दिल्ली से कामाख्या जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल (ट्रेन संख्या 15657) में कांवड़ियों की भारी भीड़ ने यात्रियों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। किऊल स्टेशन पर खड़ी इस ट्रेन में कांवड़ियों ने अत्यधिक भीड़ कर दी है, जिससे नियमित यात्रियों को अपने कोच से बाहर निकलने में कठिनाई हो रही है। यात्रियों के अनुसार, शौचालय सहित सभी सुविधाएं जाम हो गई हैं। परिस्थिति बेहद खराब बताई जा रही है, क्योंकि यात्री न तो आराम से बैठ पा रहे हैं और न ही आवश्यक सुविधाओं का उपयोग कर पा रहे हैं।