Back
Saten
Agra282001

कोल्ड स्टोरेज में हुआ अमोनिया गैस का रिसाव,कर्मचारियों में हड़कंप,दमकल कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा

SatenSatenJul 18, 2025 14:05:47
Agra, Uttar Pradesh:
अफरा तफरी मच गई जब अचानक से अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। अमोनिया गैस का रिसाव होने से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और स्थित को संभाला। लगभग एक घंटे से अधिक समय की कड़ी मशक्कत के बाद अमोनिया गैस रिसाव पर काबू पाया।
1
Report
Agra282001

माननीय के रिश्तेदार से मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, पीड़ित ने कहा किसी कीमत पर समझौता नहीं...

SatenSatenJul 18, 2025 09:23:30
Agra, Uttar Pradesh:
Agra. नगर निगम द्वारा माननीय के रिश्तेदार के साथ मारपीट किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज अजीत नगर बाजार कमेटी और समाज के प्रबुद्ध जनों ने पीड़ित जगदीश कुशवाह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पीड़ित ने पूरी घटना को बयां किया। उसने बताया कि चालन को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी। बात यह थी कि वह ₹3000 का चालान काट रहे थे लेकिन रसीद एक हजार रुपए की दे रहे थे। इस पर माननीय के भाई को भी बुलाया गया। उन्होंने भी निगम अधिकारी और कर्मचारियों को समझाया लेकिन वह नहीं माने बल्कि उल्टा उन्हीं से कहने लगे कि यह विधायक के भाई तो सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं इनके खिलाफ भी करवाई कीजिए।
5
Report
Agra282001

Yogi सरकार का फैसला, छात्रों की कम संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय होंगे बंद,आप का जोरदार प्रदर्शन

PPINEWZJul 15, 2025 12:41:53
Agra, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के फैसले से विपक्षी पार्टियों में रोष व्याप्त है यह आदेश प्राथमिक विद्यालय को बंद के जाने के संबंध में है प्रदेश के जिन प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम है उन विद्यालयों को बंद किया जा रहा है उन्हें दूसरे स्कूल से मर्ज किया जा रहा है। योगी सरकार के इस फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी लगातार सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है। योगी सरकार के इस फैसले की जद में आगरा का भी एक प्राथमिक विद्यालय आ गया है जो बरौली अहीर ब्लॉक में स्थित है यह प्राथमिक विद्यालय मढैया खटीक में है।आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आगरा पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के और उनके अभिभावकों के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
14
Report
Agra282001

आजाद समाज पार्टी का योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,प्रदेश में बढ़ते अपराध और प्राथमिक विद्यालय को बंद किए जाने पर जताई नाराजगी

PPINEWZJul 03, 2025 14:14:45
Agra, Uttar Pradesh:
आजाद समाज पार्टी की ओर से आज जिला मुख्यालय आगरा पर योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध और प्राथमिक विद्यालय को बंद किए जाने के विरोध में था। भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय के अंदर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए और अपना आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना था कि प्राथमिक स्कूल में गरीब व दलितों के बच्चे पढ़ते हैं इन विद्यालयों को बंद करके वो हम लोगों और हमारे बच्चों से शिक्षित होने का अधिकार छीनकर हमे कमजोर करना चाहते हैं। क्योंकि हमारे पास बस यही अधिकार है जिससे हम हर तरह की लड़ाई लड़ सकते हैं।
0
Report
Advertisement
Agra282001

पार्किंग ठेकेदार की दबंगई, सीए को जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

PPINEWZJul 03, 2025 13:56:35
Agra, Uttar Pradesh:
थाना हरी पर्वत में आज जमकर हंगामा देखने को मिला। एक तरफ व्यापारी अधिवक्ता और संजय पैलेस व्यापार एसोसिएशन के सदस्य थे तो दूसरी ओर आगरा पुलिस। मामला संजय पैलेस पार्किंग में पार्किंग ठेकेदार द्वारा सीए के साथ मारपीट से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने उस दबंग पार्किंग ठेकेदार के साथ पीड़ित सीए को भी हवालात में बंद कर दिया था। घटना की सूचना पर अधिवक्ता के साथ व्यापारी और जनप्रतिनिधि थाने पहुंच गए। पीड़ित सीए को छोड़ने की मांग पर पुलिस से टकराव हो गया तो पुलिस ने अधिवक्ता और व्यापारियों को खदेड़ दिया। सूचना पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल मौके पर पहुंच गए पुलिस पर दबाव बढ़ने लगा तो उन्होंने पीड़ित सीए शशांक को छोड़ दिया।
0
Report
Agra282001

