Gonda: महिला ने पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों पर मारपीट का केस दर्ज कराया
ग्राम रेक्सडिया की महिला जयपता ने पुरानी रंजिश के चलते चार आरोपियों पर केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि 13 जनवरी को विपक्षियों ने उसके घर पहुंचकर जानमाल की धमकी देते हुए मां-बेटे की लाठी-डंडों से पिटाई की। SO दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपित कुंवर बहादुर समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है और प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।
Gonda: परसपुर क्षेत्र के ग्राम मधईपुर कुर्मी में शिक्षक एम.पी. शुक्ल की जयंती मनाई गई
परसपुर क्षेत्र के ग्राम मधईपुर कुर्मी में शिक्षक एम.पी. शुक्ल की जयंती पर स्वजनों, ग्रामीणों और एम.पी. शुक्ल नामक स्कूल के बच्चों ने उनकी समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज में पूर्व प्रवक्ता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे एम.पी. शुक्ल का सादा जीवन, उच्च विचार और सादगीपूर्ण जीवन उनके व्यक्तित्व की पहचान थी। वे हर छोटे-बड़े लोगों से जुड़े रहे और सामाजिक सरोकार के प्रति संवेदनशील थे। स्वर्गीय एम.पी. शुक्ल जी को उनके सहज और सरल स्वभाव के लिए भी जाना जाता था।
गोंडाः पूर्व विधायक लल्ला भैया का निधन
करनैलगंज में छह बार विधायक रहे कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के निधन की दुःखद सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। गुरुवार की शाम को मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले कई महीनों से वह बीमार थे। एक वर्ष पूर्व दिल का दौरा पड़ने पर इलाज के बाद वह स्वस्थ हुए थे। माह भर से लखनऊ आवास पर रहे लल्ला भैया के अस्वस्थ होने पर दो दिन पहले उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Gonda: परसपुर में BEO के नेतृत्व में स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन
परसपुर के BRC पर BEO सुशील सिंह के नेतृत्व में स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक और जूनियर स्तर के कुल 218 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 146 प्राथमिक स्तर के और 72 जूनियर स्तर के छात्र-छात्राएं शामिल थे। तिलकराम वर्मा के अनुसार, प्रतियोगिता ARP बृजेश सिंह, आलोक सिंह, जे.पी यादव, मनोज यादव और नरेन्द्र विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। हरि किशोर सिंह, अशोक पाण्डेय, श्याम सुन्दर पाण्डेय, अमरजीत सिंह और गिरजा शंकर पाण्डेय भी इस आयोजन में शामिल रहे।
Gonda - सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला
परसपुर नगर के महर्षि दयानंद नामक इंटर कॉलेज में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई, तथा सड़क सुरक्षा को यातायात नियमों के पालन का संकल्प दोहराया गया , स्कूल से प्रारम्भ तकरीबन चार सौ बच्चों की श्रृंखला में तुलसी स्मारक गेट तक प्रतिभागी बच्चों ने मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया. बाइक चलाते हेलमेट, चौपहिया चलाते सीट बेल्ट का उपयोग करने व सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक किया ।
गोंडाः श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर आयोजित भण्डारा में श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
GONDA-पसका मेला घुमने गई नाबालिक अपहृत, पुलिस ने किया अज्ञात पर केस
पसका मेला गई नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित परिजन ने नाबालिक लड़की के अपहरण मामले में अज्ञात पर केस किया है। आरोप है कि उसकी नातिन बहराइच से आकर उसके घर दो महीने से थी। 20 जनवरी के दोपहर में उसकी नातिन पसका मेला गयी थी। घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन किया। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना सावन कुमार सिंह को सौंपी गई है।
GONDA-गोलीकांड के शहीद 4 छात्रों के 33 वीं पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
गोंडाः जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट, केस दर्ज
