Back
Shashank Rai
Followमहराजगंजः बभनी बुजुर्ग के पंचयात भवन पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन
Laukahi, Uttar Pradesh:
कोल्हुई थाना क्षेत्र ग्राम बभनी बुजुर्ग के पंचयात भवन पर 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैम्पियरगंज के सौजन्य से नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएसबी कमांडेंट श्री जगदीश की उपस्थिति रही और बभनी ग्राम प्रधान संतोष उर्फ़ बबलू यादव जी, श्री दुर्गा शंकर पाण्डेय जी, श्री माधव चौधरी जी, सेठ, इन्साफ अली,दुर्गेश निषाद साथ अन्य सम्मानित लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
1
Report