Back
Shabbir Ahmad
Ballia221715blurImage

बलियाः बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर चलती मालगाड़ी के नीचे आया युवक, हालत गंभीर

Shabbir AhmadShabbir AhmadDec 17, 2024 16:48:32
Belthara Road, Uttar Pradesh:

बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 2 से मालगाड़ी गुजर रही थी। उसी समय एक युवक मालगाड़ी के नीचे आ गया। यह देख युवक की मां तड़प उठी। आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की तत्परता से उसे ट्रेन के नीचे से निकालकर तत्काल सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने युवक का प्राथमिक इलाज किया और नाजुक स्थिति देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

0
Report
Ballia221715blurImage

बलियाः शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चार झोपड़ियों सहित जानवर और घरेलू सामान जलकर राख

Shabbir AhmadShabbir AhmadDec 07, 2024 14:29:49
Belthara Road, Uttar Pradesh:

उभांव थाना क्षेत्र के रामपुर चंदेला गांव में शुक्रवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने से चार झोपड़ी सहित एक सुअर, तीन बकरियां, राशन और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इस आग की घटना से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। शनिवार के सुबह लेखपाल राणा विक्रम ने आग की घटना में हुए नुकसान का जायजा लिया।

1
Report
Ballia221715blurImage

बलियाः तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दोनों बाइक सवार घायल

Shabbir AhmadShabbir AhmadDec 05, 2024 08:29:06
Belthara Road, Uttar Pradesh:

तेज रफ्तार कार से बाइक टकराई जिसमें बाइक सड़क पर पलट गई और कार वहीं पेड़ से जाकर टकरा गई। बाइक पर सवार महिला और पुरुष घायल हो गए। इनको तुरंत सीयर सीयचसी लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। कार में सवार सभी सुरक्षित हैं। डॉक्टर ने दोनों घायलों को खतरे से बाहर बताया है।

 

1
Report
Ballia221715blurImage

बलियाः चौकियां मोड़ पर मछली बेचने वाले युवक से मारपीट

Shabbir AhmadShabbir AhmadDec 04, 2024 14:41:01
Belthara Road, Uttar Pradesh:

उभांव थाना के पास चौकियां मोड़ पर मछली बेचने पहुंचे युवक से मारपीट की गई। युवक उभांव पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मछली पालक ने मछली लूट का भी आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के हिरामन बिंद को पहले मछली बेचने की इजाजत नहीं दी गई। यह पूछे जाने पर कि आखिर क्यों हमें बेचने नहीं दिया जा रहा उन्हें मारा-पीटा गया। युवक मछली पालन और बिक्री करके अपनी आजिविका चलाता है। आज बुधवार को दोपहर में अपने पालन किए हुए दो बोरा मछली लेकर चौकियां मोंड़ मछली बाजार आया था।

3
Report
Ballia221715blurImage

Biltharoad- रेलवे-स्टेशन पर पुरी रात लाइन मे तत्काल टिकट के लिए खड़े लौट रहे बैरंग

Shabbir AhmadShabbir AhmadDec 03, 2024 12:04:52
Belthara Road, Uttar Pradesh:

 रेलवे स्टेशन का तत्काल आरक्षण टिकट काउंटर पूर्ण रूप से रेलवे के स्थानीय कर्मचारियों और रेलवे के सिपाहियों के मिली भगत से दलालों के भेंट चढ़ चुका है,जिसके चलते कई दिन से रात भर लाइन में खड़े होकर तत्काल टिकट के इंतजार करने वाले लोगो को वापस लौटना पड़ रहा है। 

1
Report
Ballia221715blurImage

बलियाः स्कूल से घर लौट रही छात्रा का अपहरण, खोजबीन में जुटी पुलिस

Shabbir AhmadShabbir AhmadNov 30, 2024 15:22:48
Belthara Road, Uttar Pradesh:

शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी के बाद वापस आ रही छात्रा का अपहरण हो गया. अपहरण की खबर से जनपद में सनसनी फ़ैल गई. परिवार वालों के साथ पुलिस सक्रिय हो गई. सिकंदरपुर थाना प्रभारी विकास चन्द्र पाण्डेय उभांव थाना क्षेत्र में अपहरणकरताओं की सुराग में लगे रहे जिसके लिए कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. इसी दौरान उन्हें अपहरण कर्ता दिख गये जो बच्ची को मोटरसाइकिल पर बैठा तेजी से माल्दह की तरफ जाते दिखाई दिये. 

