Back

कासिमाबाद में समाजसेवी विंध्याचल सिंह का मैराथन जनसंपर्क, दी दीपावली की शुभकामनाएं
Sonbarsa Urf Kasimabad, Uttar Pradesh:
जनपद गाजीपुर के प्रमुख समाजसेवी विंध्याचल सिंह ने कासिमाबाद ब्लाक में मैराथन जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने सिउरा, बंका खास, सलामतपुर, देवली, सिधउत, कासिमाबाद, गंगौली, बेद बिहारी पोखरा से लेकर कादीपुर तक के ग्रामीणों से भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने जगह-जगह उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया।कहा कि दीपावली का पर्व आपसी प्रेमसौहार्द और एकता का प्रतीक है तथा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर ही विकास संभव है
0
Report