टीकमगढ़ जिले में एक वायरल वीडियो में 6 पुलिसकर्मियों को जुआ खेलते हुए दिखाया गया। वीडियो सामने आने के बाद, टीकमगढ़ के एसपी रोहित काशवानी ने सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मियों में मनोज अहिरवार, अनिल पचौरी, और सूरज राजपूत (कोतवाली), भुवनेश्वर अग्निहोत्री (देहात), सलमान खान (दिगौड़ा), और रितेश मिश्रा (पुलिस लाइन) शामिल हैं। विभागीय जांच जारी है।