बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के उपरैला बाजार के पास एक दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की जान चली गई। घटना तब हुई जब ट्रैक्टर चालक ने सामने से आ रही बाइक को बचाने का प्रयास किया। हादसे में 3 वर्षीय और ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही जान चली गई। स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सुबह लगभग 11 बजे हुई, जब ट्रैक्टर चालक बिल्डिंग मटेरियल ले जा रहा था।