Back
Rohit Kumar
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

Kanpur dehat - मकान मालिक के कानपुर जाने पर चोरों ने उड़ाए ढाई लाख नकद और जेवरात

Rohit KumarRohit KumarFeb 17, 2025 03:58:50
Garatha, Uttar Pradesh:
घाटमपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जहांगीराबाद निवासी रियाजत अली के घर से चोरों ने ढाई लाख रुपए नकद समेत सोने के जेवरात चोरी कर लिए। घटना उस समय हुई जब रियाजत अली कानपुर में गाड़ी चला रहे थे और उनकी पत्नी बेबी नाज एक समारोह में गई हुई थीं। घर में ताला लगा होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
0
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

कानपुर नगरः लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट में आकर झुलसा लाइनमैन

Rohit KumarRohit KumarFeb 09, 2025 14:58:00
Garatha, Uttar Pradesh:

बहरौली गांव के पास विद्युत लाइन की मरम्मत करते समय संविदा लाइनमैन अचानक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। हादसे में लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन आनन-फानन में लाइनमैन को सीएचसी घाटमपुर लाए। जहां से डॉक्टर ने लाइनमैन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

0
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

कानपुर नगरः तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार की मौके पर मौत

Rohit KumarRohit KumarFeb 08, 2025 18:08:10
Garatha, Uttar Pradesh:

घाटमपुर क्षेत्र के भैरमपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
Report
Kanpur Nagar209206blurImage

Kanpur - घाटमपुर में ओमिनी वैन ट्राला से टकराई, चालक की गई जान, 10 घायल

Rohit KumarRohit KumarFeb 08, 2025 09:32:06
Ghatampur, Uttar Pradesh:

घाटमपुर क्षेत्र के हिरनी मोड़ के पास तेज रफ्तार ओमिनी वैन अनियंत्रित होकर ट्राला में पीछे से जा घुसी। हादसे में वैन में सवार 10 लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी भेजा। डॉक्टर ने वैन चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात बहाल कराया।

0
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

Kanpur nagar - तेज रफ्तार बस ऑटो में टक्कर मारते हुए डंपर में घुसी,कई सवारियां घायल

Rohit KumarRohit KumarFeb 04, 2025 09:41:29
Garatha, Uttar Pradesh:

सजेती में अनियंत्रित रोडवेज बस ऑटो में टक्कर मारते हुए डंपर में पीछे से जा घुसी. हादसे में रोडवेज बस में सवार कई सवारियां घायल हो गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया,जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायलों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया ।

0
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

Kanpur - पुलिस पर जुआरियों ने की फायरिंग ,नौ आरोपी गिरफ्तार

Rohit KumarRohit KumarFeb 01, 2025 09:33:49
Garatha, Uttar Pradesh:

सजेती पुलिस ने जुए के फड़ में छापा मारकर नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग की, इस दौरान सजेती इंस्पेक्टर बाल-बाल बचे है. पुलिस ने एक बोलेरो ताश की गड्डी समेत दो लाख बीस हजार रुपए बरामद किए है. पुलिस ने जुआरियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा है।

1
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

Kanpur dehat - पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, शातिर के पैर में लगी गोली

Rohit KumarRohit KumarJan 29, 2025 09:42:49
Garatha, Uttar Pradesh:

सजेती पुलिस व चोर के बीच हुई मुठभेड़ में  पुलिस ने शातिर चोर के पैर में गोली मारकर उसे अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में पता चला कि शातिर चोर ने ही अपने गैंग के साथ कुछ दिनों पहले देर रात एक बाइक सवार युवक से बाइक, जेवरात और रुपए लूटे थे. इसका खुलासा करते हुए पुलिस तीन शातिर चोरों को पहले जेल भेज चुकी है. अब चौथे लुटेरे को भी मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

0
Report
Kanpur Nagar209206blurImage

Kanpur: घाटमपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा, युवक को भेजा जेल

Rohit KumarRohit KumarJan 26, 2025 07:19:05
Ghatampur, Uttar Pradesh:

घाटमपुर में एक युवक पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है। जब युवती ने शादी करने की मांग की तो युवक ने इंकार कर दिया। युवती ने घाटमपुर थाने में जाकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

0
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

Kanpur: घाटमपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारा टक्कर, चालक की गई जान

Rohit KumarRohit KumarJan 26, 2025 06:22:58
Garatha, Uttar Pradesh:

घाटमपुर कस्बे के बीरपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि चालक की जान चली गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने हाइवे जाम कर हंगामा किया। तहसीलदार ने योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन देकर हाइवे पर जाम खुलवाया। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0
Report
Kanpur Nagar209206blurImage

