Back
AMAR GOSWAMI
Lohardaga835302blurImage

लोहरदगा नगर भवन में मंत्री ने कल्याण विभाग की योजनाओं का किया वितरण

AMAR GOSWAMIAMAR GOSWAMIJul 20, 2024 01:23:57
Lohardaga, Jharkhand:

लोहरदगा नगर भवन में कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं और परिसंपत्तियों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक एवं मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही इस अवसर पर कब्रिस्तान घेराबंदी, वन पट्टा, रोजगार सृजन योजना और साइकल जैसी योजनाओं का वितरण किया गया और कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।

0
Report