Back
Ankit Mishra
Chitrakoot210205

Sevapuri - भद्रकाली मंदिर में चोरी, आभूषण और दानपेटी ले उड़े चोर

Ankit MishraAnkit MishraDec 08, 2024 07:17:31
Kapsethi, Uttar Pradesh:

सेवापुरी क्षेत्र के सरावा गांव स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में चोरों ने बीती रात सेंध लगाकर सोने-चांदी के आभूषण और दानपेटी चोरी कर ली।चोरों ने 5 सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए।चोरी हुए सामान की कीमत करीब 50 हजार बताई गई है। मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की।पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की हैं। मंदिर के पास से तोड़ी गई दानपेटी भी बरामद हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

1
Report
Varanasi221403

वाराणसीः कर्मचारियों को बंधक बना इंडेन गैस एजेंसी से 147 सिलेंडर लूट ले गए बदमाश, पुलिस कर रही जांच

Ankit MishraAnkit MishraDec 01, 2024 10:35:29
Kapseti, Uttar Pradesh:

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी मानापुर गांव में नकाबपोश डकैतों ने रविवार रात इंडेन गैस एजेंसी से 147 सिलेंडर लूट लिए। डकैतों ने कर्मचारियों को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर घायल किया और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन अब तक डकैतों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।

3
Report
Varanasi221403

वाराणसी में थानाध्यक्ष की पिटाई: सादी वर्दी में बोले, मैं SO हूं, भीड़ ने कार से खींचकर पीटा

Ankit MishraAnkit MishraNov 23, 2024 15:56:43
Bajardiha, Uttar Pradesh:
वाराणसी के हरहुआ तिराहे पर शनिवार को राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा की तेज रफ्तार कार से ऑटो को टक्कर लगने पर भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। सादी वर्दी में होने के कारण भीड़ ने उनकी बात नहीं सुनी। घटना में ऑटो चालक घायल हो गया, जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना पर एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
3
Report
Varanasi221307

वाराणसी के कालिका देवी मंदिर में लाखों की चोरी, 18 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

Ankit MishraAnkit MishraNov 13, 2024 14:13:13
Tribhuvanpur, Uttar Pradesh:

वाराणसी के सेवापुरी स्थित प्राचीन मां कालिका देवी मंदिर में हुई लाखों की चोरी के 18 दिन बाद भी पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है। मंदिर के महंत शिवप्रसाद गिरी ने बताया कि चोरी में चांदी के छत्र, मुकुट, दान पेटी और अन्य सामान चोरी हुए थे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। थाना प्रभारी अरविंद सरोज ने कहा कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

2
Report
Advertisement