Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ritesh Mishra
Jhansi284202

जिम्मेदारों की मिलीभगत का नतीजा, टहरौली के कुकरगांव में अभी भी गरज रहे हैं प्रतिबंधित लिफ्टर

Ritesh MishraRitesh MishraDec 10, 2025 14:06:59
Rora, Uttar Pradesh:टहरौली (झाँसी) - टहरौली तहसील के कुकरगाँव बालू घाट में माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं एनजीटी के नियमों की धज्जियाँ उड़ाये जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीते 5 दिनों पहले टास्क फोर्स जिसमें तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग, सम्बंधित खनिज विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर खानापूर्ति करके, अपनी पीठ थपथपाने की भरपूर कोशिश की थी और जिले के आला अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी, लेकिन मौके की स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है। या फिर यूँ कहा जाये कि पहले से और भी ज्यादा पोकलैंड मशीनें और प्रतिबंधित लिफ्टर यहाँ गरज रहे हैं। जो बेतवा नदी का सीना छलनी करके बालू का अवैध खनन कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Jhansi284206

ग्राम बंगरा बंगरी में नाले में डूबे किशोर के शव को एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद

Ritesh MishraRitesh MishraJul 06, 2025 13:44:22
Rora, Uttar Pradesh:टहरौली (झाँसी) - तहसील टहरौली क्षेत्र के ग्राम बंगरा बंगरी में ग्राम सड़वारा, जिला दतिया निवासी किशोर अपनी माँ के साथ अपने मामा के यहां आया हुआ था। बीते रोज किशोर आशिक पुत्र भगवत उम्र करीब 14 वर्ष उफनाते नाले में नहाने अपने दोस्तों के साथ गया था। पानी का बहाव तेज होने से वह कल शाम 6 बजे के करीब डूब गया था। देर रात्रि काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया तो उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव आर्य ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी मौके पर पहुंची टीम ने आज रविवार को समय 11 बजे गोताखोरों एवं ग्रामीणों की मदद से काफी प्रयास कर खोजबीन में किशोर के शव को बरामद कर लिया है एवं शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
0
comment0
Report
Jhansi284206

टहरौली के बरौल में बेखौफ हुये खनन माफिया, जिम्मेदार बने तमाशबीन

Ritesh MishraRitesh MishraJun 17, 2025 14:15:39
Rora, Uttar Pradesh:टहरौली (झाँसी) - बीते कई दिनों से खनन माफियाओं ने टहरौली के ग्राम बरौल में अपना डेरा जमा रखा है। अंजाम से बेखौफ खनन माफिया बिना खनिज पट्टे के ही ग्राम बरौल में पोकलैंड मशीनों से बेतवा नदी का सीना चीर कर रेत का अवैध खनन और परिवहन कर रहे हैं। तमाम वीडियो वायरल होने के बाद भी जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। बरौल में सक्रिय खनन माफियाओं की जिम्मेदारों से गहरी पैठ बताई जा रही है। यहाँ बिना खनिज पट्टे के किये जा रहे अवैध खनन के खुला खेल फरूख्खाबादी में सत्ता का संरक्षण और जिम्मेदारों के साथ बैठाये गये सिस्टम का हाथ बताया जा रहा है। अब आगे ये देखना है कि जिम्मेदार अपनी कुम्भकर्णी निद्रा से आखिर कब तक जागते हैं और बड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाती है।
0
comment0
Report
Jhansi284206

टहरौली के बरौल में बने अवैध बालू घाट पर जमकर गरज रहे हैं प्रतिबन्धित लिफ्टर और पोकलैंड मशीनें

Ritesh MishraRitesh MishraJun 15, 2025 12:12:08
Bhagoro, Uttar Pradesh:टहरौली (झाँसी) - इन दिनों टहरौली तहसील का ग्राम बरौल (बरौर) खूब चर्चाओं में बना हुआ है। यहाँ पिछले कुछ दिनों से खनन माफियाओं ने डेरा जमा रखा है और बिना खनिज पट्टा स्वीकृत हुये ही, प्रतिबन्धित लिफ्टरों और पोकलैंड मशीनों से बेतवा नदी का सीना चीरकर सैकड़ों फीट गहराई से बालू का उठान किया जा रहा है। दरअसल मामला कुछ यूं है कि तहसील मोठ, थानाक्षेत्र चिरगांव के ग्राम देदर में खनिज विभाग द्वारा खनिज पट्टा स्वीकृत हुआ था लेकिन वहाँ पर्याप्त मात्रा में बालू न होने के कारण यहाँ सक्रिय खनन माफियाओं ने सीमावर्ती क्षेत्र बरौल (बरौर) की तरफ रुख किया। जिसके बाद खनन माफियाओं ने टहरौली के ग्राम बरौल में बड़े पैमाने पर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। सभी जिम्मेदार अधिकारी और स्थानीय प्रशासन इन खनन माफियाओं के आगे बौने साबित हो रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284206

टहरौली तहसील के शमशेरपुरा में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध खनन, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

Ritesh MishraRitesh MishraJun 11, 2025 11:30:21
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top