Back
Shivom Dixit
Lakhimpur Kheri262802blurImage

Lakhimpur kheri -गोला गोकर्णनाथ के एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान हुई बच्चे की मौत

Shivom DixitShivom DixitDec 26, 2024 06:09:33
Gola Gokaran Nath, Grant No 3, Uttar Pradesh:

डिलीवरी के दौरान बच्चों की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया,स्वास्थ्य विभाग को दी गई सूचना। लखीमपुर खीरी जनपद में लगातार प्राइवेट अस्पतालों में प्रसूता व बच्चों की मौत से बेखबर है स्वास्थ्य विभाग। 

0
Report
Lakhimpur Kheri261501blurImage

Rampur -आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,वीडियो हुआ वायरल

Shivom DixitShivom DixitDec 21, 2024 09:56:48
Behajam, Uttar Pradesh:

गोला लखीमपुर खीरी में पड़ोसियों की आपस में जमकर मारपीट हुई है,जमकर चले लात-घुसे और ईंट पत्थर। एक युवक को करीब 5 लोगों ने मिलकर पीटा ,युवक की पिटाई में महिला और लड़की भी शामिल थी,वहीं पीट रहे युवक के हाथ में भी धारदार हथियार देखा गया,पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हुआ है।  मामला मोहल्ला मुन्नूगंज के वार्ड नंबर 23 बरकती मस्जिद स्थित गोला कोतवाली नानक चौकी क्षेत्र का है। 

0
Report
Lakhimpur Kheri262903blurImage

निघासन में पुलिस ने फर्जी सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने वाले 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shivom DixitShivom DixitJun 15, 2024 09:29:31
Nighasan, Uttar Pradesh:

थाना निघासन पुलिस ने फर्जी सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने वाले 3 अभियुक्तों को प्रतिरूपित सोने की ईंट, 8 लाख रुपये और 1 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी और अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना निघासन पुलिस ने अपराध की रोकथाम और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए काम किया। अभियान के अंतर्गत अभियुक्तों को मुख्य जनपद में गिरफ्तार किया गया है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

हैदराबाद पुलिस द्वारा, इंजन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shivom DixitShivom DixitJun 13, 2024 09:46:45
Rampur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर के थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, इंजन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 अभियुक्तों को 1 अदद चोरी का इंजन के साथ पकड़ा गया। SP खीरी गणेश प्रसाद साहा व SSP के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा धारा 216/24, धारा 379/411 में वांछित दो अभियुक्तों पंकज व अशोक निवासी ग्राम घुग्घुलपुर खीरी को चोरी किए इंजन व एक मोटरसाइकिल के साथ सिसावा खुर्द जंगल से गिरफ्तार किया गया।

0
Report
Lakhimpur Kheri262701blurImage

लखीमपुर खीरी के कीरतपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट के करण लगी भीषण आग

Shivom DixitShivom DixitJun 12, 2024 05:54:32
Lakhimpur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी जनपद के विकासखंड नकहा थाना खीरी क्षेत्र के ग्राम कीरतपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए और कई जानवरों की मौके पर जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना खीरी के इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल की गाड़ी को तत्काल बुलाकर आग बुझाने का कार्य शुरू करवाया।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

लखीमपुर खीरी में लाखों की ठगी करने वाले नकली इंस्पेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shivom DixitShivom DixitJun 12, 2024 05:35:15
Sikandrabad Kheri, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो नकली क्राइम इंस्पेक्टर बनकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता था। आपको बता दें कि आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को गुमराह करता और उनसे पैसे ठग लेता था। वहीं कई दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने उसे महेवागंज से गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक यह शातिर अपराधी पहले भी कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है जिसके चलते पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

लाठी डंडों से हुई पिटाई के चलते गई एक व्यक्ति की जान

Shivom DixitShivom DixitJun 08, 2024 18:22:28
Rampur, Uttar Pradesh:

थाना पढुआ क्षेत्रान्तर्गत लाठी डंडों से पीटकर की गई एक व्यक्ति की हत्या की घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी निघासन ने जानकारी दी। आपको बता दें कि उधारी के पैसे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था आज विवाद इतना बड़ा की दोनों में मारपीट हुई। वहीं मारपीट में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

0
Report
Muzaffarnagar251316blurImage

पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण

Shivom DixitShivom DixitJun 07, 2024 09:28:14
Bhokarhedi, Uttar Pradesh:

आज पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई। सलामी ग्रहण करने के उपरांत पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया। परेड में पुलिस लाईन का पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। निरीक्षण के पश्चात परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफई के बारे में धयान देने को कहा गया।