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पसका ईकनिया माझा के पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट मामले में दो लोगों पर केस किया है। पीड़ित राम सुंदर यादव ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि 20 जनवरी की शाम को जमीनी विवाद को लेकर उसके खेत में पहुँचकर विपक्षी ने उससे अभद्रता और धमकी देते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दिया। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपी रिसू सिंह और बब्बन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Gonda: ग्राम मधईपुर खांडेराय में खेत के किनारे सीमेंटेड पिलर तोड़ने पर विरोध
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मधईपुर खांडेराय में खेत के किनारे लगे चारों तरफ सीमेंटेड पिलर को तोड़कर नुकसान किया गया। जब पीड़ित पंकज कुमार सिंह ने विरोध किया तो आरोपित ने अभद्रता करते हुए जानमाल की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि पंकज कुमार सिंह की तहरीर पर आरोपित मनोज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
गोंडाः श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर आयोजित हुआ श्रीरामचरित मानस पाठ
परसपुर क्षेत्र के ग्राम डेहरास डीहा गांव में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को श्रीराम चरित मानस का अखण्ड पाठ आयोजित हुआ। डेहरास डीहा माँ ललिता देवी के मंदिर पर रामलला प्राकट्य के प्रथम वर्षगांठ पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर 22 जनवरी को हवन पूर्णाहुति उपरांत विशाल भंडारा होगा।
गोंडा-कचरे के ढेर में धूल फांक रहा उपभोक्ताओं का डाक, परसपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना वायरल वीडियो
परसपुर क्षेत्र में डाक कर्मी के मनमानी, उदासीन रवैया का एक वीडियो मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को वितरित होने वाले डाक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, बीमा समेत अन्य जरूरी कागजात का ढेर लगा लिफाफा धूल फांक रहा है। वहीं जिम्मेदार अफसर इस समस्या से अंजान बने हुए हैं। वायरल वीडियो पसका बाजार से जुड़ा होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो कब और कहाँ का है, पिनन्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है।
गोंडा-घर में घुसकर युवक ने की युवती से छेड़छाड़, आरोपित पर केस दर्ज
Gonda-आकाश मण्डल में दिखा चंद्र तारा का अद्भुत दृश्य क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
गोंडा-दोपहिया वाहन चेकिंग में पुलिस ने वसूल किया समन शुल्क
Gonda - संवैधानिक अधिकार रैली निकाल , निषाद पार्टी ने किया एकजुटता का आह्वान
परसपुर नगर में सोमवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के नेतृत्व में दर्जनों वाहनों बाइक से रैली निकाली गई . संवैधानिक जन अधिकार रैली का फूल मालाओं से स्वागत हुआ. परसपुर में सीबीएन मार्ग पर पार्टी के झंडे से सजे वाहनों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे हैं . कार्यकर्ता विनोद ने कहा कि गरीब शोषित वंचित समाज को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से रैली निकाली गई। शांति सुरक्षा दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस फोर्स मुस्तैद रही है।
Gonda - जमीनी विवाद में महिला की पिटाई
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना डीहा की महिला ने मारपीट मामले में आरोपियों पर केस दर्ज किया है. आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर 17 जनवरी को आरोपित समेत चार लोगों ने उससे अभद्रता जानमाल धमकी देते हुए मारपीट की , एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़िता के तहरीर पर आरोपित पर केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
गोंडाः परसपुर पुलिस ने बालपुर मार्ग पर की दोपहिया वाहनों की चेकिंग
परसपुर थाना की पुलिस ने बालपुर मार्ग पर रविवार को दोपहर बाद वाहन चेकिंग किया। पुलिस ने दोपहिया वाहन को रोककर अनियमित क्षमता, अनियंत्रित गति, असीमित भार समेत प्रपत्रों की जाँच किया और बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी। साथ ही यातायात नियमों के पालन की नसीहत दी। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर पुलिस ने वाहन चेकिंग किया।
गोंडाः पीएम मोदी के मन की बात सुनने के लिए जुटी अपार भीड़
