Back
Umang Pandey
Basti272131blurImage

Basti - बीजेपी सभासद प्रतिनिधि ने ठेकेदार पर लगाया गुणवत्ताविहीन निर्माण का आरोप

Umang PandeyUmang PandeyFeb 25, 2025 09:57:56
Uttar Pradesh:

बस्ती , कप्तानगंज के वार्ड नंबर 10 के बीजेपी सभासद प्रतिनिधि विजय सेन त्रिपाठी ने ठेकेदार पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. सभासद प्रतिनिधि विजय सेन त्रिपाठी ने ट्वीट कर कप्तानगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में कप्तानगंज टेनिच मार्ग से आशाराम के घर तक बन रहे आरसीसी सड़क में गुणवत्ताविहीन निर्माण का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की है।

0
Report
Basti272194blurImage

Basti - स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा हड़कंप

Umang PandeyUmang PandeyFeb 20, 2025 12:53:09
Hathiyawan, Uttar Pradesh:

बस्ती, कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर चल रहे कई मेडिकल स्टोरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा, जिससे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया, वही स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल स्टोरों की गहनता से जांच की और कुछ मेडिकल स्टोरों पर कमियां भी पाई गई. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं है, सूत्रों की माने तो ये कार्यवाही शिकायत पर की गई है।

1
Report
Basti272155blurImage

Basti: युवक की आपत्तिजनक टिप्पणी पर हुई कार्रवाई

Umang PandeyUmang PandeyJan 30, 2025 11:50:23
Uttar Pradesh:

नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेले में हुई दुर्घटना के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर कई लोगों ने विरोध जताया। नगर थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

0
Report
Basti272131blurImage

Basti- बहुचर्चित अधिवक्ता हत्याकांड में हरैया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Umang PandeyUmang PandeyJan 28, 2025 09:52:18
Uttar Pradesh:

बीते 25 जनवरी को बस्ती के अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव को फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी जिसमें तत्काल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आज 28 जनवरी को हरैया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4.05 बजे हसीनाबाद से अमारी बाजार मार्ग पर ग्राम पूरे बेचू से अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव के हत्या में शामिल एक ओर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,वही गिरफ़्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को भी बरामद किया हैं।

0
Report
Basti272190blurImage

BASTI-दबंगों को नहीं रहा पुलिस का डर, अधिकारियों व पुलिस के सामने फाड़ा रजिस्टर

Umang PandeyUmang PandeyJan 23, 2025 13:58:31
Lapsi, Uttar Pradesh:
जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा गांव में कोटे के चयन की प्रक्रिया में हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस के सामने फाड़ा रजिस्टर, आपको को बता दे कि कोटे के चयन की प्रक्रिया के दौरान हारे प्रत्याशी ने पुलिस के सामने ही सचिव द्वारा बनाए गए रजिस्टर को फाड़ दिया जिससे माहौल गरम हो गया मौके पर मौजूद पुलिस बल व अधिकारियों ने मामले को शांत कराया!
0
Report
Basti272177blurImage

Basti-रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, धू धू कर जली झोपड़ी

Umang PandeyUmang PandeyJan 22, 2025 09:16:02
Sisai Babu, Uttar Pradesh:

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चकचई गांव में लगी भीषण आग से रिहायशी झोपड़ी जलकर हुई खाक , जलती झोपड़ी का वीडियो कैमरे में हुआ कैद ,घर में रखा समान भी जलकर हुआ खाक । पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी ने ही झोपड़ी में आग लगाई पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने लगाई आग ,गाली गलौज व जान से मारने का भी पीड़ित ने लगाया आरोप, पीड़ित ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर की कार्यवाही की मांग

0
Report
Basti272128blurImage

BASTI-सेवा समर्पण भाव परिवार ट्रस्ट की सराहनीय पहल

Umang PandeyUmang PandeyJan 21, 2025 15:27:39
Gajpur, Uttar Pradesh:
मंगलवार को स्थानीय थाना के अंर्तगत हरैया बाजार में 100 शैय्या महिला अस्पताल के बगल जरूरतमंद के लिए संस्थान के द्वारा वस्त्र उपलब्ध हो सके उसके लिए स्थाई शिविर का उद्घाटन किया गया। संस्था के मुखिया दिलीप पांडेय ने बताया कि सेवा समर्पण भाव परिवार के द्वारा पिछले 10 वर्षों से लगातार जरूरतमंद की सेवा की जा रही है। जिसके अंर्तगत अर्धविक्षिप्त, असहाय, पागल, भूखे, एवं जानवरों को भी परिवार के द्वारा मदद की जाती रही है। इसी क्रम में आज संस्था के द्वारा हरैया बाजार में जरूरतमंद के लिए वस्त्र उपलब्ध हो सके एक स्थाई शिविर का उदघाटन वन क्षेत्र अधिकारी शारदा नंद तिवारी एवं थाना प्रभारी हरैया तहसीलदार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।
0
Report