Unnao - सरसों की फसल में कीट से किसानों को बचाव के उपाय बताते कृषि विज्ञान अधिकारी
Unnao: दिपवल में दौड़ प्रतियोगिता, विजेताओं को दिए इनाम
दिपवल गांव के समाजसेवी दिलीप सिंह चौहान ने दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह दौड़ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लाइन के दिपवल अंडरपास से पंचमखेड़ा अंडरपास तक लगभग 2 किलोमीटर की थी। प्रतियोगिता में दिपवल, रतनखेड़ा, नीभाखेड़ा और पंचमखेड़ा गांव के 25 बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें दिपवल के तरुण ने पहला स्थान हासिल किया और उन्हें साइकिल देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर रतनखेड़ा के मोहित रहे जिन्हें सिलाई मशीन दी गई। तीसरे स्थान पर पंचमखेड़ा के जुबेर रहे जिन्हें मिक्सी मशीन प्रदान की गई। अन्य बच्चों को समाजसेवी ने दीवार घड़ी देकर प्रोत्साहित किया।
उन्नाव- औरास के बिसवल गांव में 21 कुंडी शत् चंडी महायज्ञ का आयोजन
बिसवल गांव में जंगलेश्वर महादेव मंदिर में 21 कुंडी शत् चंडी महायज्ञ व भगवात कथा रासलीला का आयोजन 5 जनवरी के 11 जनवरी तक किया जा रहा है गांव के सैकड़ों भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हवन कुंड मे आहुति डाली ,इसके साथ ही भागवत कथा का रसपान भक्तों ने की । भागवत कथा व्यास पंडित नंदकिशोर तिवारी ने भक्तों को सुनाई । शाम को रासलीला लीला का आयोजन किया जाएगा।