0
Report
Muzaffarnagar251316blurImage

बिजली व्यवस्था चौपट होने से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

Shivom DixitShivom DixitJun 07, 2024 08:17:49
Bhokarhedi, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी के दर्जनों गांवों में लाइट व्यवस्था बिलकुल भी नहीं है। कटिया, झसिया, गोपालापुर,भानपुर, फत्तेपुर, गरकटिया आदि गांवों लाइट आती ही नहीं है, जिस वजह से भीषड गर्मी में परेशान होकर ग्रामीणसड़कों पर उतर गए है। ग्रामीणों ने खीरी-लखीमपुर मार्ग को जाम किया है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

थाना सिंगाही क्षेत्र के फरदाहिया गांव देहात में लगी भीषण आग

Shivom DixitShivom DixitJun 03, 2024 06:48:53
Rampur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी थाना के सिंगाही क्षेत्र के फरदाहिया गांव में भीषण आग लगी जुसमें दो बंगले जलकर राख हो गए। बता दे कि किसी जानमाल को नुकसान नही पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। 

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

लखीमपुर खीरी में बिजली लाइन की चिंगारी से लगी आग

Shivom DixitShivom DixitJun 03, 2024 06:29:38
Rampur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी में बिजली लाइन ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी। आपको बता दें कि शारदा नगर के बड़ागांव बड़ेहर में सुबह 6 बजे बिजली के तार की स्पार्किंग से फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। वहीं कच्ची छप्पर वाली दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पावर हाउस के अधिकारियों को बार-बार तार बदलने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया साथ ही उन्होंने पैसे मांगने का भी आरोप लगाया।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

मैगलगंज बाईपास पर हुई 2 ट्रैकों की भीषण टक्कर

Shivom DixitShivom DixitJun 01, 2024 09:45:35
Rampur, Uttar Pradesh:

मैगलगंज बाईपास पर 2 ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हुई। आपको बता दें कि दुर्घटना में दोनों ट्रकों के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ड्राइविंग सीट पर फंसे चालकों को आसपास के ग्रामीणों और मौजूद वाहन चालकों ने सुरक्षित निकाला। वहीं हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

लखीमपुर खीरी में बिजली विभाग की लापरवाही से लोग हुए परेशान

Shivom DixitShivom DixitJun 01, 2024 06:34:44
Rampur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी के गढ़ी पावर हाउस क्षेत्र में घोसियाना रोड पर पिछले 24 घंटे से गिरा हुआ बिजली का पोल अब तक सही नहीं किया जा सका। जिसके चलते हीरालाल धर्मशाला से महेवागंज तक की सड़क पर आवागमन बाधित रहा। आपको बता दें कि आंधी में गिरे पोल और तारों के कारण लोगों को बिजली, पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है। वहीं जेई ने बताया कि आज नहीं, कल पोल सही किया जाएगा।

0
Report
Lakhimpur Kheri262701blurImage

लखीमपुर खीरी में लाखों की लागत से हो रहे नाला निर्माण में भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल

Shivom DixitShivom DixitMay 30, 2024 07:49:16
Lakhimpur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी के निघासन ब्लॉक के गुलहरिया पत्थर शाह ग्राम पंचायत के डांगा गांव में नाला निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। लाखों की लागत से बन रहे नाले में सीमेंट कम और बालू का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस भ्रष्टाचार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस काम को सत्ता पक्ष के करीबी ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है जिसे अफसरों का पूरा सहयोग मिल रहा है। यह नाला क्षेत्र पंचायत निधि से बनवाया जा रहा है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262701blurImage

लखीमपुर खीरी के नीमगांव में दो पक्षों में विवाद व मारपीट की घटना

Shivom DixitShivom DixitMay 30, 2024 07:24:37
Lakhimpur, Uttar Pradesh:

लखीमपुरखीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट की घटना सामने आई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ और गोली चलने की घटना भी हुई है। पुलिस मौके पर मौजूद है और पूछताछ जारी है। नीमगांव क्षेत्र में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं जिससे इलाके में तनाव का माहौल है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

लखीमपुर खीरी में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट

Shivom DixitShivom DixitMay 28, 2024 06:46:03
Rampur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र के बाछेपारा गांव में पुरानी रंजिश के चलते 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बयान देकर शिकायत की है। जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

लखीमपुर खीरी में रोडवेज बस और मैजिक वैन की हुई भिड़ंत

Shivom DixitShivom DixitMay 26, 2024 13:15:32
Rampur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर-बहराइच रोड पर चहमलपुर के पास एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है। जिसमें रोडवेज बस और मेजिक वैन की आमने-सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य कई लोग घायल हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा वहीं DM और MP ने भी मौके का जायजा लिया। बता दें कि सभी घायलों का इलाज जारी है और हादसे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

