Back
Arvind Kumar
Gorakhpur273310

गोरखपुरः भटहट के रघुनाथपुर में नालियों की सफाई ना होने से लोग परेशान

AKArvind KumarDec 06, 2024 14:47:35
Peppeganj, Uttar Pradesh:

भटहट के ग्राम सभा रघुनाथपुर के मलंग स्थान चौराहे पर नालियों की सफाई ना होने से नालियों का पानी रोड़ और दुकानों के सामने फैल गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत भी की, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

1
Report
Gorakhpur273165

गोरखपुर- टूटी पुलिया दे रहा है दुर्घटना को दावत

AKArvind KumarNov 28, 2024 12:54:23
Pachganwa, Uttar Pradesh:

गोरखपुर भरोहिया के सरहरी में रघुनाथपुर दोड़वल और सरहरी को जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया टूट गई है. जिससे आवागमन कठिन हो गया है ,जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा करने को मजबूर हैं इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है रास्ते से चार पहिया वाहन का गुजरना मुश्किल हो गया है.स्थानी मोतीलाल गुप्ता समेत श्री राम नवरत्न आकाश दिनेश रमेश प्रभु नाथ और अमरनाथ ने बताया कि अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

0
Report