प्रत्याशी मूलचंद शर्मा को वोट मांगने के लिए गंगा जमुना की कसम खानी पड़ रही है।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री और तीसरी बार के भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा को चुनावी प्रचार के दौरान जनसभा में विरोध का सामना करना पड़ा। जब वे सभा में पहुंचे, तो लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी और उन्हें घेर लिया। लोगों का कहना था कि 10 साल सत्ता में रहने के बावजूद उनके क्षेत्र में न तो पीने के पानी की समस्या का समाधान हुआ और न ही सीवर जाम की। विरोध को देखते हुए मूलचंद शर्मा को मंच से कसम खानी पड़ी।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद में विपुल गोयल और राजेश नगर का पर्चा भरा
केंद्रीय मंत्री और पूर्व हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज फरीदाबाद में पूर्व उद्योग मंत्री और भाजपा उम्मीदवार विपुल गोयल का विधानसभा पर्चा भरा। साथ ही, विधायक राजेश नगर का पर्चा भी तिगांव विधानसभा से भरा। इससे पहले, मनोहर लाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया।
बल्लभगढ़ में वरिष्ठ नेता मनोज अग्रवाल के नए कार्यालय उद्घाटन पर पहुंची कांग्रेस सांसद
जुकाम का इलाज कराने गए युवक की इलाज के दौरान हुई अस्पताल में मौत
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, परिजनों के मुताबिक युवक के जुकाम का इलाज कराने के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया था लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने पता नहीं कैसा इलाज किया की युवक की मौत हो गई। परिजन डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं और दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।
हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा ने की पदयात्रा
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बल्लभगढ़ में पदयात्रा की। भारी बारिश के बावजूद, लोगों ने उनका साथ दिया। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बदलाव का फैसला कर लिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को हाफ करके इसकी झलक दिखा दी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। हुड्डा ने फरीदाबाद की समस्याओं पर भी ध्यान खींचा, जहां अधिक टैक्स देने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की कमी है।
फरीदाबाद को कुमारी शैलजा ने बताया 'नरक सिटी'
हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव कुमारी शैलजा ने फरीदाबाद में जन संदेश पदयात्रा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को सत्ता में लाएगी। शैलजा ने भाजपा सरकार पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने फरीदाबाद की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी की बजाय फरीदाबाद अब 'नरक सिटी' बन गया है।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में 5 हजार पेड़ लगाने की घोषणा की
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने में लगी है। उन्होंने सुझाव दिया कि एक पेड़ मां के नाम और एक पेड़ पूर्वजों के नाम पर भी लगाना चाहिए। बल्लभगढ़ विधानसभा में 5 हजार पेड़ लगाने की योजना की घोषणा की गई है।
पक्का करने की मांग को एनएचएम कर्मियों की हड़ताल अब सरकार के गले की फांस
नेशनल हेल्थ मिशन कर्मियों की हड़ताल अब सरकार के लिए चुनौती बन गई है। समाधान न मिलने पर कर्मियों ने अपनी हड़ताल 4 दिन और बढ़ा दी। दबाव बनाने के लिए आज उन्होंने ट्रैक्टर, बाइक व स्कूटी रैली निकाली तथा शिक्षा मंत्री सीमा रेखा के आवास का घेराव किया। हालांकि उन्हें मंत्री निवास पर नहीं मिलीं। कर्मियों का आरोप है कि वे कोई गुंडे नहीं हैं बल्कि अपना हक मांग रहे हैं। अगले कदम के तौर पर वे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व फरीदाबाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के आवास का घेराव कर सकते हैं।
कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित नारी न्याय चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कांग्रेस द्वारा आयोजित नारी न्याय चौपाल कार्यक्रम में हरियाणा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि 90 विधानसभाओं से 1200 कैंडिडेट के नाम आवेदन में आए हैं। टिकट वितरण पर बावरिया ने बताया कि अधिकांश टिकट उन ही को मिलेंगे जिन्होंने आवेदन किया है, लेकिन आवेदन न करने वालों को भी टिकट मिल सकता है। कुमारी शैलजा के अधिकार के वर्चस्व पर बावरिया ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का हक है, और शैलजा अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकती हैं।
बल्लभगढ़ में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र भाटी के विवादित बयान
आम आदमी पार्टी के फरीदाबाद जिला अध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने एक विवादित बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि अगर जनता बल्लभगढ़ में आम आदमी पार्टी को मौका देती है, तो वह इसे क्राइम सिटी बना देंगे। उनके इस बयान पर स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रतिक्रिया दी है।
फरीदाबाद में पुलिस वर्दी में चोर ने की साइकिल चोरी
फरीदाबाद के सेक्टर 10 में एक चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने साइकिल चोरी कर फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय पुलिस इस व्यक्ति को वास्तविक पुलिसकर्मी मानने से इनकार कर रही है और उसे मंदबुद्धि बता रही है। हालांकि, यह सवाल उठ रहा है कि उसके पास पुलिस की वर्दी कैसे आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी साइकिल पर सवार होकर आया और दूसरी साइकिल चुराकर भाग गया।
