थाना प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्रा के नेतृत्व में बारासगवर थाना क्षेत्र के कस्बों और गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। ऊंचगांव चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश, बक्स चौकी इंचार्ज राकेश कुमार तिवारी और उप निरीक्षक मानिक राम वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ टेढ़ा, बारा, सगवर, चिलौली, कुतुबुद्दीन गढेवा, राजापुर, कुम्भी, खरझारा, रावतपुर, धानीखेड़ा, सेढूपुर, रायपुर, बक्सर सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। पुलिस टीम ने माइक से लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की।