Back
Rohit Kumar
Kanpur Nagar209206blurImage

Kanpur - देर रात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

Rohit KumarRohit KumarJan 03, 2025 07:46:02
Mawai Bhachhan, Uttar Pradesh:

घाटमपुर कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ले में देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं परिजन सुबह जब घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना जानकारी हुई। जिसकी सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

1
Report
Kanpur Nagar209206blurImage

Kanpur: तेज रफ्तार ट्रक ने पंचायत भवन और मेडिकल स्टोर को किया क्षतिग्रस्त

Rohit KumarRohit KumarJan 02, 2025 07:14:06
Mawai Bhachhan, Uttar Pradesh:

घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पंचायत भवन और बगल के मेडिकल स्टोर में जा घुसा। घटना में दोनों भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि देर रात होने और सन्नाटा होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।

2
Report
Kanpur Nagar209206blurImage

Kanpur - भीतरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के CCTV में दिखा सियार

Rohit KumarRohit KumarJan 01, 2025 04:09:05
Mawai Bhachhan, Uttar Pradesh:

घाटमपुर क्षेत्र के भीतरगांव सीएचसी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देर रात एक सियार घूमता हुआ दिखाई दिया। हालाकि क्षेत्र में लकड़बग्घा होने की चर्चा तेजी से फैल गई,जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच। पड़ताल की तो सीसीटीवी फुटेज में सियार के कैद होने की पुष्टि हुई है। वन विभाग ने लोगो से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाला जानवर सियार है। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

कानपुरः हाइवे किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, चालक सहित तीन घायल

Rohit KumarRohit KumarDec 31, 2024 16:08:26
Akbarpur, Uttar Pradesh:

घाटमपुर क्षेत्र के धरमपुर बंबा में हाइवे किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार ट्रक पीछे से जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक समेत तीन घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को घर भेज दिया। हादसे के बाद पुलिस ने पीएनसी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से किनारे करवाया है।

1
Report