Back
Rampoojan Gupta
Ambedkar Nagar224168blurImage

Ambedkar Nagar - दो गुटों में नाली को लेकर विवाद

Rampoojan GuptaRampoojan GuptaJan 18, 2025 04:44:50
Madho Pur, Uttar Pradesh:

जिले में  दो गुटों  के बीच  नाली  निर्माण को लेकर विवाद उत्त्पन्न हो गया। पीड़ित का कहना है की लेखपाल के माध्यम से एसडीएम और तहसीलदार के अनुसार टीम गठित करके रविवार को पैमाइश होना था पर लेखपाल द्वारा धमकी दिया जाता है कि पैमाइश सही होने पर भी गलत रिपोर्ट लगाकर तुम्हारे ऊपर मुकदमा करवा दूंगा वही विपक्षी लेखपाल  के साथ मिलकर  पैमाइश के पहले ही जोर जबरदस्ती से नाली निर्माण कर रहा है। 

0
Report