Kanpur dehat - युवक ने पहले बनाए गैर सम्बन्ध , फिर शादी से किया इंकार

Rohit KumarRohit KumarJan 23, 2025 09:44:29
Mawai Bhachhan, Uttar Pradesh:

घाटमपुर में युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ बनाए गैर सम्बन्ध , जब युवती ने शादी करने को कहा तो युवक ने इंकार कर दिया , युवती ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की थी . पीड़िता का आरोप है, कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ,पीड़िता ने घाटमपुर एसीपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Kanpur Nagar209206blurImage

Kanpur - घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने किया शिलान्यास, 45 लाख की लागत से बनेंगे पार्क

Rohit KumarRohit KumarJan 22, 2025 02:34:41
Mawai Bhachhan, Uttar Pradesh:

घाटमपुर के परास में विधायक सरोज कुरील ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय (औषधि केंद्र) में 45 लाख की लगात से सुंदरीकरण का कार्य शुरू होगा. यहां पर बाउंड्रीवाल, पार्क, मरीजों के बैठने के लिए सीट लगवाई जाएगी. इसके साथ ही यहां पर औषधि के खेती होगी, जिससे यहां पर आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा।

1
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

Kanpur dehat - पुलिस ने शातिर वाहन चोरों के गैंग को पकड़ा,भेजा जेल

Rohit KumarRohit KumarJan 21, 2025 10:48:17
Garatha, Uttar Pradesh:

घाटमपुर पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों के गैंग को अरेस्ट करते हुए बड़ा खुलासा किया है. शातिर चोर बाजार और अलग-अलग जगहों से पलक झपकते ही लॉक तोड़कर दो पहिया वाहन चोरी कर लेते थे. इसके बाद शातिर गाड़ियों का नंबर बदलकर उसे अपने नजदीकी और रिश्तेदारों को बेच देते या फिर उनकी 5 से 10 हजार या इससे ज्यादा रुपए लेकर गिरवी रख देते थे. पुलिस ने चोरों के नजदीकियों और रिश्तेदारों के घर से चोरी की बाइकें बरामद की है ,पुलिस ने चारों चोरों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है।

0
Report
Kanpur Dehat209111blurImage

कानपुर देहात: पतारा चौराहे पर लगे दो CCTV कैमरे ,SBI बैंक में लूट की कोशिश के बाद प्रशासन अलर्ट

Rohit KumarRohit KumarJan 21, 2025 09:55:20
Sarauta, Uttar Pradesh:

घाटमपुर क्षेत्र के पतारा कस्बे में SBI बैंक में लूट होने की कोशिश के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस ने कस्बे में दो मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए है। इससे चौराहे पर नजर रखी जा सकेगी। इसके साथ ही जल्द ही धरमपुर बंबा पर भी दो सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। माना जा रहा है कि पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में होने वाले घटनाओं पर रोक लग सकेगी।

0
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

कानपुर:SBI बैंक में लूट की कोशिश करने वाला BSc का छात्र गिरफ्तार,भेजा जेल

Rohit KumarRohit KumarJan 20, 2025 13:50:48
Garatha, Uttar Pradesh:

घाटमपुर क्षेत्र के पतारा SBI बैंक शाखा में लूट करने वाले Bsc 3rd ईयर के छात्र को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है। हालांकि पुलिस युवक को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। जिससे यह पता चल सके कि युवक को देशी तमंचा कहां से मिला। और कौन इस घटना में शामिल था।

1
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

कानपुर देहातः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

Rohit KumarRohit KumarJan 18, 2025 11:17:45
Garatha, Uttar Pradesh:

घाटमपुर के भोगनीपुर चौडगरा मार्ग पर सीएनजी पंप के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टक्कर मारने के बाद वाहन मौके से भागने में सफल रहा।

2
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

कानपुर देहातः SBI बैंक में हथियार लेकर घुसा युवक, बैंक मैनेजर और कैशियर पर किया हमला

Rohit KumarRohit KumarJan 18, 2025 09:56:19
Garatha, Uttar Pradesh:

घाटमपुर क्षेत्र के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार लेकर घुस गया। गार्ड से उलझा देखकर बैंक मैनेजर और कैशियर पहुंचे, तो युवक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि बैंक मैनेजर और कैशियर ने युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया। इसके बाद बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

2
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

कानपुर देहातः छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत उड़ाए लाखों के जेवरात

Rohit KumarRohit KumarJan 17, 2025 13:21:10
Garatha, Uttar Pradesh:

घाटमपुर कस्बे में छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने चालीस हजार रुपए नगद सहित लाखों के कीमती जेवरात चोरी कर ले गए। सुबह परिजन जब जगे तो घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

