
Maharajganj - सोनबरसा के सिवान मे लगी भीषण आग, कई एकड़ फसल जलकर राख
काफी देर बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू मौके पर नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड और कोई जिम्मेदार घटना से पूरे क्षेत्र में मची अफरा- तफरी. कुछ जगहों पर भूसा काटने वाली मशीनें बनी आग का मुख्य कारण किसानों द्वारा बताया जा रहा है।
Maharajganj - विधायक वीरेंद्र चौधरी ने ईद- उल-फितर की मुबारक बाद दी
कोल्हुई थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर विधायक वीरेंद्र चौधरी ने पहुंच कर ईद-उल-फितर की दिए मुबारक़ बाद. कोल्हुई,सोनपिपरी खुर्द, खरहरवा,बड़हरा,लबदहा, केशौली,खड़ंखोडी, धरैची ,विश्रामपुर, बहदुरी महुआवाराजा,गोपालपुर अहिरौली बाहेरवा आदि जगहों पर पहुंच सेवईया खाये और गले मिलकर मुबारक बाद दिए. इस अवसर पर विश्रामपुर प्रधान शमी वरिष्ठ कांग्रेस नेता इन्साफ अली, समाज सेवी शाकिर अली उर्फ बहदुरी प्रधान शमसुज्जोहा,इब्राहिम मौलाना, राममूरत, राजेंदर,नाजीर अली,समसुद्दीन,बलदेव, क़्यूम, जुम्मन आदि लोग मौजूद रहे |
Maharajganj: बहदुरी बाजार में सामुदायिक शौचालय बंद, लोग खुले में शौच को मजबूर
महराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लॉक के बहदुरी बाजार में बना सामुदायिक शौचालय इस्तेमाल के लिए नहीं खोला जा रहा है। ग्रामवासियों का कहना है कि केयरटेकर सिर्फ पैसा लेने के समय ध्यान देता है लेकिन शौचालय हमेशा बंद रहता है। इससे लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। गांव वालों ने इसका वीडियो बनाकर प्रशासन को शिकायत दी है।
Maharajganj: कोल्हुई में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, विधायक वीरेंद्र चौधरी ने दिया सहयोग
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार स्थित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विधायक वीरेंद्र चौधरी ने आर्थिक सहयोग दिया। उन्होंने मंदिर के साधु-संतों के लिए धर्मशाला, मंदिर की बाउंड्रीवाल और बाजार में लाइट लगाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान समसुज्जोहा खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंसाफ अली, पूर्व प्रधान सम्सतबरेज उर्फ सज्जू, तौफीक अहमद, युवा समाजसेवी (सेठ), प्रधान मोहम्मद शमी, राजकुमार यादव, सोनू, इरफान, शैलेश यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Maharajganj - भक्तिमय हुआ क्षेत्र बहदुरी बाजार से निकली कलश यात्रा
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार मे सोमवार को 12.30 बजे काली मंदिर पर शिव मंदिर के प्रांगण से शिवलिंग एवं मूर्ति के स्थापना के लिए भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया इसके साथ सात दिवसीय महायज्ञ शुभारंभ होगा इसके आचार्य - श्री शैलेन्द्र मिश्र उर्फ (टुन टुन बाबा जी ) जजमान संत कुमार अग्रहरी सन्चालन कर्ता श्री महन्थ जालेश्वर गिरी उर्फ (नागा बाबा) ने यह जानकारी दी जल निकट लोटन नदी स्थान से भरा जाएगा | सात दिवसीय पूजन के साथ दिनांक 8 मार्च 2025 को क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में मेल मिलाप करते हुए शिव मंदिर में शिवलिंग एवं मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगा और 9 मार्च 2025 को हवन व पूर्णाहुती एवं भण्डारा किया जाएगा।