Back
Umesh Singhकार की टक्कर से रिटायर डिप्टी मैनेजर की मौत
Chhibramau, Uttar Pradesh:
छिबरामऊ। सोमवार की भोर मार्निंग वाक पर निकले एक डिप्टी मैनेजर कोर नेशनल हाइवे पर कार ने टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गये। लोगों की मदद से सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। तालग्राम थाना के गांव किशनपुर के रहने वाले सियाराम पाल ऊसर सुधार निगम में डिप्टी मैनेजर के पद से रिटायर होने के बाद परिवार के साथ नेहरू कालेज के सामने रह रहे थे। सोमवार को सडक हादसे में मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।
112
Report