सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बल्लभगढ़ में पदयात्रा की। भारी बारिश के बावजूद, लोगों ने उनका साथ दिया। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बदलाव का फैसला कर लिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को हाफ करके इसकी झलक दिखा दी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। हुड्डा ने फरीदाबाद की समस्याओं पर भी ध्यान खींचा, जहां अधिक टैक्स देने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की कमी है।