जबलपुर में बदमाशों का तांडव, कई गाड़ियों और घरों में तोड़फोड़
जबलपुर के हनुमानताल इलाके में बदमाशों ने कानून और पुलिस को चुनौती देते हुए हिंसात्मक वारदात की। चार बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते पत्थरबाजी की, जिसमें कई गाड़ियां चकनाचूर हो गईं और कई मकानों के कांच फूट गए। हनुमानताल पुलिस ने शेखू नाम के आरोपी और उसके तीन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
गोंडवाना एक्सप्रेस में झरने जैसा पानी बहा, मुसाफिरों की परेशानियां बढ़ीं
जबलपुर से दिल्ली की ओर जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन के M-3 एसी कोच की छत से लगातार पानी बहने से मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ गईं। पानी की धार झरने जैसी थी और रुकने का नाम नहीं ले रही थी। इस नजारे को देखकर मुसाफिरों ने रेलवे अधिकारियों से शिकायत की। पानी से बचने के लिए यात्री विभिन्न उपाय अपनाते रहे जैसे चादरों का इस्तेमाल और दूर बैठना। शिकायत के बाद ट्रेन के कर्मचारियों ने पानी रोकने के लिए टेप चिपकाने और बाल्टी रखने का प्रयास किया लेकिन पानी का बहना जारी रहा।
जबलपुर में मंदिर के पुजारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जबलपुर में एक मंदिर के पुजारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। लार्डगंज थाना क्षेत्र की यादव कॉलोनी स्थित मंदिर में पूजा करने आई नाबालिग बच्ची के साथ पुजारी रज्जन पांडे ने छेड़छाड़ की कोशिश की। बच्ची ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर घर पहुंचकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने मंदिर पहुंचकर पुजारी को वहां से खदेड़ दिया और लार्डगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है।
जबलपुर में देशभक्ति जगाने के लिए पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा
जबलपुर में आम लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से जबलपुर पुलिस ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में पुलिस के आला अधिकारियों ने बाइक चलाते हुए तिरंगे की आन, बान और शान को बनाए रखने का संदेश दिया। जबलपुर के आईजी, एसपी और पुलिस के जवानों ने बाइक चलाकर इस यात्रा में हिस्सा लिया। आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस यात्रा के माध्यम से आम लोगों से आजादी से जुड़े आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई।