Back
Sudhir Singh Rajputमिर्जापुरः पराली जलाने पर तहसीलदार ने लगाया 5 हजार का जुर्माना
Mirzapur-cum-Vindhyachal, Uttar Pradesh:
बीते शुक्रवार को फसल अवशेष जलाने की सूचना मिलने पर शनिवार को एडियो एजी नरेंद्र कानापुरिया के साथ लेखपाल नवीन श्रीवास्तव, गौरव सिंह तथा बीटीएम अनिल सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एड़ियो एजी नरेंद्र कानापुरिया ने बताया कि बरडिहा गांव के संगीता, जयशंकर व अन्य खातेदारों की लगभग दो एकड़ से कम जमीन पर पराली जलाया जिसकी रिपोर्ट लेखपाल द्वारा तहसीलदार लालगंज को दी गई। रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार ने 5 हजार रुपए का जुर्माना कर दिया।
32
Report