मुरादाबाद में एक शख्स ने अपने ही दोस्त के खिलाफ रची साजिश, जानें क्या है पूरा मामला
मुरादाबाद के कटघर इलाके में एक युवक ने उधार चुकाने से बचने के लिए साजिश रचते हुए खुद को गोली मारी और उधार देने वाले के खिलाफ साजिश के जरिए जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस की तत्परता से साजिश का खुलासा हुआ और 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 15 हजार रुपये नकदी और वारदात में इस्तेमाल देसी तमंचा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों ने फर्जी रिपोर्ट के लिए योजना बनाई थी, लेकिन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक दिवसीय मुरादाबाद दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर आज मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में पुलिस उपाधीक्षकों के बैच की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में सलामी ली। उन्होंने रामपुर रोड स्थित आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में 401 करोड़ रुपये की 292 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 5000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र, 175.50 करोड़ रुपये का ऋण और टैबलेट भी वितरित किए।
UP में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की गई जान और 2 घायल
मुरादाबाद के गांव ग्वारखेड़ा में प्लास्टर के दौरान 11000 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की जान चली गई। दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें कासमास अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। विधायक ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है।
मुरादाबाद के मैनाठेर में बैंक मैनेजर हत्याकांड का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में 8 जुलाई को बैंक मैनेजर के हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी ग्रामीण संदीप मीणा और सीओ मैनाठेर राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता में वारदात की जानकारी दी और आरोपियों के पास से बरामद सामान दिखाया।
मुरादाबाद में जश्ने आजादी पर भारतीय संपादक प्रेस क्लब ने आयोजित किया सम्मान समारोह
भारतीय संपादक प्रेस क्लब द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के जांबाजों के परिवारों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गणमान्य लोगों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा, विधि, पत्रकारिता और समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। राजमहल होटल में आयोजित इस स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि, एयरपोर्ट अथॉरिटी सिक्किम के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने सम्मान पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।
मुरादाबाद के निजी अस्पताल में नर्स से दुषकर्म, डॉक्टर गिरफ्तार
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा-काशीपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में बीते 10 महीने से नर्स का काम कर रही युवती से दुषकर्म का आरोप लगाया गया है। आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने अस्पताल के दो कर्मचारियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जेल पहुंची बहनों ने भाइयों की सुनी कलाई पर बांधी राखी, जल्द रिहाई के लिए की प्रार्थना
मुरादाबाद जिला जेल में रक्षा बंधन के मौके पर बहनों की भीड़ लगी रही। जेल प्रशासन ने बहनों की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की थी, ताकि वे अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकें। बहनों ने जेल में बंद भाइयों को राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया और उन्हें मिठाई खिलाई। भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिए और उनकी रक्षा की सौगंध ली। जेल प्रशासन ने इस अवसर पर मिठाई और जल-पान की व्यवस्था की थी। वरिष्ठ अधीक्षक जेल पवन प्रताप सिंह ने बताया कि रक्षा बंधन के पर्व को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे।
मुरादाबाद में एडवोकेट शौकीन अली हत्याकांड का हुआ खुलासा
मुरादाबाद में वकील शौकीन अली के प्वाइंट ब्लैंक हत्याकांड में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। 12 अगस्त को शौकीन अली का शव मझोला थानाक्षेत्र के एक कुएं से बरामद हुआ था। आरोपियों ने लालच में आकर शौकीन अली को लूटने के लिए बुलाया और सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की स्कूटी, मोबाइल, और आला कत्ल भी बरामद किया है। तीनों अभियुक्तों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
मुरादाबाद में दहेज के लिए सिपाही ने पत्नी को दी यातनाएं
16 अगस्त को मुरादाबाद में यूपी पुलिस के सिपाही विकास सिंह ने अपनी पत्नी पर दहेज के लिए भयंकर यातनाएं दीं। आरोप है कि उसने पत्नी के शरीर को घायल किया। इस यातना में सिपाही के पीएसी कर्मी पिता और माता का भी सहयोग रहा। गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस ने सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की है। सिपाही उन्नाव जिले में तैनात है।
मुरादाबाद में वरिष्ठ अधिवक्ता का शव कुएं में मिला, जांच जारी
मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में लाकड़ी बाईपास स्थित गागन वाली मैनाठेर गोशाला के सामने के कुएं में वरिष्ठ अधिवक्ता का शव मिला। शौकीन कल शाम से लापता थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद SP सिटी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक सिविल लाइन के जिगर कॉलोनी में रहते थे और दीवानी के प्रमुख अधिवक्ताओं में शुमार थे। पुलिस जांच कर रही है।
मुरादाबाद में श्रावण सोमवार पर उमड़ा कांवरियों का सैलाब
श्रावण मास के सोमवार को मुरादाबाद में लाखों कांवरियों का भगवा सैलाब उमड़ा। बृजघाट से गंगाजल लेकर आए शिवभक्तों ने शहर के मुख्य मार्गों पर 'हर हर महादेव' के नारे लगाए। अनुमानत: 2 लाख से अधिक कांवरिए पहुंचे। जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी दिखाई और वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहे।
मुरादाबाद से शुरू हुई हवाई सेवा वहीं लखनऊ के लिए भरी गई पहली उड़ान
मुरादाबाद में 11 अगस्त 2024 को हवाई सेवा का शुभारंभ हुआ। पहली फ्लाइट लखनऊ के लिए रवाना हुई, जिसमें 19 यात्री सवार थे। प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह और बलदेव सिंह औलख ने इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराई। एयरलाइन कंपनी ने जल्द ही कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, बनारस और इलाहाबाद जैसे शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने का आश्वासन दिया है। यात्रियों ने इस सेवा के शुरू होने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह लंबे समय से प्रतीक्षित था।