जम्मू कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर के सांगुर क्षेत्र के लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के खिलाफ सर्विस रोड को लेकर प्रदर्शन किया। सांगुर चौक में नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा अंडर पाथ बनाया जा रहा है जिससे आसपास के लोगों के घरों तक जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पहले उन्हें सर्विस रोड उपलब्ध कराई जाए उसके बाद अंडर पाथ का निर्माण हो। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सर्विस रोड मुहैया कराने की मांग की है।