पंचवटी कॉलोनी में आज सुबह करीब १२ बजे किसी वाहन ने एक बिजली के खंभे को तोड़ दिया, इस खंभे पर 2 ट्रांसफर लगे हुए थे, जिससे पूरा पंचवटी कॉलोनी में बिजली चली गई। मौके पर उपास्थित लोगो ने एसडीओ को इसकी सूचना दी , एसडीओ ने तुरंत जेसीबी एवं अपने कर्मचारियों को भेज कर मरम्मत कार्य चालू करवाया। अज्ञात वाहन का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।