करेंगे, 730 करोड़ की योजनाएं घोषित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर पहुंचे। राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे।कार्यक्रम में 730 करोड़ की योजनाओं की योगी देंगे सौगात, 432 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास,1 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, 5 हजार लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण योजना का लाभ, 8087 युवाओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री पहली बार जनप्रतिनिधियों के साथ सीसामऊ उपचुनाव सीट को लेकर मंथन करेंगे।
बीच पानी में ले जाकर बनवाऊंगा मुर्गा और पहनवाऊंगा जूते की माला, बोले बीजेपी विधायक
पानी की निकासी में लापरवाही के चलते BJP MLA महेश त्रिवेदी ने जूही राखी मंडी स्थित IPS पंपिंग स्टेशन पर अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। MLA ने प्रोजेक्ट मैनेजर मानवेंद राय को कड़ी चेतावनी देकर कहा कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें भरे पानी के बीच मुर्गा बनाया जाएगा व जूतों की माला पहनाई जाएगी। पंपिंग स्टेशन की मोटर खराब होने के कारण जूही पुल के नीचे पानी भर गया, जिससे आवागमन प्रभावित रहा। MLA ने पंपिंग स्टेशन का टेंडर लेने वाली कंपनी के CEO राजीव अग्रवाल को भी फोन पर फटकार लगाई।
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र का उप चुनाव बना भाजपा के लिए बड़ा मुद्दा
कानपुर में सीसामऊ सीट पर विधानसभा के उप चुनाव होने है। उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं ने कमर कस ली है।आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी कानपुर पहुंचे। उन्होंने की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उपचुनाव को लेकर बैठक की। भाजपा इस बार सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में सपा द्वारा बरसों से रचा गया चक्रव्यू हर हाल में तोड़ने का भरसक प्रयास करेगी।
कानपुर में नगर निगम का कॉरिडोर जल में डूब गई कारें
कानपुर का यह नजारा किसी नहर या तालाब का नहीं है बल्कि परमट मंदिर परिसर के पास का है। जहां करोड़ों रुपए की लागत से नगर निगम ने कॉरिडोर बनवाया और अब स्थिति यह है। जहां आधे से ज्यादा मोटरसाइकिल और कार पानी में डूबकर जा रही है। कुछ घंटे की बारिश ने नगर निगम के करोड़ों के निर्माण की पोल खोल कर रख दी है।
कानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ा
कानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर यहां दिख रहा है। अटल घाट पर जलस्तर चेतावनी बिंदु तक पहुंच गया है। प्रशासन ने अस्थाई बाढ़ चौकी बनाई है और पुलिस लोगों को गहरे पानी में नहाने से सावधान कर रही है।
कानपुर के गीता नगर मेट्रो स्टेशन पर लगा निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप
कानपुर मेट्रो के गीता नगर मेट्रो स्टेशन पर आज सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक महाराणा प्रताप डेंटल कॉलेज के सहयोग से निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प में मेट्रो यात्रियों और कर्मचारियों की दांत संबंधी समस्याओं का निदान किया गया। साथ ही, कैंप में उपस्थित डॉक्टर्स द्वारा मुख की स्वच्छता और दांतों की उचित देखभाल संबंधी परामर्श भी दिए गए।
कानपुर में अतिक्रमण हटाने के नोटिस पर भड़के भाजपा विधायक, प्रशासन को लगाई फटकार
कानपुर में भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी को अतिक्रमण हटाए जाने के नोटिस पर गुस्सा आ गया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी और इंजीनियर को फोन पर जमकर फटकार लगाई जिसका वीडियो वायरल हो गया। सीटीआई क्षेत्र से गुजरने वाली नहर के दोनों ओर लगभग 500 झोपड़ियां बनी हुई हैं। विधायक मैथानी का दावा है कि ये लोग पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं और उनके पास राशन कार्ड, पानी, बिजली जैसी सुविधाएं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग के अधिकारी किसी के दबाव में बुलडोजर प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कानपुर में हिंसक नारेबाजी के मामलें में पुलिस का एक्शन तेज, 4 को किया गिरफ्तार
कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में संतोषी माता मंदिर के पास में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसक नारे लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है। रावतपुर पुलिस ने अब तक 4 लोगों गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है। जबकि अन्य अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। बता दें कि 17 जुलाई को मोहर्रम के जुलूस के दौरान सर तन से जुदा करने के नारे लगे थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।