करोड़ों रुपए का विकास कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
मानिकपुर प्रतापगढ़- आदर्श नगर पंचायत मानिकपुर का आदर्श घोटाला। जिले के जिम्मेदार इस प्रकरण को अपने संज्ञान में लें तो नगर अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, जेई सहित ठेकेदार हो जाएंगे बेनकाब। वार्ड नंबर 6 में डिहवा चौराहे पर सड़क के दोनों साइड पटरियों पर मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत इंटरलॉकिंग नाला, व प्राइमरी स्कूल का सुंदरीकरण कराया गया। जिसका बजट लगभग दो करोड रुपए का था। सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराया गया।
मानिकपुर के गौशाला में बदइंतजामी, भूख-प्यास से तड़प रहे गोवंश
मानिकपुर, प्रतापगढ़ में स्थित गौशाला से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जहां 137 गोवंश भूख और प्यास से तड़प रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा गौ संरक्षण के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद स्थानीय प्रशासन की बदइंतजामी से हालात खराब हैं। गौशाला में पानी के लिए समरसेबल तो लगा है लेकिन टैंकों में पानी नहीं भरा जाता। नतीजतन, गोवंश को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। गौशाला में खाने-पीने और अन्य व्यवस्थाओं की कमी प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।