गाजियाबादः नगर निगम के स्वच्छता अभियान की खुली पोल
भारत सरकार और प्रदेश सरकार एक तरफ जहां स्वच्छ भारत मिशन को लेकर अभियान चला रही है। साथ ही गाजियाबाद नगर निगम कई माध्यमों से लोगों को जागरूक करता रहता है, लेकिन यह तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। यह तस्वीर एरिया लाइन पार क्षेत्र के सुदामा पुरी की है जहां सड़कों पर थोड़े से बारिश के बाद कूड़े के ढेर में सड़क बदल गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का पार्थिव शरीर आज उनके निवास स्थान 3, मोतीलाल नेहरू रोड, नई दिल्ली में जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। कल 28 दिसंबर को सुबह 8 बजे उनका पार्थिव शरीर AICC मुख्यालय ले जाया जाएगा और जनता तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कल सुबह 8.30 से 9.30 बजे के बीच श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिलेगा। डॉ. सिंह की अंतिम यात्रा कल सुबह 9.30 बजे AICC मुख्यालय से श्मशान घाट तक जाएगा ।
गाजियाबाद में नए साल पर सुरक्षा के लिए पुलिस चेकिंग अभियान
मॉडल टाउन चौकी के पास अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है और गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह कदम नए साल पर गाजियाबाद शहर में किसी भी प्रकार की परेशानी को रोकने के लिए उठाया गया है। इस चेकिंग अभियान का नेतृत्व यशपाल सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन, कर रहे हैं। पूरे अभियान का श्रेय अनुराग शर्मा, जो कोतवाली के SHO हैं, को जाता है जिन्होंने इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।