
मुरादाबाद में एक शख्स ने अपने ही दोस्त के खिलाफ रची साजिश, जानें क्या है पूरा मामला
मुरादाबाद के कटघर इलाके में एक युवक ने उधार चुकाने से बचने के लिए साजिश रचते हुए खुद को गोली मारी और उधार देने वाले के खिलाफ साजिश के जरिए जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस की तत्परता से साजिश का खुलासा हुआ और 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 15 हजार रुपये नकदी और वारदात में इस्तेमाल देसी तमंचा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों ने फर्जी रिपोर्ट के लिए योजना बनाई थी, लेकिन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक दिवसीय मुरादाबाद दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर आज मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में पुलिस उपाधीक्षकों के बैच की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में सलामी ली। उन्होंने रामपुर रोड स्थित आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में 401 करोड़ रुपये की 292 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 5000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र, 175.50 करोड़ रुपये का ऋण और टैबलेट भी वितरित किए।
UP में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की गई जान और 2 घायल
मुरादाबाद के गांव ग्वारखेड़ा में प्लास्टर के दौरान 11000 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की जान चली गई। दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें कासमास अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। विधायक ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है।
मुरादाबाद के मैनाठेर में बैंक मैनेजर हत्याकांड का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में 8 जुलाई को बैंक मैनेजर के हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी ग्रामीण संदीप मीणा और सीओ मैनाठेर राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता में वारदात की जानकारी दी और आरोपियों के पास से बरामद सामान दिखाया।
मुरादाबाद में जश्ने आजादी पर भारतीय संपादक प्रेस क्लब ने आयोजित किया सम्मान समारोह
भारतीय संपादक प्रेस क्लब द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के जांबाजों के परिवारों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गणमान्य लोगों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा, विधि, पत्रकारिता और समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। राजमहल होटल में आयोजित इस स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि, एयरपोर्ट अथॉरिटी सिक्किम के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने सम्मान पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।