
Kanpur nagar - विधायक सरोज कुरील ने सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर गिनाए घाटमपुर में हुए विकास कार्य
घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने अपने आवास में प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर घाटमपुर में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घाटमपुर सुरक्षित सीट पर वह अपना दल एस से विधायक है. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विकास कार्य के लिए पूरा सहयोग मिला है. इसके लिए उन्होंने अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से आभार व्यक्त किया है।
Kanpur: घाटमपुर में डंपर और ट्राला की भिड़ंत, हाईवे पर 5 घंटे जाम
घाटमपुर क्षेत्र के पतारा में डंपर और ट्राला की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें चालक समेत दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया।
सूचना मिलने पर पहुंची NHI की क्रेन जब क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने लगी तो अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद बारा टोल से दो और क्रेन मंगाई गईं तब जाकर लगभग पांच घंटे बाद हाईवे से वाहनों को हटाया गया और यातायात सुचारू हुआ।
Kanpur - बिधनू में CMO व ACMO ने किया निरीक्षण, सीएचसी में हेल्थ सुपरवाइजर ने की अभद्रता
कानपुर: ट्यूबवेल के ट्रांसफॉर्मर पोल से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur - घाटमपुर विधायक ने कार्यकर्ताओं संग खेली होली, उड़ा गुलाल
घाटमपुर कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस में विधायक सरोज कुरील ने अपने जन्मदिन के असवर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जहां पर भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विधायक के साथ जमकर होली खेली व एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। विधायक ने भी कार्यकर्ताओं को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, कार्यकर्ताओं ने उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी मंचन किया गया। इस दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Kanpur - तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर
पतारा कस्बे में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी पतारा पहुंचाया। वहीं पतारा सीएचसी में लापरवाही का मामला सामने आया है। सड़क हादसे में घायल एक युवक को एंबुलेंस पतारा सीएचसी लेकर पहुंची। यहां पर डॉक्टर मौजूद नहीं मिले। जिसके चलते एक घंटे तक युवक पड़े तड़पता रहा। हालांकि फार्मासिस्ट और RN डेंटल ने युवक का प्राथमिक उपचार कर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। परिजनों का आरोप है की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है।
Kanpur - खाली ट्रक ने मौरंग लोड ट्रक को मारी टक्कर,चालक-क्लीनर घायल
बिधनू कस्बे के पास ब्लॉक के सामने लोड ट्रक को सामने से आ रहे, खाली ट्रक ने ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौरंग लोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा पलटा। हादसे में ट्रक चालक क्लीनर केबिन में फंस गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकाल बिधनू सीएचसी पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया है।
Kanpur - ईंटो से कूचकर अधेड़ की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur: घाटमपुर में यातायात पुलिस की अनूठी पहल, होली की शुभकामनाओं के साथ किया जागरूक
घाटमपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर यातायात पुलिस ने एक अनूठी पहल करते हुए होली की शुभकामनाओं के साथ यातायात जागरूकता अभियान चलाया। टीएसआई संजीव पाल ने यातायात नियमों से जुड़े बैनर लगाकर लोगों को सतर्क किया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिनमें ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहन शामिल थे।
Kanpur-अज्ञात कारणों के चलते महिला के साथ दबंगों ने की मारपीट
Kanpur: शराब ठेके पर सेल्समैन से मारपीट, अस्पताल में भर्ती
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के सिरसा गांव स्थित शराब ठेके के अंदर दो युवकों ने सेल्समैन पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया। परिजन घायल को लेकर थाना सजेती पहुंचे, जहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
kanpur- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
घाटमपुर क्षेत्र के गांव रंजीतपुर रोड किनारे तालाब में विगत दो तीन दिनों से बदबू आ रही थी, जिसे ग्रामीणों व राहगीरों ने किसी जानवर के मरने की आशंका जताई . अचानक पानी में तैरता हुआ महिला का धड़ साड़ी ब्लाउज में दिखाई पड़ा,जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । महिला के हाथ पैर नहीं थे और सर भी गायब था। साड़ी ब्लाउज में अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Kanpur nagar - चार पहिया वाहन की आपस में हुई जोरदार भिड़त, एक की मृत्यु दस घायल
सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा चौकी के पास दो चार पहिया वाहन की आमने - सामने टक्कर हो गई. घटना में बोलेरो में सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद एक को मृत घोषित कर दिया. वही चार गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Kanpur Dehat: दो ट्रकों की आपस में हुई जोरदार भिडंत, दोनो चालक हुए घायल
Kanpur: घाटमपुर आईटीआई का डीएम ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में मिली खामियां
कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने घाटमपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नई कार्यशाला के निर्माण और उन्नयन कार्यों की जांच की जिसमें कई गंभीर खामियां पाई गईं। विशेष रूप से निर्माण में निर्धारित मानकों से कम एमएम का वायर इस्तेमाल किया जा रहा था। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए।
Kanpur Nagar: कानपुर जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण, मिली कई खामियां
कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किसान इंटर कॉलेज पतारा में यूपी बोर्ड गणित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं, जिनमें पुलिसकर्मियों की गैर मौजूदगी और एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी शामिल थी। इस लापरवाही पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए।
Kanpur nagar - ट्रेन की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की हुई मृत्यु
घाटमपुर क्षेत्र के कानपुर बांदा रेलवे लाइन पर स्थित पोल के बीच रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे युवक के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Kanpur - तेज रफ्तार बस ने मासूम को मारी टक्कर
Kanpur - पार्वती संग विवाह रचाने पहुंचे भोलेनाथ, भूत, पिशाच के रूप में भक्त बराती बनकर हुए शामिल
घाटमपुर कस्बा स्थित बारीश्वर मंदिर प्रांगण से शिव बरात धूमधाम के साथ निकली बाबा भोलेनाथ की बरात में देवता, भूत, प्रेत, पिसाच, बैताल, बराती बनकर भोलेनाथ की बरात में शामिल हुए हैं. बारात नगर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर के लिए रवाना हुई हैं. जहां भोलेनाथ माता पार्वती का जयमाल डालकर उनका वरण करेंगें। इस दौरान यहां आसपास जनपदों से आए लाखों की संख्या में भक्त भी भोलेनाथ की बरात में शामिल हुए हैं।
मंदिरों में सुबह से पहुंच रहे भक्त, हर - हर ॐ नमः शिवाय के जयकारों की गूंज
घाटमपुर क्षेत्र में स्थित शिव मंदिरो में शिव रात्रि के पावन पर्व पर सुबह से भक्तों की भीड़ बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रही है. हाथों में जल लेकर ॐ नमः शिवाय के जयघोष करते हुए भक्त मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे है. यहां पर शिव मंदिरों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है।
Kanpur dehat - मकान मालिक के कानपुर जाने पर चोरों ने उड़ाए ढाई लाख नकद और जेवरात
कानपुर नगरः लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट में आकर झुलसा लाइनमैन
बहरौली गांव के पास विद्युत लाइन की मरम्मत करते समय संविदा लाइनमैन अचानक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। हादसे में लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन आनन-फानन में लाइनमैन को सीएचसी घाटमपुर लाए। जहां से डॉक्टर ने लाइनमैन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कानपुर नगरः तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार की मौके पर मौत
घाटमपुर क्षेत्र के भैरमपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Kanpur - घाटमपुर में ओमिनी वैन ट्राला से टकराई, चालक की गई जान, 10 घायल
घाटमपुर क्षेत्र के हिरनी मोड़ के पास तेज रफ्तार ओमिनी वैन अनियंत्रित होकर ट्राला में पीछे से जा घुसी। हादसे में वैन में सवार 10 लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी भेजा। डॉक्टर ने वैन चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात बहाल कराया।
Kanpur nagar - तेज रफ्तार बस ऑटो में टक्कर मारते हुए डंपर में घुसी,कई सवारियां घायल
सजेती में अनियंत्रित रोडवेज बस ऑटो में टक्कर मारते हुए डंपर में पीछे से जा घुसी. हादसे में रोडवेज बस में सवार कई सवारियां घायल हो गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया,जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायलों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया ।
Kanpur - पुलिस पर जुआरियों ने की फायरिंग ,नौ आरोपी गिरफ्तार
सजेती पुलिस ने जुए के फड़ में छापा मारकर नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग की, इस दौरान सजेती इंस्पेक्टर बाल-बाल बचे है. पुलिस ने एक बोलेरो ताश की गड्डी समेत दो लाख बीस हजार रुपए बरामद किए है. पुलिस ने जुआरियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा है।