गोरखपुर भरोहिया के सरहरी में रघुनाथपुर दोड़वल और सरहरी को जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया टूट गई है. जिससे आवागमन कठिन हो गया है ,जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा करने को मजबूर हैं इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है रास्ते से चार पहिया वाहन का गुजरना मुश्किल हो गया है.स्थानी मोतीलाल गुप्ता समेत श्री राम नवरत्न आकाश दिनेश रमेश प्रभु नाथ और अमरनाथ ने बताया कि अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।