
Sevapuri - भद्रकाली मंदिर में चोरी, आभूषण और दानपेटी ले उड़े चोर
सेवापुरी क्षेत्र के सरावा गांव स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में चोरों ने बीती रात सेंध लगाकर सोने-चांदी के आभूषण और दानपेटी चोरी कर ली।चोरों ने 5 सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए।चोरी हुए सामान की कीमत करीब 50 हजार बताई गई है। मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की।पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की हैं। मंदिर के पास से तोड़ी गई दानपेटी भी बरामद हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
वाराणसीः कर्मचारियों को बंधक बना इंडेन गैस एजेंसी से 147 सिलेंडर लूट ले गए बदमाश, पुलिस कर रही जांच
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी मानापुर गांव में नकाबपोश डकैतों ने रविवार रात इंडेन गैस एजेंसी से 147 सिलेंडर लूट लिए। डकैतों ने कर्मचारियों को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर घायल किया और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन अब तक डकैतों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।
वाराणसी में थानाध्यक्ष की पिटाई: सादी वर्दी में बोले, मैं SO हूं, भीड़ ने कार से खींचकर पीटा
वाराणसी के कालिका देवी मंदिर में लाखों की चोरी, 18 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ
वाराणसी के सेवापुरी स्थित प्राचीन मां कालिका देवी मंदिर में हुई लाखों की चोरी के 18 दिन बाद भी पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है। मंदिर के महंत शिवप्रसाद गिरी ने बताया कि चोरी में चांदी के छत्र, मुकुट, दान पेटी और अन्य सामान चोरी हुए थे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। थाना प्रभारी अरविंद सरोज ने कहा कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।