
बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में दुकानों पर पड़ा सन्नाटा, दुकानदारों का आरोप - अवैध वसूली का दबाव
बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में इस बार सन्नाटा छाया हुआ है। जबकि जिला प्रशासन का दावा है कि मेले में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराकर आगंतुकों को आकर्षित किया जा रहा है और दुकानदारों को फायदा दिलवाया जा रहा है, वहीं मेले की अधिकांश दुकानों पर ताला लटका हुआ है। दुकानदारों का आरोप है कि जिला प्रशासन उनसे अवैध वसूली के लिए दबाव बना रहा है जिसके कारण वे अपनी दुकानों को बंद करने पर मजबूर हैं और नुकसान उठा रहे हैं।
बलियाः मां और पड़ोसी की फावड़े की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शनिवार दोपहर प्रतीक पांडे अपनी सगी बहन का हाथ चबा रहा था। जहां चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव करने पहुंची उसकी मां माला पांडे (55) की प्रतीक पांडे ने फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। मामले की जानकारी पाकर पड़ोस की महिला छाया देवी (55) पत्नी वीरेंद्र पांडे माला के घर में उसे देखने गई तो आरोपी प्रतीक ने उसको भी मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजते हुए आरोपी पुत्र प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया है।