Back
Amit Kumar Shukla
Unnao209821blurImage

Unnao: बारासगवर पुलिस का शांति व्यवस्था के लिए गांवों में भ्रमण

Amit Kumar ShuklaAmit Kumar ShuklaMar 09, 2025 12:04:14
Hilauli, Uttar Pradesh:

थाना प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्रा के नेतृत्व में बारासगवर थाना क्षेत्र के कस्बों और गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। ऊंचगांव चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश, बक्स चौकी इंचार्ज राकेश कुमार तिवारी और उप निरीक्षक मानिक राम वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ टेढ़ा, बारा, सगवर, चिलौली, कुतुबुद्दीन गढेवा, राजापुर, कुम्भी, खरझारा, रावतपुर, धानीखेड़ा, सेढूपुर, रायपुर, बक्सर सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। पुलिस टीम ने माइक से लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की।

1
Report
Unnao209863blurImage

Unnao - घर के बाहर मीटर लगाने पहुंचे चार विद्युत कर्मियों को बनाया बंधक

Amit Kumar ShuklaAmit Kumar ShuklaMar 05, 2025 04:43:39
Karmi, Uttar Pradesh:

बारा सवगर क्षेत्र के गांव टेढ़ा में एक उपभोक्ता के घर के अंदर लगे मीटर को बाहर लगाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया. मीटर खोलकर बाहर करने पहुंचे विद्युत कर्मियों को गृह स्वामी ने मुख्य द्वार पर ताला बंद कर बंधक बना लिया. इसके बाद गृह स्वामी ने मौके पर बड़े अधिकारियों को आने की मांग को लेकर डटा रहा, चारों विद्युत कर्मियों ने पुलिस व गिरजा नगर उपखंड के अवरअभियंता अंबिका प्रसाद को सूचना दी. मौके पर पहुंचे थानाअध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने विद्युत कर्मियों को मुक्त कराया।

0
Report