
Basti - बीजेपी सभासद प्रतिनिधि ने ठेकेदार पर लगाया गुणवत्ताविहीन निर्माण का आरोप
बस्ती , कप्तानगंज के वार्ड नंबर 10 के बीजेपी सभासद प्रतिनिधि विजय सेन त्रिपाठी ने ठेकेदार पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. सभासद प्रतिनिधि विजय सेन त्रिपाठी ने ट्वीट कर कप्तानगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में कप्तानगंज टेनिच मार्ग से आशाराम के घर तक बन रहे आरसीसी सड़क में गुणवत्ताविहीन निर्माण का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की है।
Basti - स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा हड़कंप
बस्ती, कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर चल रहे कई मेडिकल स्टोरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा, जिससे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया, वही स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल स्टोरों की गहनता से जांच की और कुछ मेडिकल स्टोरों पर कमियां भी पाई गई. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं है, सूत्रों की माने तो ये कार्यवाही शिकायत पर की गई है।
Basti: युवक की आपत्तिजनक टिप्पणी पर हुई कार्रवाई
नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेले में हुई दुर्घटना के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर कई लोगों ने विरोध जताया। नगर थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Basti- बहुचर्चित अधिवक्ता हत्याकांड में हरैया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
बीते 25 जनवरी को बस्ती के अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव को फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी जिसमें तत्काल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आज 28 जनवरी को हरैया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4.05 बजे हसीनाबाद से अमारी बाजार मार्ग पर ग्राम पूरे बेचू से अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव के हत्या में शामिल एक ओर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,वही गिरफ़्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को भी बरामद किया हैं।
BASTI-दबंगों को नहीं रहा पुलिस का डर, अधिकारियों व पुलिस के सामने फाड़ा रजिस्टर
Basti-रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, धू धू कर जली झोपड़ी
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चकचई गांव में लगी भीषण आग से रिहायशी झोपड़ी जलकर हुई खाक , जलती झोपड़ी का वीडियो कैमरे में हुआ कैद ,घर में रखा समान भी जलकर हुआ खाक । पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी ने ही झोपड़ी में आग लगाई पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने लगाई आग ,गाली गलौज व जान से मारने का भी पीड़ित ने लगाया आरोप, पीड़ित ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर की कार्यवाही की मांग