
प्रत्याशी मूलचंद शर्मा को वोट मांगने के लिए गंगा जमुना की कसम खानी पड़ रही है।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री और तीसरी बार के भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा को चुनावी प्रचार के दौरान जनसभा में विरोध का सामना करना पड़ा। जब वे सभा में पहुंचे, तो लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी और उन्हें घेर लिया। लोगों का कहना था कि 10 साल सत्ता में रहने के बावजूद उनके क्षेत्र में न तो पीने के पानी की समस्या का समाधान हुआ और न ही सीवर जाम की। विरोध को देखते हुए मूलचंद शर्मा को मंच से कसम खानी पड़ी।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद में विपुल गोयल और राजेश नगर का पर्चा भरा
केंद्रीय मंत्री और पूर्व हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज फरीदाबाद में पूर्व उद्योग मंत्री और भाजपा उम्मीदवार विपुल गोयल का विधानसभा पर्चा भरा। साथ ही, विधायक राजेश नगर का पर्चा भी तिगांव विधानसभा से भरा। इससे पहले, मनोहर लाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया।
बल्लभगढ़ में वरिष्ठ नेता मनोज अग्रवाल के नए कार्यालय उद्घाटन पर पहुंची कांग्रेस सांसद
जुकाम का इलाज कराने गए युवक की इलाज के दौरान हुई अस्पताल में मौत
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, परिजनों के मुताबिक युवक के जुकाम का इलाज कराने के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया था लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने पता नहीं कैसा इलाज किया की युवक की मौत हो गई। परिजन डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं और दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।
हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा ने की पदयात्रा
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बल्लभगढ़ में पदयात्रा की। भारी बारिश के बावजूद, लोगों ने उनका साथ दिया। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बदलाव का फैसला कर लिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को हाफ करके इसकी झलक दिखा दी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। हुड्डा ने फरीदाबाद की समस्याओं पर भी ध्यान खींचा, जहां अधिक टैक्स देने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की कमी है।