धार्मिक और जातिवाद उन्माद फैला रहे अखिलेश यादव:- नीरज दौनेरिया

PPINEWZJul 03, 2025 04:23:37
Agra, Uttar Pradesh:
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने जमकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कि इस समय धार्मिक व जातिवाद उन्माद फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कथा वाचकों के साथ हुई मारपीट को जाति वाद का रंग दिया जा रहा है और आपसी भाईचारे को खत्म किया जा रहा है। बजरंग दल के संयोजक ने कहा कि इस समय हिंदुओं को बांटने की कवायद की जा रही है जो ठीक नहीं है इससे एक विशेष वर्ग हावी हो जाएगा। इटावा कथा वाचकों की पिटाई को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी हिन्दू कथा का वाचन कर सकता है लेकिन कुछ लोग इस घटना को जातिवाद का रंग देकर राजनीति की रोटियां सेकना चाहते हैं ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।
0
Report
Agra282001

UP सरकार के इस फैसले के खिलाफ AAP पार्टी का प्रदर्शन, 27000 प्राथमिक विद्यालय पर लटकी है तलवार

PPINEWZJul 02, 2025 12:17:01
Agra, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूलों को मर्ज करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगरा में जोरदार प्रदर्शन किया। आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर एक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सरकार का यह फैसला गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का एक षड्यंत्र है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत 30 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। आम आदमी पार्टी का दावा है कि सरकार के इस फैसले से राज्य के 27 हजार से अधिक स्कूलों पर बंदी का खतरा मंडरा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह कदम शिक्षा के अधिकार का हनन है
0
Report
Agra282001

स्कूली बच्चों से भरी वैन नाले में गिरी,रेस्क्यू कर बच्चों को निकाला बाहर,बच्चे घायल

PPINEWZJul 02, 2025 12:14:27
Agra, Uttar Pradesh:
Agra. हरी पर्वत थाना क्षेत्र के सेंट जोर्जेस कॉलेज के पास बड़ा हादसा हो गया. दोपहर के समय स्कूली बच्चों से भरी हुई वैन अचानक से नाली में जागिरी, इस घटना से बच्चों मे चीख पुकार मचने लगी.जानकारी होते ही अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन और क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर बच्चों को सकुशल वैन बाहर निकाला.
0
Report
Agra282001

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फ्लाईओवर से कूदने का किया प्रयास, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचाया

PPINEWZJul 01, 2025 14:10:24
Agra, Uttar Pradesh:
ताजगंज थाना क्षेत्र के इनर रिंग रोड पर बने फ्लाईओवर पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक फ्लाईओवर की बाउंड्री पर बैठ गया और कूदने का प्रयास करने लगा। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीछे से युवक को दबोचा लिया और उसकी जान बचा ली। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। युवक ने बताया कि वो फर्रुखाबाद का रहने वाला है वो अपनी पत्नी को ले जाने के लिए रामनगर ताजगंज आया था लेकिन पत्नी ने जाने से इंकार कर दिया जिसपर उसका पत्नी से विवाद हो गया। वो गुस्से में चला आया और इनर रिंग रोड पर बने फ्लाईओवर पहुंच गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में युवक से पूछताछ कर रही है।
0
Report
Agra282001

रेलवे यात्रियों को झटका,यात्री रेल सेवा किरायों में आज से बढ़ोतरी

PPINEWZJul 01, 2025 13:17:59
Agra, Uttar Pradesh:
रेलवे विभाग ने रेल यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। रेल मंत्रालय की ओर से यात्री सेवा गाडि़यों की किराय में वृद्धि का दी गई है। यह बदलाव 1 जुलाई 2025 से लागू हो गया. रेलवे की जानकारी के मुताबिक, गैर-एसी मेल, एक्सप्रेस पर ट्रेन किराए में एक पैसा और एसी और ईसी और ईए श्रेणियों में दो पैसे प्रति किलोमीटर की मामूली वृद्धि की जाएगी, जबकि उपनगरीय (एकल यात्रा किराया) और मासिक सीजन टिकट (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय) में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी. आगरा रेल मंडल की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया की सेकंड क्लास ऑर्डिनरी (साधारण द्वितीय श्रेणी ) में 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. लेकिन, 501 से 1500 किलोमीटर के लिए 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
0
Report
Agra282001

