Back

रात में ड्रोन उपकरण दिखने से भयभीत ग्रामीण, एसओ ने कहा कि अफवाहों से बचें, जागरूक कर रही पुलिस
Paraspur, Uttar Pradesh:
गोण्डा। ड्रोन उड़ान मामले, अफवाहों को लेकर जिला प्रशासन सख्त है। अनावश्यक मामलों को नजरअंदाज करने व अफवाहों पर ध्यान न देने को लेकर जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है। परसपुर क्षेत्र में रात में ड्रोन जैसे उपकरण के उड़ान को लेकर चर्चाएं उस समय तेज हो गयी, जब रविवार की रात में तकरीबन साढ़े दस ग्यारह बजे ग्रामीणों को ड्रोन उड़ते हुए दिखा। ग्राम बहुवन मदार माझा व राजापुर में ड्रोन जैसा उपकरण दिखने से ग्रामीण भयभीत हो उठे। वायरल वीडियो कब और कहाँ का है, पी न्यूज़ मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है।
15
Report
कजरी तीज महोत्सव पर शिवालयों में जलाभिषेक को उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र में कजरी तीज महोत्सव को लेकर सोमवार व मंगलवार को बोल बम हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारे की गूंज रही है। कजरी तीज पर्व पर सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तमय रहा है। कण्डरु के भारीश्वर शिव मंदिर व सिंगरिया के सुभगनाथ मंदिर, परसपुर के नर्वदेश्वर मन्दिर एवं रियासत के राजमन्दिर में शिव जलाभिषेक को भक्तों का तांता रहा है। भादों माह की रिमझिम फुहार के बीच सोमवार को शिवभक्तों का जनसैलाब सरयू तट जल भरने को आगे बढ़ा। तो मंगलवार की भोर होते ही शिव मंदिरों में बम भोले की जय- जयकार होने लगी।
15
Report
ज्ञान विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरुस्कृत
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम में शनिवार को सीवी रमन विज्ञान क्लब परसपुर के तत्वावधान में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता और विज्ञान माडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। अभय प्रताप सिंह जिला समन्वयक के देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में विद्या पाण्डेय, सुमित, ध्रुव श्रीवास्तव और शिफा तथा कक्षा छह में शुभ गुप्ता और वैष्णवी मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान माडल प्रतियोगिता में आदर्श मिश्रा नंदनी, हिमांशु और गोल्डी, सत्यम वर्मा और कक्षा छह की सलोनी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
15
Report
परसपुर नगर पंचायत कार्यालय के बगल गौ आश्रय केन्द्र का हाल बदहाल, मवेशी को नोच रहे कौवे
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर नगर पंचायत कार्यालय और थाना बाउंड्री के ठीक बगल में स्थित गौशाला में सरंक्षित गौवंशो की स्थिति बद से बदतर बन गयी है। जिम्मेदार अफसरों की निरंकुशता के चलते सरकार के दावों की पोल खोल रहे परसपुर नगर पंचायत की गौशाला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बेसहारा और छुट्टा मवेशियों के संरक्षण और देखभाल के उद्देश्य से बने परसपुर नगर पंचायत के इस पशु आश्रय केंद्र में मवेशी भूख प्यास से तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। स्थिति इतनी दयनीय हो बन गयी है कि गौशाला के अंदर एक मवेशी कई दिन से पड़ा है।
15
Report
Advertisement
परसपुर सीएचसी में तीमारदार से बदसलूकी अभद्रता मामले की हुई सीएम से शिकायत
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर सीएचसी पर 22 जुलाई की रात में एम्बुलेंस से इलाज के लिये बुजुर्ग मरीज के बेटे से अभद्रता मामले में पीड़ित ने ऑनलाइन सीएम से शिकायत की है। ग्राम मिझौरा के शिव दयाल मिश्रा का आरोप है कि अपने पिता का इलाज कराने वह सीएचसी परसपुर आया था। रात में कोई कर्मचारी न मिलने पर वह चिकित्सक की तलाश करने लगा। और नोटिस बोर्ड पर कुछ लिखा न होने पर वह फोटो खींचने लगा। आरोप है कि वहाँ पहुंचे एक कर्मचारी ने पीड़ित से अभद्रता करते हुए अपमानित किया। मामले की जाँच व सम्बंधित के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
14
Report