अजमेर के SC/ST कोर्ट ने सुनाया अनवर खान को उम्र कैद का फैसला
अजमेर के SC/ST कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए 6 साल पुराने मामले में आरोपी कैदी अनवर खान को उम्र कैद की सजा सुनाई। इस मामले में अनवर खान ने जेल में सजा काटते हुए साथी कैदी पन्नालाल मीणा की जान ले ली थी। अभियोजन पक्ष ने 20 से अधिक गवाह और 40 से ज्यादा दस्तावेज कोर्ट में पेश किए, जिसके आधार पर अदालत ने अनवर खान को उम्र कैद की सजा दी। सजा सुनाए जाने के दौरान अनवर खान ने अपना आपा खो दिया और रीडर के साथ बदसलूकी और मारपीट का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत काबू में कर लिया।
अजमेर दरगाह में वक्फ संशोधन बिल 2024 का विरोध, केंद्र सरकार पर आरोप
अजमेर दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी ने केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में प्रेस वार्ता की। अंजुमन सचिव सैय्यद सरवर चिश्ती ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और आरएसएस मुसलमानों के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों को लेकर गैर-मुसलमानों को शामिल करना और कलक्टर को शामिल करने का विरोध किया है। चिश्ती ने यह भी कहा कि पहले एनआरसी के माध्यम से नागरिकता छीनने की कोशिश की गई और अब वक्फ बिल के जरिए संपत्ति छीनी जा रही है।
अजमेर में पाक से आए 3 शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता
अजमेर में तीन पाकिस्तानी शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिली। सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह राठौड़ ने दिनेश, नीलकमल और महेश को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा। सिंधी समाज से संबंधित ये तीनों 15 साल से अधिक समय से अजमेर में रह रहे थे। इनकी मां मूल भारतीय थीं, लेकिन पाकिस्तानी नागरिक से विवाह के कारण परिवार को नागरिकता पाने में कठिनाई हो रही थी। नागरिकता मिलने पर तीनों ने भारत सरकार का आभार जताया।
अजमेर में मेडिकल छात्र से रेगिंग, मारपीट और जान से मारने की धमकी
अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक पैरामेडिकल छात्र के साथ रेगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित अंकित सामोता ने आरोप लगाया कि 22 जुलाई को कुछ एमबीबीएस छात्रों ने उसे और उसके साथी को अस्पताल पार्किंग से जबरन हॉस्टल ले जाकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अजमेर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के कारण लोगों में फैली सनसनी
टेलीग्राम पर अजमेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है और स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के जवान सभी ट्रेनों की जांच कर रहे हैं और संदिग्धों की पड़ताल कर रहे हैं। जीआरपी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि टेलीग्राम ग्रुप के एडमिन और पोस्ट करने वाले यूजर की जानकारी जुटाई जा रही है। यात्रियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने का आग्रह किया गया है।
अजमेर में भूमाफिया के आतंक से परेशान ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर-SP के पास
अजमेर जिले के किशनगढ़ के खंडाच गांव के ग्रामीण भूमाफिया के आतंक से परेशान होकर कलेक्टर और एसपी से मिलने पहुंचे। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि भूमाफिया ने गांव की जमीन पर अवैध कब्जा किया और हाल ही में फायरिंग में एक दर्जन लोग घायल हुए। ग्रामीणों ने भूमाफिया को आवंटित जमीन रद्द करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि भूमाफिया अपनी दबंगई से ग्रामीणों में दहशत फैलाता है और उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा करता है। अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की अपील की गई।
राजस्थान की हाई सिक्योरिटी जेल से चार कुख्यात कैदी अस्पताल पहुंचे
अजमेर स्थित राजस्थान की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल से 4 हार्डकोर कैदियों को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण JLN अस्पताल लाया गया। जहां रघुवीर सिंह, अश्वनी, विक्रम गुर्जर व मुकेश नाम के कैदियों को कान, नाक, गला, आंख तथा दांतों का इलाज दिया गया। थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह अपने दल के साथ मौके पर मौजूद रहे। कैदियों को हथियारबंद जवानों की कड़ी सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया तथा इलाज के बाद वापस जेल भेज दिया। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, जिससे किसी अप्रिय घटना की कोई आशंका नहीं रही।