Back
Ajeet Singh
Followसैपऊ में PNB एटीएम की खराब व्यवस्था से आमजन को हो रही भारी परेशानी
Saipau, Rajasthan:
सैपऊ उपखंड में पीएनबी एटीएम की व्यवस्थाएं चरमराने से स्थानीय निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग पैसे निकालने के लिए एटीएम पर निर्भर हैं, लेकिन अक्सर एटीएम बंद मिलते हैं या फिर कैश खत्म हो जाता है। इस स्थिति के कारण उन्हें ई-मित्र संचालक या मिनी बैंकों से पैसे निकालने पड़ते हैं, जो अतिरिक्त शुल्क वसूलते हैं। बैंक प्रशासन से इस समस्या को संज्ञान में लेकर समाधान की मांग की जा रही है।
1
Report