Back
Atul Sinha
Moradabad244001

मुरादाबाद में एक शख्स ने अपने ही दोस्त के खिलाफ रची साजिश, जानें क्या है पूरा मामला

Atul SinhaAtul SinhaSept 05, 2024 10:26:51
Moradabad, Uttar Pradesh:

मुरादाबाद के कटघर इलाके में एक युवक ने उधार चुकाने से बचने के लिए साजिश रचते हुए खुद को गोली मारी और उधार देने वाले के खिलाफ साजिश के जरिए जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस की तत्परता से साजिश का खुलासा हुआ और 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 15 हजार रुपये नकदी और वारदात में इस्तेमाल देसी तमंचा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों ने फर्जी रिपोर्ट के लिए योजना बनाई थी, लेकिन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

0
Report
Moradabad244001

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक दिवसीय मुरादाबाद दौरा

Atul SinhaAtul SinhaSept 03, 2024 04:09:34
Moradabad, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर आज मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में पुलिस उपाधीक्षकों के बैच की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में सलामी ली। उन्होंने रामपुर रोड स्थित आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में 401 करोड़ रुपये की 292 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 5000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र, 175.50 करोड़ रुपये का ऋण और टैबलेट भी वितरित किए। 

0
Report
Moradabad244001

UP में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की गई जान और 2 घायल

Atul SinhaAtul SinhaSept 01, 2024 16:53:06
Moradabad, Uttar Pradesh:

मुरादाबाद के गांव ग्वारखेड़ा में प्लास्टर के दौरान 11000 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की जान चली गई। दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें कासमास अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। विधायक ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है।

0
Report
Moradabad244001

मुरादाबाद के मैनाठेर में बैंक मैनेजर हत्याकांड का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

Atul SinhaAtul SinhaAug 26, 2024 15:10:43
Moradabad, Uttar Pradesh:

मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में 8 जुलाई को बैंक मैनेजर के हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी ग्रामीण संदीप मीणा और सीओ मैनाठेर राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता में वारदात की जानकारी दी और आरोपियों के पास से बरामद सामान दिखाया।

0
Report
Advertisement
Moradabad244001

मुरादाबाद में जश्ने आजादी पर भारतीय संपादक प्रेस क्लब ने आयोजित किया सम्मान समारोह

Atul SinhaAtul SinhaAug 26, 2024 07:17:19
Moradabad, Uttar Pradesh:

भारतीय संपादक प्रेस क्लब द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के जांबाजों के परिवारों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गणमान्य लोगों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा, विधि, पत्रकारिता और समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। राजमहल होटल में आयोजित इस स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि, एयरपोर्ट अथॉरिटी सिक्किम के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने सम्मान पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।

0
Report
Moradabad244001

मुरादाबाद के निजी अस्पताल में नर्स से दुषकर्म, डॉक्टर गिरफ्तार

Atul SinhaAtul SinhaAug 22, 2024 06:34:31
Moradabad, Uttar Pradesh:

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा-काशीपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में बीते 10 महीने से नर्स का काम कर रही युवती से दुषकर्म का आरोप लगाया गया है। आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने अस्पताल के दो कर्मचारियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

0
Report
Moradabad244001

जेल पहुंची बहनों ने भाइयों की सुनी कलाई पर बांधी राखी, जल्द रिहाई के लिए की प्रार्थना

Atul SinhaAtul SinhaAug 21, 2024 11:49:31
Moradabad, Uttar Pradesh:

मुरादाबाद जिला जेल में रक्षा बंधन के मौके पर बहनों की भीड़ लगी रही। जेल प्रशासन ने बहनों की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की थी, ताकि वे अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकें। बहनों ने जेल में बंद भाइयों को राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया और उन्हें मिठाई खिलाई। भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिए और उनकी रक्षा की सौगंध ली। जेल प्रशासन ने इस अवसर पर मिठाई और जल-पान की व्यवस्था की थी। वरिष्ठ अधीक्षक जेल पवन प्रताप सिंह ने बताया कि रक्षा बंधन के पर्व को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे।

1
Report
Moradabad244001

मुरादाबाद में एडवोकेट शौकीन अली हत्याकांड का हुआ खुलासा

Atul SinhaAtul SinhaAug 17, 2024 05:59:25
Moradabad, Uttar Pradesh:

मुरादाबाद में वकील शौकीन अली के प्वाइंट ब्लैंक हत्याकांड में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। 12 अगस्त को शौकीन अली का शव मझोला थानाक्षेत्र के एक कुएं से बरामद हुआ था। आरोपियों ने लालच में आकर शौकीन अली को लूटने के लिए बुलाया और सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की स्कूटी, मोबाइल, और आला कत्ल भी बरामद किया है। तीनों अभियुक्तों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

0
Report
Moradabad244001

मुरादाबाद में दहेज के लिए सिपाही ने पत्नी को दी यातनाएं

Atul SinhaAtul SinhaAug 17, 2024 05:23:13
Moradabad, Uttar Pradesh:

16 अगस्त को मुरादाबाद में यूपी पुलिस के सिपाही विकास सिंह ने अपनी पत्नी पर दहेज के लिए भयंकर यातनाएं दीं। आरोप है कि उसने पत्नी के शरीर को घायल किया। इस यातना में सिपाही के पीएसी कर्मी पिता और माता का भी सहयोग रहा। गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस ने सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की है। सिपाही उन्नाव जिले में तैनात है।

0
Report
Moradabad244001

मुरादाबाद में वरिष्ठ अधिवक्ता का शव कुएं में मिला, जांच जारी

Atul SinhaAtul SinhaAug 13, 2024 18:16:06
Moradabad, Uttar Pradesh:

मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में लाकड़ी बाईपास स्थित गागन वाली मैनाठेर गोशाला के सामने के कुएं में वरिष्ठ अधिवक्ता का शव मिला। शौकीन कल शाम से लापता थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद SP सिटी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक सिविल लाइन के जिगर कॉलोनी में रहते थे और दीवानी के प्रमुख अधिवक्ताओं में शुमार थे। पुलिस जांच कर रही है।

0
Report
Moradabad244001

मुरादाबाद में श्रावण सोमवार पर उमड़ा कांवरियों का सैलाब

Atul SinhaAtul SinhaAug 12, 2024 07:59:12
Moradabad, Uttar Pradesh:

श्रावण मास के सोमवार को मुरादाबाद में लाखों कांवरियों का भगवा सैलाब उमड़ा। बृजघाट से गंगाजल लेकर आए शिवभक्तों ने शहर के मुख्य मार्गों पर 'हर हर महादेव' के नारे लगाए। अनुमानत: 2 लाख से अधिक कांवरिए पहुंचे। जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी दिखाई और वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहे।

0
Report
Moradabad244001

मुरादाबाद से शुरू हुई हवाई सेवा वहीं लखनऊ के लिए भरी गई पहली उड़ान

Atul SinhaAtul SinhaAug 12, 2024 01:34:59
Moradabad, Uttar Pradesh:

मुरादाबाद में 11 अगस्त 2024 को हवाई सेवा का शुभारंभ हुआ। पहली फ्लाइट लखनऊ के लिए रवाना हुई, जिसमें 19 यात्री सवार थे। प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह और बलदेव सिंह औलख ने इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराई। एयरलाइन कंपनी ने जल्द ही कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, बनारस और इलाहाबाद जैसे शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने का आश्वासन दिया है। यात्रियों ने इस सेवा के शुरू होने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह लंबे समय से प्रतीक्षित था। 

0
Report