पूरे भरतवर्ष की तरह आज जम्मू कश्मीर में भी नए कानून लागू किए गए। जिसके तहत श्रीनगर पुलिस हेडक्वार्टर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं अलग-अलग जिलों से वीडियो कॉल के माध्यम से अधिकारी व स्थानीय लोग जुड़े। आपको बता दें कि ऊधमपुर में जिला आयुक्त कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला आयुक्त सलोनी राय, SSP जोगिंदर सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ-साथ शहर के गणमानिया लोग उपस्थित रहे।