Back
Akhil Vohra
Firozpur152001blurImage

Firozpur - पाकिस्तानी ड्रोन हमले से फिरोजपुर में दहशत, तीन घायल

Akhil VohraAkhil VohraMay 09, 2025 19:00:12
Firozpur, Punjab:
फिरोजपुर मुक्तसर रोड पर स्थित गांव झोंक हरिहर में गुरुवार रात अचानक धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। चंद ही देर में खबर मिली कि फिरोजपुर के गांव खाई फेमे के में एक पाकिस्तानी ड्रोन गिरा है, जिससे एक घर में आग लग गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए परिवार की पहचान गांव खाई फेमे के निवासी लखविंदर सिंह पुत्र बगीचा सिंह, उनकी पत्नी और बेटे के रूप में हुई है। धमाके के चलते उनके घर में आग लग गई और उनकी कार भी इसकी चपेट में आ गई। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
0
Report