परसपुर के ग्राम कण्डरु विधायक आवास पर रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी संवाद मन की बात कार्यक्रम का 118 वां एपिसोड सुनने काफी भीड़ जुटी। मोदी जी के सारगर्भित मन की बात की अभिनव रेडियो श्रृंखला में पिछले एक दशक में न सिर्फ लोगों को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी है। बल्कि देशहित के कई अभियान को नये मुकाम तक पहुंचाया है। इसरो की उल्लेखनीय उपलब्धि, स्वरोजगार और महाकुम्भ विषयक उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। विजय बहादुर पाठक, ज़िलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, विनय शर्मा, दीपक गुप्ता समेत काफी ग्रामीण शामिल रहे।
गोंडाः विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई गई ब्रह्मा बाबा की 56 वीं पुण्यतिथि
परसपुर नगर के बेलसर मार्ग स्थित ब्रह्मकुमारी आध्यात्मिक सेवा केंद्र पर शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा दादा लेखराज का 56 वां स्मृति दिवस मनाया गया। श्रद्धालुओं ने उनकी प्रतिमा, शिव शांति स्तम्भ पर पुष्प चढ़ाकर सहृदय श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। ब्रह्मकुमारी अनामिका बहन ने कहा कि 18 जनवरी को संस्था के पितृ पुरुष ब्रह्मा बाबा की 56 वीं पुण्यतिथि विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई गई। डॉ सुरेश तिवारी, जगदीश सोनी, अरुण सिंह, रामेन्द्र सिंह रहे।
गोंडा-राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत वितरित किया स्वामित्व कार्ड
परसपुर ब्लाक परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत स्वामित्व कार्ड वितरण एवं पीएम नरेंद्र मोदी का सजीव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान परसपुर क्षेत्र के ग्राम दुबाई अकोहरी, अंदुपुर कण्डरु, सिंगरिया के तीन सौ लाभार्थी लाभान्वित हुए। चेयरमैन वासुदेव सिंह ने लाभार्थियों ग्रामीणों को पत्र वितरित करके स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए और स्वच्छता का संकल्प दोहराया।
गोंडा-शौच गयी महिला से अभद्रता, पुलिस ने किया आरोपित पर केस
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुरौनी की महिला ने थाना में दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि मेला में उसने दुकान लगाई है। बीते 16 तारीख की शाम को वह शौच के लिये निकली, तभी बांसगांव टिकैत नगर बाराबंकी के एक व्यक्ति ने अभद्रता की। उसके पति को भी मारा पीटा। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित महिला के तहरीर पर आरोपित पर केस दर्ज किया गया है। और प्रकरण की जाँच शुरू कर दी गयी है।
गोंडा-नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाया, आरोपित पर केस दर्ज
Paraspur - स्काउट गाइड प्रतिभागियों ने पकाया बिना बर्तन के भोजन, बाटी चोखा व्यंजन का चखा स्वाद
परसपुर के महर्षि दयानंद नामक इंटर कॉलेज स्काउट्स एवं गाइड्स शिविर में गुरुवार को फतेह बहादुर सिंह एवं डॉक्टर शिव कुमार सिंह ने पहुँचकर ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया.ट्रेनर तुफैल अहमद ने स्काउट कैप्टन सोमिल रस्तोगी एवं गाइड्स कैप्टन उपमा तिवारी के साथ बच्चों को टेंट पिचिंग, बिना बर्तन भोजन बनाना, बाटी चोखा के बारे में जानकारी दी।
गोंडाः तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज में बाल विवाह को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक
तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परसपुर में गुरुवार को बाल विवाह विषय को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान जादूगर मिस्टर इंडिया ने कई हैरतअंगेज जादू खेल दिखाकर बच्चों का मनोरंजन कराया। लड़का और लड़की के शादी की उपयुक्त उम्र के बारे में जानकारी दी। जादू कला देखकर बच्चे भाव विभोर हो उठे। इस अवसर पर बतौर प्राचार्य बीपी सिंह, राजू सिंह, कपिल सिंह समेत काफी छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
गोंडाः स्काउट गाइड प्रतिभागियों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में बुधवार को विनोद सिंह गुड्डू प्रधान मलाव ने ध्वजारोहण करके स्काउट एवं गाइड्स शिविर का शुभारंभ किया। प्रशिक्षक तुफैल अहमद ने स्काउट कैप्टन सोमिल रस्तोगी, गाइड्स कैप्टन उपमा तिवारी के साथ प्रतिभागी बच्चों को गांठ बांधना, स्काउट के नियम, अनुशासन विषय पर चर्चा किया। बच्चों ने सड़क सुरक्षा के संबंध में रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया। जागरूकता रैली परसपुर चौराहा और थाना ब्लाक होकर वापस हुई।