बदायूं में बाइक बचाने में ट्रैक्टर पलटा, दो की गई जान
बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के उपरैला बाजार के पास एक दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की जान चली गई। घटना तब हुई जब ट्रैक्टर चालक ने सामने से आ रही बाइक को बचाने का प्रयास किया। हादसे में 3 वर्षीय और ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही जान चली गई। स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सुबह लगभग 11 बजे हुई, जब ट्रैक्टर चालक बिल्डिंग मटेरियल ले जा रहा था।
बदायूं में बाढ़ क्षेत्र में इंतजामों को योगी के मंत्री ने परखा
पहाड़ी व मैदानी इलाकों में लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है। जिससे गंगातटीय बसे ग्रामीणों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है। हालांकि योगी सरकार बाढ़ से पहले ही बाढ़ पीड़ित इलाके के लोगों को लेकर फिक्रमंद है। यही वजह है कि आज बदायूं में बाढ़ प्रभावित इलाके में योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने तटबंध समेत बाढ़ के दौरान आने वाली समस्याओं को बाढ़ खंड व प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में जांचा और परखा है।
आरिफपुर नवादा स्थित स्कूल में हुआ जलभराव, छात्रों ने किया हाइवे जाम
आरिफपुर नवादा स्थित प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में नाला बंद होने से पानी भर गया। वहीं इससे परेशान होकर छात्रों और शिक्षकों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटा। सूचना के अनुसार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया।
बदायूं में बच्चा चोर गैंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
बदायूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक ऐसे किडनैपिंग गैंग का खुलासा किया है जो मासूम बच्चों को अपहरण कर लाखों रुपए में बेचता था। पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और दो दिन पहले किडनैप किए गए बच्चे को भी बरामद कर लिया है। मामला जरीफ नगर थाना क्षेत्र के गांव समसपुर मलिक गांव का है जहां घर के पास खेलते हुए कुछ मासूम बच्चों में से एक बच्चे को दो बाइक सवार अपहरण कर्ताओं ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। पीड़ित परिवार अपहरण की शिकायत लेकर थाने पहुंचा।
बदायूं में बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बदायूं जनपद के थाना कादरचौक इलाके के एक गांव में मौसमपुर बिराटिया निवासी वीरेश यादव ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी होने के बाद पुलिस को भागते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। इसी के साथ एक हेड कांस्टेबल के भी पैर में गोली लगने की खबर है। वर्तमान में पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई के तहत पेश किया जा रहा है।
दातागंज में शादी के नाम पर हुई ठगी, तीन गिरफ्तार
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ गांव के हमजापुर में एक व्यक्ति से शादी के नाम पर 75 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सूचना के अनुसार तीन शातिर ठगों ने पीड़ित की जाली शादी करवाई और पैसे लेकर फरार हो गए। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
बरेली के छेड़छाड़ मामले में रिश्वत लेते दरोगा और सिपाही हुए गिरफ्तार
बरेली की एंटी करप्शन टीम ने एक छेड़छाड़ के मामले में फैसला कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक दरोगा और एक सिपाही को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उझानी कोतवाली में तैनात दरोगा महेश और सिपाही परविंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी वर्तमान में कादरचौक थाने पर तैनात थे और अब टीम द्वारा दोनों आरोपियों को लेकर बरेली रवाना हो गई है।
अलापुर में महिला ने 20 महिलाओं से ठगी की, पुलिस कार्रवाई न होने पर SSP से न्याय की मांग
अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला गांव में एक महिला ने विभिन्न सहायता समूहों की महिलाओं से पैसे, सोने के गहने और नकदी ठगकर फरार हो गई। उसने लगभग 20 महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे नाराज होकर महिलाएं SSP से न्याय की गुहार लगा रही हैं।
बदायूं जिला अस्पताल में बिजली गुल, मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज
बदायूं जिला अस्पताल में कई घंटे से बिजली गुल होने के कारण मरीजों के इलाज में भारी संकट खड़ा हो गया है। जनरेटर भी खराब पड़ा होने से स्थिति और बिगड़ गई है। डॉक्टर मजबूरन मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इस घटना से मरीजों और उनके परिजनों में चिंता बढ़ गई है। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
