
बदायूं में बाइक बचाने में ट्रैक्टर पलटा, दो की गई जान
बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के उपरैला बाजार के पास एक दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की जान चली गई। घटना तब हुई जब ट्रैक्टर चालक ने सामने से आ रही बाइक को बचाने का प्रयास किया। हादसे में 3 वर्षीय और ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही जान चली गई। स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सुबह लगभग 11 बजे हुई, जब ट्रैक्टर चालक बिल्डिंग मटेरियल ले जा रहा था।
बदायूं में बाढ़ क्षेत्र में इंतजामों को योगी के मंत्री ने परखा
पहाड़ी व मैदानी इलाकों में लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है। जिससे गंगातटीय बसे ग्रामीणों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है। हालांकि योगी सरकार बाढ़ से पहले ही बाढ़ पीड़ित इलाके के लोगों को लेकर फिक्रमंद है। यही वजह है कि आज बदायूं में बाढ़ प्रभावित इलाके में योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने तटबंध समेत बाढ़ के दौरान आने वाली समस्याओं को बाढ़ खंड व प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में जांचा और परखा है।
आरिफपुर नवादा स्थित स्कूल में हुआ जलभराव, छात्रों ने किया हाइवे जाम
आरिफपुर नवादा स्थित प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में नाला बंद होने से पानी भर गया। वहीं इससे परेशान होकर छात्रों और शिक्षकों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटा। सूचना के अनुसार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया।
बदायूं में बच्चा चोर गैंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
बदायूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक ऐसे किडनैपिंग गैंग का खुलासा किया है जो मासूम बच्चों को अपहरण कर लाखों रुपए में बेचता था। पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और दो दिन पहले किडनैप किए गए बच्चे को भी बरामद कर लिया है। मामला जरीफ नगर थाना क्षेत्र के गांव समसपुर मलिक गांव का है जहां घर के पास खेलते हुए कुछ मासूम बच्चों में से एक बच्चे को दो बाइक सवार अपहरण कर्ताओं ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। पीड़ित परिवार अपहरण की शिकायत लेकर थाने पहुंचा।
बदायूं में बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बदायूं जनपद के थाना कादरचौक इलाके के एक गांव में मौसमपुर बिराटिया निवासी वीरेश यादव ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी होने के बाद पुलिस को भागते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। इसी के साथ एक हेड कांस्टेबल के भी पैर में गोली लगने की खबर है। वर्तमान में पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई के तहत पेश किया जा रहा है।