Back
RB Singh Parmar
Tikamgarh472001blurImage

टीकमगढ़ में जुआ खेलते हुए 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

RB Singh ParmarRB Singh ParmarSept 17, 2024 05:08:43
Tikamgarh, Madhya Pradesh:

टीकमगढ़ जिले में एक वायरल वीडियो में 6 पुलिसकर्मियों को जुआ खेलते हुए दिखाया गया। वीडियो सामने आने के बाद, टीकमगढ़ के एसपी रोहित काशवानी ने सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मियों में मनोज अहिरवार, अनिल पचौरी, और सूरज राजपूत (कोतवाली), भुवनेश्वर अग्निहोत्री (देहात), सलमान खान (दिगौड़ा), और रितेश मिश्रा (पुलिस लाइन) शामिल हैं। विभागीय जांच जारी है।

0
Report
Tikamgarh472001blurImage

टीकमगढ़ में पकड़ा गया 13 क्विंटल नकली मावा

RB Singh ParmarRB Singh ParmarAug 19, 2024 00:11:08
Tikamgarh, Madhya Pradesh:

टीकमगढ़ में रक्षाबंधन से एक दिन पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। नया बस स्टैंड से लगभग 13 क्विंटल नकली मावा जब्त किया गया। यह मावा ग्वालियर से टीकमगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। खाद्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Tikamgarh472001blurImage

टीकमगढ़ में तिरंगा यात्रा करते पुलिसकर्मियों ने किया देशभक्ति डांस

RB Singh ParmarRB Singh ParmarAug 14, 2024 02:07:36
Tikamgarh, Madhya Pradesh:

टीकमगढ़ जिले में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिसकर्मियों का देशभक्ति गीतों पर नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में पुलिसकर्मी उत्साह से भरे नजर आ रहे हैं। लोग इस वीडियो को देखकर पुलिसकर्मियों के जोश और देशप्रेम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

0
Report