Back

संबलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर डुक्कर गांव के तालाब में मरी मिली मछलियां
Patona, Uttar Pradesh:
इस्माइलपुर डुक्कर गांव में राजेश कुमार ने तालाब में मछली पालन के लिए पट्टे पर लिया था। आज सुबह तालाब पर पहुंचे तो छोटी बड़ी सभी मछलियां मरकर उतराती दिखीं। वही राजेश कुमार का आरोप है कि आराजक तत्व द्वारा तालाब में जहर डालने से यह घटना हुई है। राजेश ने थाने में तारीख देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि लगभग लाखों का नुकसान हुआ है।
0
Report