शाहजहांपुर के लखीमपुर गोला रोड पर हुआ भीषण हादसा

Shivom DixitShivom DixitMay 26, 2024 13:06:31
Rampur, Uttar Pradesh:

यूपी के शाहजहांपुर थाना खुटार क्षेत्र के लखीमपुर गोला रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 11 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की प्राइवेट बस पर मौरंग-गिट्टी से भरा ट्रक पलट गया था। सूत्रों के मुताबिक बस सीतापुर से उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रही थी। वहीं पुलिस आसपास के लोगों और क्रेनों की मदद से राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है और साथ ही घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

रोडवेज बस में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

Shivom DixitShivom DixitMay 24, 2024 07:17:49
Ahiri, Uttar Pradesh:

सीतापुर-लखनऊ रोड पर हरगांव के मुख्य चौराहे पर चलती रोडवेज बस में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर हरगांव पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बस में सवार लोग सुरक्षित है क्योंकि इंजन से धुआं व आग निकलते देख चालक ने बस तुरंत रोक दी और सभी को बस से नीचे उतार दिया।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

पलिया में भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह की तीन युवकों ने की पिटाई

Shivom DixitShivom DixitMay 21, 2024 05:52:46
Rampur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी के पलिया में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह की तीन युवकों ने पिटाई कर दी। जिससे नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं इस घटना को उजागर करने के बाद एक निजी पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। फिलहाल SP ने घटना को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज किया है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

इंडो नेपाल बॉर्डर पर खाद की तस्करी भारी मात्रा में जारी

Shivom DixitShivom DixitMay 20, 2024 08:18:30
Rampur, Uttar Pradesh:

तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेपाल बॉर्डर पर भारी मात्रा में खाद की तस्करी जारी है, जों पिछले एक महीने से लगातार चल रही है लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। सुबह लगभग 4 बजे से ही तस्करी शुरू हो जाती है। वहीं बार्डर क्षेत्र में बैठी SSB भी इन्हें पकड़ने में नाकाम आ रही है। वहीं कुछ समय पहले यहां पर SSB के तेजतर्रार निरीक्षक गौर मोहन राय हुआ करतें थे। जिनके समय तस्करों में हड़कंप मचा रहता था। वहीं इस समय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

लखीमपुर खीरी के सिसैया गांव निवासी युवक का अवैध तमंचों के साथ वीडियो वायरल

Shivom DixitShivom DixitMay 16, 2024 06:42:12
Rampur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के सिसैया गांव निवासी नाबालिक युवक का अवैध तमंचों के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें की वीडियो में युवक के पास 2 देशी अवैध तमंचे साफ दिख रहे हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी नाबालिक युवक की तलाश में जुटी है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

लखीमपुर खीरी के मुड़िया गांव में लोग कर रहे चुनाव का बहिष्कार

Shivom DixitShivom DixitMay 14, 2024 09:10:13
Sikandarabad, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी में लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे है। जिसकी सूचना मिलने पर जोनल मजिस्ट्रेट जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ईसानगर के मुड़िया गांव पहुंचे। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से वार्ता की। इस दौरान मतदाताओं ने अपनी परेशानियां अधिकारी को बताई और कहा कि उनके गांव में कोई भी प्रत्याशी नहीं आया है। 

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

सम्पूर्णानगर पुलिस ने 3 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shivom DixitShivom DixitMay 10, 2024 14:33:41
Rampur, Uttar Pradesh:

सम्पूर्णानगर पुलिस ने 3 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ बरामद कर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व मादक पदार्थ की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा था इसके अन्तर्गत पुलिस ने 2 अभियुक्त के पास से 1 किलो 800 ग्राम डोडा पाउडर बरामद किया।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

गोला गोकर्णनाथ में नाबालिग की हुई बिजली की तार गिरने से मौत

Shivom DixitShivom DixitMay 06, 2024 14:25:28
Rampur, Uttar Pradesh:

गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र के रायपुर घुंसी गांव में पेड़ के नीचे खड़े 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे पर गिरा 11000 वाट का बिजली का तार जिसके बाद मौके पर ही नाबालिक की मौत हो गई। बता दें की मौके पर पहुंच कर सिकंदराबाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला मुख्यालय भेज दिया है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262805blurImage

थाना भीरा पुलिस ने 650 ग्राम नशीला पदार्थ के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shivom DixitShivom DixitMay 06, 2024 10:29:11
Rampur, Uttar Pradesh:

 खीरी में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा व SSP के निर्देशन में खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नई बस्ती रणा बाजार मोड से एक थैले से करीब 650 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ के साथ एक बदमास को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान कलामुद्दीन के रुप में हुई है।

0
Report