1
Report
Ballia221715blurImage

बेल्थरारोड - नगरा मार्ग पर सवारियों से भरा टेम्पो पलटा,एक युवती की गई जान

Shabbir AhmadShabbir AhmadNov 29, 2024 07:35:29
Belthara Road, Uttar Pradesh:

मालीपुर चट्टी के समीप नौरंगिया मोडनगरा मार्ग पर सवारियों से भरा टेम्पो पलटा, बाईक को बचाने में हुआ हादसा। टेम्पो पलटने से उसमे सवार युवती की  जान चली गई और कई लोग जख्मी है. घटना की खबर से गावो में कोहराम  मच गया। आसपास के लोगो ने घटना में जख्मी लोगो को अस्पताल भर्ती कराया। 

1
Report
Ballia221715blurImage

बलियाः बाइक और पिकअप में टक्कर, बाइक सवार दोनों युवक की हालत गम्भीर

Shabbir AhmadShabbir AhmadNov 28, 2024 13:48:22
Belthara Road, Uttar Pradesh:

उभांव थाना क्षेत्र के अखोप चट्टी पास बुधवार की शाम 7 बजे बाइक सवार दो युवकों को पिकप के टक्कर मार दी। दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को आस-पास के लोगो ने सीएचसी सीयर पहुँचाया। डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, भीमपुरा थाना क्षेत्र के पूरा पतोई गांव निवासी बजरंगी और दीपू ठाकुर किसी काम से बाइक से मऊ गए थे। वापस घर लौटते समय उभांव थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव के समीप पिकप ने टक्कर मार दिया।

0
Report
Deoria274001blurImage

CM योगी से न्याय की उम्मीद: 80 वर्षीय शांति देवी की जमीन पर दबंगों का कब्जा

Shabbir AhmadShabbir AhmadNov 27, 2024 09:20:23
Deoria, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र स्थित नरसिंह डांड गांव की 80 वर्षीय शांति देवी अपनी 55 बीघा पैतृक जमीन पर दबंगों का कब्जा हटवाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। शांति देवी, जो भूतपूर्व प्रधान भी रही हैं, का कहना है कि उनकी और उनकी बहू का नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है, फिर भी दबंगों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। अपने पति और बेटे को खोने के बाद शांति देवी न्याय की उम्मीद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील कर रही हैं।

3
Report
Ballia221715blurImage

बलिया के उभांव थानांतर्गत नहीं थम रही लूट की घटनाएँ.

Shabbir AhmadShabbir AhmadNov 26, 2024 13:21:06
Belthara, Uttar Pradesh:

बिल्थरारोड- उभांव थाना क्षेत्र के सीयर पुलिस चौकी अंतर्गत मोबाइल दुकानदार से 16 हजार रुपये छिनैती का मामला प्रकाश में आया है। वही पुलिस ने इस मामले में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।लगभग 2 माह के अन्दर यह चौथी घटना घटित हुई है। आये दिन हो रहे छिनैती की घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र में लूट की घटनाएं बढ़ गई है।

4
Report
Deoria274602blurImage

डबल मर्डर से दहला बलिया

Shabbir AhmadShabbir AhmadNov 23, 2024 13:24:20
Bhagal Pur, Uttar Pradesh:

डबल मर्डर से दहला बलिया कलयुगी बेटा बना हैवान मां के साथ पड़ोसी दादी को भी फावड़े से की हत्या घटनास्थल से पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी घटना में प्रयुक्त फावड़े के साथ हत्यारा प्रतीक पाण्डेय हिरासत में पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का किया निरीक्षण साक्ष्य इकट्ठा कर कार्रवाई में जुटी गड़वार पुलिस।

3
Report