Back
Abhishek Jain
Mainpuri205001blurImage

मैनपुरीः निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 3 मजदूर घायल, बेसमेंट में चल रहा था निर्माण कार्य

Abhishek JainAbhishek JainDec 21, 2024 12:29:58
Mainpuri, Uttar Pradesh:

मैनपुरी शहर के राधा रमन रोड पर दयाल ट्रेडर्स के पास निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर पड़ी। दीवार के मलबे में तीन लोग दब गए। आनन-फानन में तीनों लोगों को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि मकान मालिक दबंगई से मकान का निर्माण करवा रहा था जिसके पास प्रशासन से कोई परमिशन नहीं था। निर्माण कार्य बेसमेंट में चल रहा था। 

0
Report
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - PINEWS की खबर का असर, वायरल वीडियो पर जांच के आदेश

Abhishek JainAbhishek JainDec 07, 2024 11:57:15
Mainpuri, Uttar Pradesh:
PINEWS ऐप की खबर का असर देखने को मिला है। जहां कुरावली के ग्राम पहाड़पुर की गौशाला का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें स्वान गोवंश को नोंच नोंच कर खा रहे थे। वायरल वीडियो को PINEWS ऐप पर दिखाया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए मैनपुरी पहुंचे उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रमाकांत उपाध्याय ने जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
1
Report
Mainpuri205001blurImage

मैनपुरीः नशा मुक्ति और यातायात के नियमों के बारे में किया गया जागरूक

Abhishek JainAbhishek JainDec 07, 2024 11:19:52
Mainpuri, Uttar Pradesh:

मैनपुरी जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर नशा मुक्ति और यातायात के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसी को लेकर आज कुरावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान द्वारा ग्राम अकबरपुर झाला में अभियान चलाया गया जिसमें ग्रामीणों को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही यातायात के बारे में भी जागरूक किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

1
Report
Mainpuri205265blurImage

Kurawali - गौवंश को निवाला बना रहे स्वान,वायरल हुआ वीडियो

Abhishek JainAbhishek JainDec 07, 2024 05:35:17
Kurawali, Uttar Pradesh:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहासोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्वान गोवंश को नोच-नोच कर खा रहे है। यह वायरल वीडियो कुरावली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर की गौशाला का बताया जा रहा है। गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इससे पहले भी ग्राम पहाड़पुर की गौशाला से इस तरह की वीडियो वायरल हुई थी ,लेकिन कोई भी कार्रवाई न होने से वहां के हालात बद से बत्तर होते जा रहे है। 

1
Report
Mainpuri205265blurImage

कुरावली में आज शाम होगा कौमी एकता मुशायरा

Abhishek JainAbhishek JainDec 05, 2024 05:14:36
Kurawali, Uttar Pradesh:

कुरावली के मोहल्ला पठानान में आज शाम 7 बजे "एक शाम कौमी एकता के नाम" मुशायरा और कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें स्थानीय और प्रदेश स्तर के शायर हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के संयोजक फरमान अंसारी ने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। फरमान अंसारी कम उम्र में ही अपनी शायरियों से देशभर में पहचान बना चुके हैं। उनकी शायरियां युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हैं।

1
Report