जबलपुर में आम लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से जबलपुर पुलिस ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में पुलिस के आला अधिकारियों ने बाइक चलाते हुए तिरंगे की आन, बान और शान को बनाए रखने का संदेश दिया। जबलपुर के आईजी, एसपी और पुलिस के जवानों ने बाइक चलाकर इस यात्रा में हिस्सा लिया। आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस यात्रा के माध्यम से आम लोगों से आजादी से जुड़े आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई।