Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
UMESH YADAV
Mau221603

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन को पूर्व ब्लाक प्रमुख मधुबन चंद्रमणि यादव ने अनोखे अंदाज मे

UMESH YADAVUMESH YADAVJul 02, 2025 07:37:03
Madhuban, Uttar Pradesh:
मऊ। जिले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन एक ऐसे रूप में मनाया गया कि चर्चा का विषय बना हुआ है बात करेंगे मधुबन के पूर्व ब्लाक प्रमुख चन्द्रमणि यादव उर्फ गुड्डू ने मंगलवार के दिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52 वां जन्मदिन को खास बनाने के लिए व उनके निर्देश पर मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना के एक वृद्ध आश्रम में पहुंचे जहां पर लगभग सौ से ऊपर गरीब असहाय बुजुर्गों को भोजन कराया व उनके साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया व आने वाले दिनों में विकलांगता से संबंधित समस्याओं को भी दूर करने के
0
Report
Mau276306

मधुबन तहसील क्षेत्र के मीरपुर टंडवा गांव पहुंचे मधुबन के पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रमणि यादव ने क्या कह

UMESH YADAVUMESH YADAVJun 22, 2025 05:37:17
Sipah Ibrahimabad, Uttar Pradesh:
सिपाह इब्राहिमाबाद क्षेत्र के लिए मीरपुर टंडवा गांव में मंगलवार के दिन काशी दास बाबा पूजा में पहुंचे हुए थे उनसे स्थानीय पत्रकार ने पूछा कि आप लगातार मधुबन विधानसभा में सक्रिय हैं ो चाहे वह ठंड के समय म बुजुर्गों विधवाओं व विकलांगोंें में कंबल वितरण का कार्य हो या देवरांचल में आगजनी की घटनाएं ह या बाढ़ के समय देवरांचल क्षेत्र के लोगो की मदद करना व समाज सेवा करते रहतेे हैं और मधुबन क्षेत्र म हमेशा लोगों से ें मिलते हैं तो
1
Report
Mau276306

मधुबन तहसील क्षेत्र के गुलौरी कला गांव में काशी दास बाबा पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

UMESH YADAVUMESH YADAVJun 22, 2025 05:11:05
Bibipur, Uttar Pradesh:
मधुबन। द्वापर युग से चली आ रही काशी दास बाबा की पूजा पूरी विधि विधान से रविवार को तहसील क्षेत्र के गुलौरी कला गांव में संपन्न हुई। अखिलेश यादव (बलाई) पंथी वह कराहा कराने वाले घर मालिक राजेन्द्र यादव व सुदर्शन यादव ने गांव की खुशहाली के लिए पूजा को संपन्न कराया, पंथी ने खौलते खीर से नहाया व गर्म दूध से अपने शरीर पर लगाया। मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण अवतार में गोकुल में देवताओं के राजा इंद्र को प्रसन्न करने के लिए एक विशेष पूजा नगर वासियों द्वारा की जाती थी इसका कृष्ण भगवान ने विरोध किया और बंद
0
Report
Advertisement
Back to top