Back
Sumit Kumarहाथरस में हुई जमकर हाथापाई, बीच बाजार में बाइक टकराने पर हंगामा
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में बाइक टकराने पर जमकर विवाद हुआ... घटना बेनीगंज की है... जहां बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में विवाद होने लगा.. पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई... और देखते ही देखते माहौल गरमाने लगा... और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई... मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया.. बीच बाजार हुई इस मा
104
Report
2027 के चुनाव की तैयारी, कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का नियुक्ति पत्र, शपथ ग्रहण समारोह
Hathras, Uttar Pradesh:
2027 के चुनावों के लिए कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है... हाथरस जिले में कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी बनायी गयी... जिसमें पूर्व मंत्री सतीश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए... कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने पूर्व मंत्री का स्वागत किया... पूर्व मंत्री ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र सोंपे...
14
Report
शहर के बीचो-बीच चलता सट्टे का अवैध कारोबार, वीडियो हुआ वायरल
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस शहर में लंबे समय से अवैध सट्टे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है... सट्टा किंग कहे जाने वाले चतुर्भुज गुप्ता उर्फ चतुरा के घर में अवैध रूप से काला कारोबार किया जा रहा है... चतुरा पर करीब 3 दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं... बावजूद इसके बेखौफ चतुरा के घर के अंदर खुलेआम सट्टे का धंधा चल रहा है... प्रकाश टेक्सटाइल के पास चतुरा की कोठी है... जहां से सट्टे का पूरा कारोबार चलाया जाता है... करीब 3 दर्जन केस दर्ज होने के बावजूद सट्टा किंग चतुरा बेखौफ, बेधड़क काले कारनामों को अंजाम दे रहा है.....
0
Report