एग्जिट पोल बीजेपी की साजिश, बदायूं से गठबंधन प्रत्याशी आदित्य यादव का बयान
बदायूं से गठबंधन के प्रत्याशी आदित्य यादव ने एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एग्जिट पोल बीजेपी की एक सोची-समझी साजिश है जो प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए है। साथ ही गठबंधन के काउंटिंग एजेंट पर भी दबाव डालने के लिए ये एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं। आदित्य यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 20 ऐसी सीटें हैं जहां गठबंधन के प्रत्याशी जीत रहे हैं इसलिए इन एग्जिट पोल को सही नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि सही नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।
पिकप ने 6 लोगों को रौंदा, 4 की मौत, 2 गम्भीर रूप से घायल
आवला विसौली रोड पैगा गांव मे आवला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने देव स्थान पर बैठे 6 लोगों मे सीधी टक्कर मार दी। जिसमें 40 वर्षीय राम, 45 वर्षीय ग्यान चन्द्र, 35 वर्षीय धनुपाल की मौके पर ही मृत्यू हो गई, जबकि रामवीर व नेत्रपाल गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनकी हालत नाजुक है, वहीं गांव वालों ने घटना के बाद रोड पर शव रख कर चक्काजाम कर दिया है तथा दोषी पर कार्यवाही व मुआवजे को लेकर घटना स्थल पर जिलाधिकारी बदांयू को बुलाने की मांग की है।
औलाद न होने पर पति ने की पत्नी की जान लेने की कोशिश, हालत गंभीर
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव जौनेरा में युवक ने अपनी पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया। युवक की शादी पांच साल पहले हुई थी लेकिन बच्चे नहीं होने के कारण युवक ने पांच महीने पहले दूसरी शादी कर ली। इसके बाद उनके बीच विवाद बढ़ गया और शनिवार सुबह झगड़े के दौरान युवक ने अपनी पत्नी की जान लेने की कोशिश की। वहीं घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है।
महिला ही निकली पति की कातिल
बदायूं में भीतर जनों की लूट के बाद हत्या के कथित मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जहां जांच में पत्नी ही अपने पति की कातिल निकली। जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि संपत्ति और दहेज के लालच में पत्नी ने अपने पति पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ली थी और बड़ी ही चालाकी के साथ पूरी घटना को लूट के वारदात में बदल दिया। पुलिस द्वारा थोड़ी सी सख्ती दिखाने के बाद महिला ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया है। SSP आलोक प्रयदर्शी ने बताया कि महिला के पति ने जमीन भी बेची थी।
बदायूं के एसएसपी दफ्तर में युवक ने किया जान लेने का प्रयास
बदायूं में सिविल लाइन स्थित एसएसपी दफ्तर में एक युवक ने अपनी जान लेने का प्रयास किया। पुलिस उसको जिला अस्पताल ले गई। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला युवक पुलिस के कार्यवाही न करने से परेशान था। ससुराल पक्ष के लोगों नें युवक के साथ मारपीट कर दी थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की थी पर पुलिस नें कोई कार्यवाही नही की।
Budaun News: केशव प्रसाद मौर्य ने किया अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित
बदायूं में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, तभी भाजपा के कुछ कार्यकर्ता मंच की ओर बढ़े, जिन्हे सिक्योरिटी ने रोक दिया, तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नाराजगी भरे स्वर में कहा कि यह सब हमारे कार्यकर्ता हैं।
Budaun News: केशव प्रसाद मौर्या पर शिवपाल ने लगाया आरोप
केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए के लिए केशव प्रसाद मौर्य अपशगुन है, और जहाँ केशव प्रसाद मौर्य जाते हैं वहां भाजपा हारती है।
Budaun News: चूरन समझ कर बच्चों ने खाया जहर
फैजगंज बहेटा थाना इलाके के मुड़िया धुरेकी में गेंहू में डाले गए किड़ों को मारने वाले जहर को चार मासूम बच्चों ने चूरन समझ कर खा लिया। गेहूं सूखने को डाले गए थे जिसमें कीटनाशक पाउडर डाला गया था। पास में खेल रहे चार बच्चें पोटली को चूरन समझ कर ले गए और खा लिया। हालात खराब होने पर चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चों का इलाज चल रहा है।
UP News: दुर्विजय शाक्य मे कहां शिवपाल गुंडों के सरदार हैं
बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य गुन्नौर के एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि शिवपाल का स्वभाव गुंडई हैं, और वे गुंडो को संरक्षण देते आए हैं सही मायने में वे गुंडों के सरदार हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि योगी को गुंडे और गुंडई पसंद नहीं है। जो जैसा करेगा वैसा भरेगा।
