Back
Anil
Sitapur261401

कुतुबनगर -यातायात व्यवस्था बदहाल ऑटो रिक्शा स्टैंड बन गए चौराहा, दिन भर ऑटो खड़े होने से लगता है जाम

AAnilNov 21, 2024 12:09:46
Kutub Nagar, Uttar Pradesh:

दधनामाऊ रोड व मिश्रिख- पिसावां रोड पर आवागमन व्यवस्था दिन भर जाम रहने से बदहाल हो गई है । कुतुबनगर चौकी के मेन चौराहे में सड़क के दोनों ओर ऑटो रिक्शा वाहनों की पार्किंग कर दी जाती है। सुबह से शाम तक चौराहे पर ऑटो रिक्शा की पार्किंग रहती है। इन रास्तों पर रोज लगभग सैकडों छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं ,बीच रोड पर खड़े वाहनों की वजह से कई बार गिर कर चोटिल भी हो जाते है । चौराहे में सवारियों के इंतजार में लगभग दो दर्जन ऑटो रिक्शा खड़े रहते हैं। 

2
Report