बस्ती,परशुरामपुर थाना क्षेत्र के ख़दरा में 17 वर्षीय किशोरी का शव पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटकता मिला है, मृतक की मां का निधन कई वर्षों पूर्व होने के बाद पिता हरिश्चन्द्र ने दूसरी शादी कर ली थी. तब से किशोरी अपनी सौतेली मां और पिता के साथ ही रहती थी, सूचना पर पहुंचे मृतक के मामा ने आरोप लगाया कि नेहा ने आत्महत्या नहीं कि बल्कि उसकी हत्या की गई है, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।