Gonda - संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मृत्यु ,पति समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
ग्राम मधईपुर खांडेराय के गलिबहा में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम को भेज दिया। मायके वालों ने पति समेत पाँच लोगों पर दहेज मांगने और हत्या हत्या का आरोप लगाया है। ग्राम बस्ती पुरवा नन्दौर के सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि बेटी महिमा का विवाह 2022 में सूर्य प्रताप सिंह के साथ किया। एक वर्ष की लड़की भी है। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के तहरीर पर पति समेत पांच आरोपित पर केस किया गया।
Gonda - थाने में नहीं हुई सुनवाई, महिला ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई,
परसपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि घर में घुसकर कर विपक्षी ने टिन शेड तोड़ दिया और साथ ही रास्ता बंद करने व जान से मारने की धमकी भी दी। महिला साल भर से थाने का चक्कर काट रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसओ दिनेश सिंह ने कहा है कि पीड़ित महिला के तहरीर पर आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
गोंडाः सड़क हादसा में बाइक सवार की मौत, परिजनों में छाया मातम
परसपुर के ग्राम बरतरा में 35 वर्षीय बाइक सवार की मंगलवार की शाम को सड़क हादसा में मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। सचिन ओझा के तहरीर पर पुलिस ने बसेरिया करनैलगंज के आरोपित पर केस दर्ज किया है। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि बाइक लेकर शाहपुर से घर जाते समय बरदहा चौराहा के समीप ट्रैक्टर ट्राला के चपेट में आकर संदीप ओझा घायल हो गया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
गोंडाः सीबीएन मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर चिह्नाकंन का काम शुरू
परसपुर में नवाबगंज- बेलसर- करनैलगंज सीबीएन मार्ग के चौड़ीकरण के लिये पीडब्ल्यूडी और वन विभाग रास्ते में आने वाले पेड़ों का सर्वे शुरू किया है। सात मीटर चौड़ा मार्ग अब 10 मीटर होने पर वाहन संचालन की राह आसान होगी। सड़क चौड़ीकरण चिह्नाकंन शुरू होने पर स्थानीय नागरिकों ने हर्ष जताया है। बुधवार को परसपुर कस्बा में सड़क पैमाइश में कार्यदायी टीम जुटी रही है। सीबीएन मार्ग चौड़ीकरण के लिए सड़क के दाहिने और बाएं तरफ तीन तीन मीटर वृक्षों की सफाई होगी।
Gonda - अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर मनाया गया सुशासन दिवस
परसपुर नगर के अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अजातशत्रु, राजनीतिक संत, भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस मनाया गया। विधायक अजय सिंह व नगर चेयरमैन वासुदेव सिंह समेत भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पहुँचकर अटल विहारी बाजपेयी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कार्यकर्ताओं ने पीएम ग्रामीण सड़क पर सुशासन यात्रा निकालकर उनके विकास कार्यों की सराहना की। सूरज सिंह, अजय सिंह पप्पू, अनुज सिंह, आदेश शुक्ल, देवेन्द्र मिश्र, ध्यान दत्त मिश्र शामिल रहे।
Gonda - भूमि विवाद में दो पक्षों ने की मारपीट, दोनों पक्ष ने की पुलिस से शिकायत
Paraspur: पौष पूर्णिमा पर पसका संगम में जुट रहे श्रद्धालु और साधु-संत
पौष पूर्णिमा नजदीक आते ही पसका के त्रिमुहानी संगम तट पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा बढ़ने लगा है। साधु-संत फूस की झोपड़ियां बनाकर कल्पवास की तैयारियों में जुट गए हैं। संत मनीराम ने बताया कि पसका सूकरखेत एक पौराणिक स्थल है जहां सरयू और घाघरा नदियों का संगम होता है। यह स्थान भगवान वाराह की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध है। इसके अलावा, यहां श्री गुरु नरहरि आश्रम और श्रीरामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर भी स्थित है।
Paraspur - वर्ष 2025 में पूरे होंगे परसपुर थाना भवन स्थापना के 100 साल
गोंडाः जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट, पुलिस ने आरोपित पर किया केस दर्ज
रिमझिम बरसात के साथ बढ़ी ठिठुरन भरी ठंडक
मंगलवार की सुबह से ही मौसम में बदलाव हुआ और ठिठुरन के साथ ठंडक बढ़ गयी। सुबह से ही रिमझिम बरसात की बूंदे व ठिठुरन भरी ठंडक में लोग अलाव सेंकते नजर आए। गर्म कपड़ों में बच्चे व नौकरी पेशा के लोग घर से बाहर निकले। परसपुर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से ही कुहरा जैसा धुँध व ठिठुरन मौसम रहा है। किसान अरविन्द ने कहा कि इन दिनों गेंहू में पानी सिंचाई की आवश्यकता बढ़ी है। बरसात होने से खेती किसानी में फायदा होगा। किसान अजय ने कहा कि पम्पिंग डीजल इंजन से खेत की सिंचाई महंगी पड़ रही है।
Paraspur - दंगल में रोमांचक कुश्ती मुकाबला देखने जुटे अपार दर्शक
Gonda - संगम तट की गन्दगी पर सन्तों ने जताया आक्रोश, साधुओं ने शुरू की स्नान तट की सफाई
