Back
Ankit Kumar
Mandi175015blurImage

जोगिंद्र नगर पुलिस ने लापता महिला व पुत्री को दिल्ली से सकुशल बरामद किया

Ankit KumarAnkit KumarApr 15, 2025 10:43:27
Joginder Nagar, Himachal Pradesh:
जोगिंद्रनगर थाना क्षेत्र से लापता महिला शिल्पा (29) और उसकी नाबालिग पुत्री साक्षी को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। महिला 1 अप्रैल को बिना बताए घर से चली गई थी, जिसकी गुमशुदगी 12 अप्रैल को दर्ज हुई थी। जांच में पता चला कि वह नई दिल्ली के शक्ति शालिनी सहायता केंद्र में रह रही थी। थाना प्रभारी के निर्देशन में गठित टीम ने 15 अप्रैल को दोनों को बरामद कर महिला की माता सुमित्रा देवी को सुपुर्द किया।
0
Report
Mandi175015blurImage

जोगिंद्रनगर में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

Ankit KumarAnkit KumarApr 15, 2025 10:37:11
Joginder Nagar, Himachal Pradesh:
जोगिंद्रनगर के गरोडू में सोमवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। पंजाबी गायक संजय संधु ने दमदार प्रस्तुतियां दी।
0
Report