Back
S Jhawarवृद्ध महिला को किया एयर लिफ्ट से इंदौर रेफर,लकवा ग्रस्त थी वृद्ध
Khandwa, Madhya Pradesh:
एयरलिट का यह जिले का पहला केस
सिविल सर्जन डॉक्टर अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि बुजुर्ग ताराबाई के दोनों पैरों में लकवा लग गया है। इससे पैरों ने काम करना बंद कर दिया। दोनों पैरों से चल नहीं पा रही थी। उनके रीढ़ की हड्डी में चोट है। इसका उपचार इंदौर में होना है। इसके लिए पीएमश्री एंबुलेंस से मंगलवार को बुजुर्ग महिला को एयर लिट कर इंदौर भेजा जाएगा। यह जिला का पहला केस है।
187
Report