फरीदाबाद में चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगी भीषण आग
फरीदाबाद के बीपीटीपी सेक्टर 85 में सोमवार शाम एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई। आग पहली मंजिल पर शुरू हुई और इसके बाद ऊपर की तीन मंजिलों को भी प्रभावित किया। लोगों को धुएं और आग की लपटों से बचाने के लिए दमकल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने के कारण और नुकसान का अभी तक कोई सही आंकलन नहीं हो पाया है।
बल्लबगढ़ में केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी 20 लाख की सड़क की सौगात
बल्लबगढ़ की राव कॉलोनी में केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने करीब 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल फुड़वाकर काम की शुरुआत कराई गई। मंत्री शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने सीवर लाइन की सफाई का काम शुरू कर दिया है और जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा। मंत्री शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले बल्लबगढ़ की दुर्दशा सभी को ज्ञात है, लेकिन मनोहर और नायब सरकार के कार्यकाल में बल्लबगढ़ में कई विकास कार्य किए गए हैं।
फरीदाबाद में बहु द्वारा अपनी सास को पीटने का मामला
फरीदाबाद में बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी स्थित ऋषि नगर में बहु द्वारा अपनी सास को पीटने के मामले में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया द्वारा संज्ञान लिया गया जिसके बाद चेयरपर्सन पीड़ित बुजुर्ग महिला के घर पहुंची और आरोपी बहु के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की बात कही। साथ हीं आरोपी महिला जिस स्कूल में टीचर थी उससे टर्मिनेट करने के लिए भी कह दिया गया है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हरियाणा में कैबिनेट मंत्री के बेटे की सगाई में शामिल हुए राजनेता
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बेटे की लग्न सगाई फरीदाबाद के मिलन रिसोर्ट में संपन्न हुई। इस अवसर पर कई प्रमुख राजनेता उपस्थित थे। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, BJP राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़, पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा और पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा सहित कई विधायक और चेयरमैन कार्यक्रम में शामिल हुए।
हरियाणा में आतंक का माहौल, BJP पर चुनाव से पहले भय फैलाने का आरोप
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में आम आदमी पार्टी नेता रविंद्र फोजदार के कार्यालय पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। पत्रकारों से बातचीत में ढांडा ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज आतंक का माहौल है। खुलेआम फायरिंग हो रही है, फिरौती मांगी जा रही है और पुलिस सरेआम एनकाउंटर कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह भय का माहौल हरियाणा में चुनाव से ठीक पहले बनाया जा रहा है ताकि भारतीय जनता पार्टी इसका चुनाव में इस्तेमाल कर सके।
फरीदाबाद में फ्लाईओवर पर चलते हुए एक सीएनजी ऑटो में अचानक लगी आग
फरीदाबाद के नेशनल हाइवे स्थित YMCA फ्लाईओवर पर आज दोपहर करीब तीन बजे एक सीएनजी ऑटो में आग लग गई। ऑटो चालक तीन महिला सवारियों को बल्लभगढ़ से फरीदाबाद ले जा रहा था, जब फ्लाईओवर चढ़ते ही ऑटो से धुआं उठने लगा और अचानक आग भड़क गई। चालक ने तुरंत ऑटो रोका और सभी सवारियां बाहर निकलकर सुरक्षित दूर हट गईं। दमकल और पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने किया ग्रीन कार्निवल का शुभारंभ
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हुडा कन्वेंशन हॉल में आयोजित ग्रीन कार्निवल का उद्घाटन किया। सूचना के अनुसार उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और इलेक्ट्रिक वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं इस अवसर पर गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उनके वादों का इंतजार कर रही है, जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में डीजल और पेट्रोल के दाम में 3 रुपये की वृद्धि की गई है।
फरीदाबाद में भरी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ युवक किया गया गिरफ्तार
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई में दिल्ली से अपने गांव जा रहे युवक को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। सूचना के अनुसार आरोपी युवक, मेवला महाराजपुर गांव का निवासी है। साथ ही उसके पास पहले लाइसेंसी हथियार था, जो अपराध में संलिप्तता के कारण 10 महीने पूर्व रद्द कर दिया गया था। आपको बता दें एसीपी क्राइम अमन यादव के अनुसार, आरोपी के कब्जे से 7 अवैध देसी कट्टे, चाकू और कई राउंड गोलियां बरामद की गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा सरकार ने छात्र-छात्राओं को दी बड़ी सौगात, अब 150 किलोमीटर तक का मुफ्त सफर
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी और मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी सौगात दी है। अब इन छात्र-छात्राओं को अपनी स्कूल और कॉलेज तक जाने के लिए 150 किलोमीटर तक का मुफ्त सफर करने की सुविधा मिलेगी। पहले यह सुविधा सिर्फ छात्राओं को 60 किलोमीटर के सफर के लिए थी लेकिन अब इसमें छात्र भी शामिल हैं और वे 60 किलोमीटर की बजाय 150 किलोमीटर तक का मुफ्त सफर कर सकेंगे।