Back
Saurabh Tiwari
Banda210001

बांदा में भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम, विधायक बाबूलाल तिवारी का आरोप

STSaurabh TiwariJul 07, 2024 13:58:23
Banda, Uttar Pradesh:

यूपी की भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम हैं। जबकि मुख्यमंत्री कई बार जनप्रतिनिधियों के मामलों को तत्परता से निपटाने के निर्देश दे चुके हैं। लेकिन प्रयागराज - झांसी क्षेत्र के शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी अपनी फाइल का निपटारा अधिकारी से नहीं करा पा रहे हैं। शनिवार को विधायक अपनी फाइल की प्रगति जानने नरैनी उपजिलाधिकारी के दफ्तर पहुंचे तो फाइल की स्थिति जस की तस पाई। यह देख विधायक आपा खो बैठे। उन्होंने अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया।

2
Report