बिना ताले तोड़े ही अज्ञात चोरों ने कर दिया घर साफ, आभूषण और नगदी ले उड़े

PPINEWZJul 01, 2025 13:16:00
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा के थाना सदर क्षेत्र में पड़ने वाले मुस्तफा क्वार्टर में चोरी की एक ऐसी वारदात हुई जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है घर के ताले लगे रहे और लाखों रुपए की चोरी हो गई चोरी की वारदात मनोज यादव के घर में हुई मुस्तफा क्वार्टर जी ब्लॉक में मनोज यादव परिवार सहित रहते है चोरों ने एक-एक समान तीतर बितर कर दिया ,, मनोज यादव परिवार के साथ खेती-बाड़ी के 5 जून को चलते शिकोहाबाद गए  थे चाबी पड़ोस में दे गए थे 23 दिन बाद वापस
0
Report
Agra282001

Nagar Nigam के नाला सफाई अभियान की बारिश ने खोल दी पोल, ताजमहल की पश्चिम पार्किंग Road बन गई तलैया

PPINEWZJun 29, 2025 15:12:10
Agra, Uttar Pradesh:
Agra. मूसलाधार बारिश ने आगरा नगर निगम के नाला सफाई अभियान की पोल खोल दी है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते ताजमहल की पश्चिमी पार्किंग वाले रोड पर जल भराव हो गया और जल भराव से होकर लोगों को गुजरना पड़ा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने आए पर्यटक को भी यही जल भराव के बीच में से गुजरना पड़ा। लोगों का कहना था कि नगर निगम एक तरफ आगरा शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अब्बल लाने की बात करता हूं लेकिन वह आज तक आगरा शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त नहीं कर पाया जो एक सबसे बड़ी कमी है। लोगों का कहना था कि नगर निगम की यही कार्य गुजारी के चलते ही जल भराव हो रहा है और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगरा की छवि धूमिल हो रही है
0
Report
Agra282001

मिट्टी की ढाय गिरने से चार की माैत, कई घायल,चंबल परियोजना के तहत हो रही थी खुदाई

PPINEWZJun 29, 2025 10:40:34
Agra, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गांव दाउदपुर मैं एक बड़ा हादसा हो गया यहां पर मिट्टी की खुदाई कर रहे लोगों पर मिट्टी की ढाय गिर गई और उस ढाय में लगभग 8 से 10 लोग दब गए. चीख पुकार मची तो लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया. मिट्टी की ढाय मे से लोगों को निकाल कर उन्हें अस्पताल भिजवाया गया लेकिन उनमें से चार लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गांव उत्तू में कोहराम मचा हुआ है. जैसे ही चारों के शव गांव पहुंचे, चीख पुकार मचने लगी. घटना की जानकारी होते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों का पहुंचना भी गांव मे शुरू हो गया जो मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं.
0
Report
Agra282001

गांजा तस्करो पर RPF का शिकंजा,पिछले वर्ष पकड़े 28 तस्कर, 295 किलो गांजा किया बारामद

PPINEWZJun 29, 2025 09:43:54
Agra, Uttar Pradesh:
ट्रेनों के माध्यम से देश भर में गांधी की तस्करी बड़ी पैमाने पर होती है लेकिन आफ ऐसे पेडलर्स और गांजा तस्करों पर नकल कसने में जुटा हुआ है आगरा रेल मंडल में RPF लगातार अन्य राज्यों की RPF से कोऑर्डिनेटर करके ऐसे गांजा तस्करों पर नकेल कस रही है पिछले वर्ष की अगर बात की जाए तो RPF आगरा रीजन ने 28 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनसे लगभग 295 किलो गांजा बरामद किया है जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 42 लाख रुपए है. आगरा रेल मंडल की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि RPF लगातार मादक पदार्थों की ट्रेनों से तस्करी करने वाले तस्करों पर नकेल कसने मे लगी हुई है
0
Report