
डीआईजी ने किया कपड़े की शो रूम का उद्घाटन
आजमगढ़ शहर के बड़ा देव स्थित महिला अस्पताल के सामने रविवार को ब्रांडेड कपड़ों के नए शोरूम ‘डी रेमंड शॉप’ का भव्य उद्घाटन हुआ पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आजमगढ़ रेंज सुनील कुमार सिंह तथा संस्थान के प्रोपराइटर आशुतोष रुंगटा की माता श्रीमती जगदंबा रुंगटा ने फीता काटकर और विधिवत पूजन अर्चन के बीच इस शोरूम का शुभारंभ किया उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे डीआईजी सुनील कुमार सिंह का आशुतोष रुंगटा परितोष रुंगटा और शिरीष रुंगटा ने माल्यार्पण एवं बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया मंत्रोच्चारण के बीच पूरे श्रद्धामय वातावरण में उद्घाटन संपन्न हुआ और उपस्थित लोगों ने इस नए शोरूम का अवलोकन कियारेमंड ब्रांड के इतिहास और विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि यह कंपनी पिछले 100 वर्षों से देश और विदेशों में अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता और सेवाओं के कारण ग्राहकों का विश्वास अर्जित कर चुकी है आजमगढ़ में खुला यह शोरूम उपभोक्ताओं को शूटिंग शर्टिंग रेंज रेडीमेड पैंट शर्ट लोवर टी शर्ट अंडरगारमेंट्स बेडशीट्स सहित ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की विस्तृत श्रृंखला एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगाउद्घाटन दिवस पर प्रथम खरीदार बने शहर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीयूष कुमार सिंह उन्होंने कहा कि रेमंड अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है और यह हर क्षेत्र में नए बदलाव और नवाचार करता रहा है हालांकि इसकी गुणवत्ता से वह पहले से परिचित थे लेकिन इस शोरूम में उन्हें कुछ अलग और विशेष अनुभव हुआ और उन्होंने इसके संचालकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी