Back
Akhil VohraFirozpur - पाकिस्तानी ड्रोन हमले से फिरोजपुर में दहशत, तीन घायल
Firozpur, Punjab:
फिरोजपुर मुक्तसर रोड पर स्थित गांव झोंक हरिहर में गुरुवार रात अचानक धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। चंद ही देर में खबर मिली कि फिरोजपुर के गांव खाई फेमे के में एक पाकिस्तानी ड्रोन गिरा है, जिससे एक घर में आग लग गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए परिवार की पहचान गांव खाई फेमे के निवासी लखविंदर सिंह पुत्र बगीचा सिंह, उनकी पत्नी और बेटे के रूप में हुई है। धमाके के चलते उनके घर में आग लग गई और उनकी कार भी इसकी चपेट में आ गई। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
0
Report