भारतीय संपादक प्रेस क्लब द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के जांबाजों के परिवारों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गणमान्य लोगों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा, विधि, पत्रकारिता और समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। राजमहल होटल में आयोजित इस स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि, एयरपोर्ट अथॉरिटी सिक्किम के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने सम्मान पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।