UP NEWS: बीजेपी प्रत्याशी के स्वागत समारोह में हुई हवाई फायरिंग
बदायूं सीट से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के स्वागत समारोह में समर्थकों ने फायरिंग की। उन्होंने समर्थकों से माइक पर अपील की कि फायरिंग बंद करें, क्योंकि टिकिट मिल चुका है। आज सहसवान में अनुज माहेश्वरी के आवास पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। दुर्विजय शाक्य ने कहा कि फायरिंग की जरूरत नहीं, यह बंद कीजिए।
Budaun News: आदित्य यादव ने घोषित किया चुनाव लड़ने का इरादा
बदायूं में सपा नेता शिवपाल यादव के बेटे, आदित्य यादव, चुनाव प्रचार में उलझे हैं। उनका नाम बदायूं सीट से जुड़ा हुआ है, और बातें हैं कि वे अपने पिता की जगह चुनाव लड़ सकते हैं। इसी दौरान, उन्होंने सांसद संघमित्रा मौर्य के टिकट कटने पर भावुकता जताई, और बीजेपी को महिला सांसद के टिकट काटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी महिलाओं का अपमान करती है और किसानों पर हमले करने वालों को टिकट देती है।
Budaun News: पटाखा विस्फोट में मकान ध्वस्त, कई लोग के दबे होने की आशंका
बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ले में अचानक एक मकान के भरभराकर गिरने से 3 लोगों सहित कई लोगों के दबे होने की खबर सामने आई है। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन रेस्क्यू करने में जुटी। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी की दुकान में पटाखे फटने के कारण हादसा हुआ। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन में एक बच्चे को अभी तक निकाला गया।
UP News: मुख्तार की मौत पर कोर्ट स्वत संज्ञान लेकर जांच कराए - शिवपाल
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उनकी मौत पर कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा है कि मुख्तार के परिवार से उनके अच्छे संबंध रहे हैं और इतना ही नहीं उनका परिवार देश की आजादी में लड़ा था, देश की आजादी में इस परिवार का काफी योगदान रहा है। इसके अलावा उनके बेटे को जनाजे में शामिल होने के लिए पैरोल मिलना चाहिए।
Budaun News: BJP नेता दुर्विजय शाक्य ने कहा- सपा गुंडों की पार्टी है, चाचा भागने के चक्कर में है
दुर्विजय शाक्य आज पहली बार बदायूं पहुंचे जहां हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं नें उनका जोरदार स्वागत किया। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ आज दुर्विजय शाक्य नें शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहर के लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा की भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो छोटे से कार्यकर्ता को भी शिखर पर पहुंचाने का कार्य करती है। सैफई परिवार सिर्फ परिवार का भला चाहता है सपा गुंडों की पार्टी है।
Budaun News: BJP विधायक ने दरोगा की लगाई क्लास
बदायूं जिले के विधायक हरीश शाक्य और एक दरोगा की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक दरोगा को खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं। दरअसल आरोप है कि वाहन चेकिंग के नाम पर दरोगा ने बीजेपी कार्यकर्ता को रोका और चालान काटने के जगह पर रिश्वत मांगा जिस पर विधायक ने उसको डांट लगाई।
Budaun News: दुष्कर्म के बाद नाबालिग को छत से फेंका
बदायूं में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पंद्रह वर्षीय किशोरी को उसके पड़ोस के ही दो लोगों ने रेप के बाद तीन मंजिल से नीचे फेंक दिया। घायल पीड़िता को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। रेप की इस वारदात के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। मामला जिले के अलापुर थाना इलाके का है जहां की रहने वाली पंद्रह वर्षीय किशोरी के साथ उस वक्त रेप किया जब वह शौच के लिए घर से बाहर गई थी।
Budaun News: अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी, एक की मौत
बदायूं के गूरा बरेला गांव में बाइक का अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जिसमें 55 वर्षीय वीरपाल की मौत और दो लोग घायल हुए। बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के हाफिज नंगला गांव के रहने वाले वीरपाल पुत्र दिलसुख तथा दो अन्य लोग एक बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में होली मिलने गए थे। सोमवार को वापस अपने घर आ रहे थे कि थाना उसावा क्षेत्र के गूरा बरेला गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।