सुभासपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एकडेगवा जनपद बस्ती में अखिल भारतीय समूह सहायता ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत निःशुल्क जूता, मोजा, बैग का वितरण किया गया. विद्यालय के चेयरमैन गंगा राम वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की इस प्रकार का कार्यक्रम बच्चों का उत्साहवर्धन करते है. इसके साथ ही उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है. इस अवसर पर उन्होंने संस्था की ओर से किये जा रहे प्रयासों को विस्तार से साझा किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शोभा प्रसाद चौहान ने कहा नौनिहालों का मनोबल जितना ऊंचा होगा परिणाम उतने ही सुखद होंगे।