आसायस गांव में कृष्णा जनसेवा केंद्र चलाने वाले युवक योगेन्द्र यादव पर कई किसानों ने गंभीर आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि योगेन्द्र ने फार्मर रजिस्ट्री में KYC और आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने के बहाने उनकी बायोमेट्रिक लगवाकर उनके अलग-अलग खातों से पैसे निकाल लिए। जब किसानों को अपने पैसे की जानकारी हुई और वे CSC चालक योगेन्द्र से पैसे मांगने पहुंचे तो उसने उन्हें धमकाया। इसके बाद सभी किसानों ने बेहटा मुजावर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई जिसकी जांच अब पुलिस कर रही है।