Back

देवरिया में थप्पड़बाज थानेदार, अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारी को मारी थप्पड़
Dambarpur, Uttar Pradesh:
रुद्रपुर कस्बे में नगर पंचायत द्वारा ''अतिक्रमण हटाओ ''अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें राजस्व और पुलिस की टीम भी मौजूद थी। जहां कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, वहीं मौके पर खड़े एक युवक ने भी अपनी कुछ बात कही लेकिन युवक की बात मौके पर मौजूद रुद्रपुर के थाना प्रभारी रतन कुमार पांड़े को नागवार गुजरी जहां महोदय ने युवक के गाल पर जमकर एक थप्पड़ जड़ दिया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया,SHO पर ये भी आरोप लगाया जा रहा है की उसने युवकों को घंटो थाने में बिठा कर रखा।
1
Report