Back
YAJUGENDRA KUMAR
Gorakhpur273016

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video

Gorakhpur - अवैध गांजा विक्रेताओं ने युवक को जमकर पीटा

YKYAJUGENDRA KUMARFeb 11, 2025 04:00:50
Sathipar, Chhapiya, Uttar Pradesh:

गीडा थाना अंतर्गत पिपरौली पुलिस चौकी क्षेत्र के जीरो प्वाइंट पर अवैध गांजा विक्रेताओं ने दो युवकों को पीटकर अधमरा कर दिया. गीडा थाना क्षेत्र के बसुधा निवासी पिंटू सिंह पुत्र राम सुरेश ने बताया कि सोमवार रात्रि करीब 8 बजे वह अपने साथी नीरज के साथ सहजनवा के तरफ से आ रहे थे। जीरो प्वाइंट कालेसर एक गुमटी पर सिगरेट लेने के लिए रुके, तभी कुछ लोग उसी गुमटी से गांजा ले रहे थे। गुमटी वाले से अवैध गांजे के बारे में पूछेने पर उसने अज्ञात लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडों के साथ बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया, बता दे कि इन दिनों जीरो प्वाइंट पर अवैध गांजे की बिक्री बे रोक टोक के धड़ल्ले से की जा रही हैं।

0
Report
Gorakhpur273016

Gorakhpur - भूमाफियों ने जबरन गिराई दिवार,मजदूरों को दी जान से मारने की धमकी

YKYAJUGENDRA KUMARFeb 07, 2025 12:35:13
Sathipar, Chhapiya, Uttar Pradesh:

गीडा थाना क्षेत्र के नगवा निवासी ध्रुव लाल, ओम प्रकाश, तेज प्रकाश, धर्म प्रकाश, शत्रुघन व रवि प्रकाश ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे रविन्द्र नाथ दूबे निवासी बड़गो, अमन कुमार गुप्ता निवासी भौवापार अपने साथ अज्ञात 20–25 लोगों की संख्या में आकर जबरन उनके खेत में बने 8 फिट के दिवार को गिरा दिया. पीड़ित ने बताया कि अगर मौके पर कोई परिवार का सदस्य मौजूद रहता तो उक्त भूमाफियों द्वारा हत्या कर दी जाती.पीड़ितों ने इस घटना की लिखित शिकायत गीडा थाने पर की है। 

0
Report
Gorakhpur273016

गोरखपुरः दुकान में सोए पिता-पुत्र को जान से मारने की कोशिश, पीड़ित का आरोप पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

YKYAJUGENDRA KUMARFeb 04, 2025 13:33:50
Sathipar, Chhapiya, Uttar Pradesh:

खजनी थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी फूलदेव प्रसाद ने स्थानीय थाना पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत पत्र दिया है। आरोप है कि बीते 28 जनवरी को कुछ लोगों द्वारा सड़क किनारे स्थित उनके दुकान में सोए हुए पुत्र को जान से मारने की कोशिश की गई, लेकिन किसी तरह दुकान का शटर खोलकर उनके लड़के ने अपनी जान बचाई। आरोप है कि खजनी थाने की पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर पीड़ित की तहरीर बदल दी, फिर भी कोई कार्रवाई ना होता देख पीड़ित एसएसपी को शिकायत पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

0
Report