Back

शहर के बीचो-बीच चलता सट्टे का अवैध कारोबार, वीडियो हुआ वायरल
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस शहर में लंबे समय से अवैध सट्टे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है... सट्टा किंग कहे जाने वाले चतुर्भुज गुप्ता उर्फ चतुरा के घर में अवैध रूप से काला कारोबार किया जा रहा है... चतुरा पर करीब 3 दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं... बावजूद इसके बेखौफ चतुरा के घर के अंदर खुलेआम सट्टे का धंधा चल रहा है... प्रकाश टेक्सटाइल के पास चतुरा की कोठी है... जहां से सट्टे का पूरा कारोबार चलाया जाता है... करीब 3 दर्जन केस दर्ज होने के बावजूद सट्टा किंग चतुरा बेखौफ, बेधड़क काले कारनामों को अंजाम दे रहा है.....
0
Report