Back
Sunil Nagpalफाजिल्का में नहरी पानी चोरी के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन
Fazilka, Punjab:
फाजिल्का में किसानों का धरना। नहरी पानी न मिलने से नाराज किसानों ने गांव खियोवाली ढाब में नहर पर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि मोघे को तोड़कर पानी चोरी हो रहा है, जिससे आगे के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा। शिकायतों पर कार्रवाई न होने के कारण किसान धरने पर बैठे हैं।
0
Report