सीतापुरः रात में ट्रैक्टर के नीचे लेटा था युवक, कुचलकर मौत
तंबौर थानाक्षेत्र के ग्राम माखूबेहड़ निवासी कुलदीप पुत्र हरिश चंद उम्र करीब 18 वर्ष गुरुवार की रात में गांव के ही एक व्यक्ति के साथ ट्राली ट्रैक्टर से गन्ना लेकर बेहटा स्थित हिंदुस्तान मिनी शुगर मिल पर बेचने आया था। गांव के निवासी हरिओम ने बताया कि मेरे भतीजे कुलदीप को गुरुवार को गांव का निवासी शिवमे घर से बुलाकर गन्ना बेचने के लिए लाए थे। रात होने के कारण यह लोग ट्रैक्टर ट्राली के नीचे लेट गए। तभी हादसा हो गया।
अहमद प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में सीतापुर बनी चैम्पियन
तंबौर कस्बे के मोहल्ला में स्व. जमाल अहमद प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ मेराज प्रधान ने फीता काटकर किया। कबड्डी प्रतियोगिता में तंबौर के अलावा ड्योढ़ी डीह, सीतापुर और लखीमपुर की टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में सपा विधायक अनिल वर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा नगर पंचायत अधिकारी प्रदीप गौतम, रालोद प्रदेश महासचिव आर पी सिंह चौहान, सभासद जईम खान और जावेद खान सहित कई लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। फाइनल मुकाबले में सीतापुर की टीम ने 27-7 के लंबे अंतर से तंबौर को हराया।