2
Report
Kanpur NagarKanpur Nagar

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

कानपुर देहातः जमीनी विवाद में दंपति पर धारदार हथियार से हमला, दोनों अस्पताल में भर्ती

Rohit KumarRohit KumarJan 17, 2025 11:56:12
Garatha, Uttar Pradesh:

सजेती थाना क्षेत्र के मऊनखत गांव में जमीनी विवाद के चलते परिवार के लोगों ने दंपति पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार कर बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

3
Report
Kanpur Dehat209208blurImage

Kanpur Dehat - कपड़े की दुकान में लगी आग,लाखों कीमत के कपड़े जलकर हुए राख

Rohit KumarRohit KumarJan 17, 2025 07:53:12
Fattepur, Uttar Pradesh:

साढ़ कस्बा स्थित सचिन गारमेंट्स की दुकान में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम को दी, मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया है. आग की चपेट में आने से दुकान में रखे लाखो रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए। जिससे दुकानदार का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है ।

2
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

Kanpur dehat - दिवली गाँव में लाखो की चोरी, पुलिस डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने की जांच

Rohit KumarRohit KumarJan 16, 2025 07:38:23
Garatha, Uttar Pradesh:

रेउना थाना क्षेत्र के दिवली गांव में देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. चोर नगदी समेत लगभग 15 लाख रुपए कीमत के जेवराज चोरी कर ले गए। सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग  स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. हालांकि पुलिस घटना का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।

1
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

Kanpur dehat - घाटमपुर विधायक ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कंबल

Rohit KumarRohit KumarJan 15, 2025 09:50:36
Garatha, Uttar Pradesh:
घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील ने शीतलहर को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नौरंगा, प्रतापपुर, जगन्नाथपुर, जांगीराबाद, रहमपुर आदि गावों में लोगों को कंबल वितरित किए हैं।
3
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

Kanpur Dehat: घाटमपुर में चोरों का आतंक

Rohit KumarRohit KumarJan 11, 2025 11:50:11
Garatha, Uttar Pradesh:

घाटमपुर कस्बे में देर रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। इनमें से एक घर में चोरी करने में चोर सफल रहे, जबकि दो घरों में परिजनों के जाग जाने पर चोर भाग निकले।  
चोरी के दौरान परिजनों और चोरों के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान एक चोर अपना मोबाइल फोन छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चोरों की पहचान के लिए मोबाइल फोन को कब्जे में लिया है।

1
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

Kanpur Dehat: कूष्मांडा नगर में मठ पंप तकनीकी खामियों से नहीं कर रहा कार्य

Rohit KumarRohit KumarJan 11, 2025 09:57:56
Garatha, Uttar Pradesh:

घाटमपुर नगर के कूष्मांडा नगर मोहल्ले में वर्षों से भर रहे पानी को निकालने के लिए नगर पालिका द्वारा 80 लाख की लागत से मठ पंप का निर्माण कराया गया था। हालांकि, तकनीकी खामियों के चलते मठ पंप अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य नहीं कर सका जिससे कई घरों और खेतों में गंदा पानी भर गया है और लोग परेशान हैं। मामले की शिकायत स्थानीय सभासद ने EO से की, जिसके बाद ईओ ने मठ पंप का निर्माण करने वाली कंपनी को नोटिस भेजा है।

1
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

कानपुर देहात: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को मारी टक्कर, दोनों की हुई मृत्यु

Rohit KumarRohit KumarJan 10, 2025 12:24:46
Garatha, Uttar Pradesh:

सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में बाइक सवार मां बेटे की दर्दनाक मृत्यु हो गई। वही पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

2
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

Kanpur dehat - कुएं में गिरा कुत्ते का बच्चा,12 घंटे के रेस्क्यू के बाद बचाया

Rohit KumarRohit KumarJan 10, 2025 07:58:23
Garatha, Uttar Pradesh:

घाटमपुर क्षेत्र के पतारा में देर रात एक कुत्ते का बच्चा कुएं में गिर गया। कुएं से उसकी आवाज सुनकर पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस ने लगभग 12 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद उस कुत्ते के बच्चे को सकुशल कुएं से बाहर निकाला गया। 

1
Report
Kanpur NagarKanpur NagarblurImage

Kanpur dehat - कमरे के अंदर रक्त रंजित पड़ा मिला युवक का शव

Rohit KumarRohit KumarJan 09, 2025 14:23:56
Garatha, Uttar Pradesh:

घाटमपुर क्षेत्र के रमईपुर में असिस्टेंट कमिश्नर की मार्केट के अंदर कार मिस्त्री की निर्मम हत्या कर , हत्यारे भाग निकले है। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए है।

4
Report