
हरदोई में विवादित भूमि पर खड़े हरे पेड़ों को कटवाया गया...
आरोप है कि हरदोई में विवादित भूमि पर खड़े हरे पेड़ों को कटवाया गया... पीड़ित का एसडीएम कोर्ट में चल रहा था मुकदमा.
हरदोईः खनन माफिया द्वारा किया जा रहा था अवैध खनन, ट्रैक्टर-ट्राली सीज
खनन माफिया द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। इसको लेकर उपजिलाधिकारी बिलग्राम से शिकायत की गई थी। मौके पर पहुंचे लेखपाल किरन मिश्रा ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा लिया। परमिशन किसी दूसरे गाटा नंबर का था। खनन किसी दूसरे नंबर पर किया जा रहा था।
Hardoi - दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद
दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद ,मारपीट का विडियो हुआ वायरल . दबंगो ने महिला की लोहे के तार से की पिटाई इसके साथ ही जान से मारने की दी धमकी . अभद्र गाली का किया प्रयोग. नीरज उर्फ टुन्नू की पत्नी से गांव के पंकज उर्फ श्यामू,अमित उर्फ ववीन ने की पिटाई . थाना सांडी के गांव परसापुर का मामला।
Hardoi - बीच सड़क पर जमकर हुई मारपीट,वीडियो हुआ वायरल
हरदोई में बीच सड़क पर हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। अंग्रेजी शराब ठेके के पास शराबियों की जमकर मारपीट हुयी है। साण्डी कोतवाली की चंद कदमों की दूरी पर जमकर हुई मारपीट,मामला साण्डी कस्बे के अंग्रेजी शराब ठेके के पास का है।
हरदोईः जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले ईंट पत्थर
हरदोई में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले ईंट पत्थर , कुछ दिन पहले भी हुआ था विवाद.दबंगों ने घर में घुसकर किया था हमला. निर्माण कार्य के दौरान दबंगों द्वारा मार देने की दी जा रही है धमकी.दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल शाहाबाद थाना क्षेत्र के बाजार सभा का मामला।
हरदोई में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प
हरदोई के साण्डी कस्बे के भटपुरी मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। निर्माण कार्य को लेकर शुरू हुए विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके। इस संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हरदोई के भानापुर में उपचुनाव के चलते अनीता देवी 282 वोटों से बनीं ग्राम प्रधान
हरदोई के विकास खंड साण्डी की ग्राम पंचायत भानापुर, जनियामऊ में हुए उपचुनाव में अनीता देवी ने 282 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। पूर्व प्रधान की बहू पर जनता ने फिर से भरोसा जताया। 6 तारीख को हुए मतदान में अनीता देवी ग्राम प्रधान चुनी गईं।