लघु प्रयाग नाम से विख्यात पसका सूकरखेत का संगम तट अव्यवस्थाओं का शिकार है। घाट पर गन्दगी कचरा होने से संतों को स्नान ध्यान में दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। सोमवार को साधु संतों का धैर्य जवाब दे गया, और स्नान तट पर गन्दगी को लेकर प्रशासन पर नाराजगी जताई। जताते हुए स्वयं ही सरयू तट पर साफ सफाई को जुट गये। संत मनीराम, सन्त बाल्मीक ने कहा कि माहभर कल्पवास में साधु संत फूस की झोपड़ी में जप तप में जुटे हैं।
गोंडा-गोपाल ग्राम कृषि विज्ञान केन्द्र पर मनाया किसान सम्मान दिवस
परसपुर ब्लाक के गोपाल ग्राम कृषि विज्ञान केन्द्र पर पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसान सम्मान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य वाले कई किसानों को सम्मानित किया गया। एडीओ कृषि अनूप सिंह ने कहा कि परसपुर ब्लाक के गोगिया के रामकुमार सिंह, मरचौर के उमेश्वर सिंह, खरगूपुर के मेवाराम समेत कई अग्रणी किसानों को सम्मानित किया गया। गौरा विधायक प्रभात वर्मा, सीडीओ अंकित जैन, कृषि एवं विभाग, उद्यान पशुपालन, प्रबंधक अग्रणी बैंक, रेशम विभाग के अधिकारी शामिल रहे हैं।
Gonda - रास्ता में युवक की पिटाई, दो आरोपित पर केस दर्ज
परसपुर के ग्राम मरचौर अपने घर जा रहे युवक की रास्ता में कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। साईं तकिया के गुड्डू ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि रविवार के दोपहर में अकबर अली पुरवा मरचौर जा रहा था। रास्ता में चरहुआँ मोड़ पर गोसाई पुरवा के विकास गोस्वामी, शिवाकांत तिवारी पंडित पुरवा ने रोककर अनायास अभद्रता किया। धमकी देते हुए पिटाई कर दी। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के तहरीर पर मारपीट मामले में आरोपित पर केस दर्ज किया गया है और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
परसपुर में वीर बाल दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
परसपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सोमवार को वीर बाल दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। बेनी माधव स्कूल में छात्रों और नागरिकों ने शहीदों की वीरता और बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉक्टर एस.पी. सिंह, राम कुमार मौर्य, राम सिंह और बृजेश सिंह प्रबंधक उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष डॉक्टर एस.पी. सिंह ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें हमारे ऐतिहासिक बलिदानों की याद दिलाता है और युवाओं को अपने देश के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है।
Paraspur - बैंक मित्र केन्द्र व साड़ी दुकान में चोरी, मौके पर पहुंची पुलिस
पंजाब नेशनल बैंक शाखा डेहरास के बैंक मित्र केंद्र अहेठ मे चोरों ने सेंध लगा दी। लैपटॉप, साड़ी व नकदी समेत साढ़े तीन लाख के सामान चुरा ले गए। सोमवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। संचालक धीरेन्द्र शुक्ला ने पुलिस को इसकी सूचना दी,कहा कि सोमवार की सुबह केन्द्र पर खोलने पहुंचे, बैंक मित्र केंद्र पर चोरी मामले से हैरान हो उठे और मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल शुरू की। लैपटॉप, नकदी रकम व कैमरा का डीबीआर समेत साढ़े तीन लाख के सामान चोरी हो गया।
Paraspur - दो पक्षों ने की मारपीट,महिला ने की पुलिस से शिकायत
परसपुर थाना के ग्राम पूरे लाली क अम्बिका नामक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है और मारपीट मामले में गांव के ही चार लोगों पर केस किया है। आरोप है कि 13 दिसम्बर को विपक्षी बाबू लाल, नेवल किशोर, बबलू व अवधेश ने उसके घर पहुँचकर धमकी देते हुए पिटाई कर दी। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित महिला के तहरीर पर आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
परसपुर में कुश्ती दंगल, उमाशंकर ने मारी बाजी
परसपुर के इंटर कॉलेज मैदान में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। नामी पहलवानों ने अखाड़े में अपनी कुश्ती कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वियों को हराया। विजेता पहलवान को चांदी का गदा और 21 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई। दंगल का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह ने किया। पहलवान राजितराम ने अखाड़े का भूमि पूजन किया। मुख्य मुकाबले में अयोध्या के उमाशंकर ने राजस्थान के शैतान सिंह को हराकर जीत दर्ज की।
Paraspur: करनपुर कंपोजिट स्कूल में "कौन बनेगा चैंपियन" विज्ञान परीक्षा आयोजित
करनपुर कंपोजिट स्कूल में जूनियर स्तर के बच्चों के लिए "कौन बनेगा चैंपियन" विज्ञान परीक्षा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में शिवा चौहान, सोनाक्षी सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, अर्जुन चौहान और इशा गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर श्रुति मिश्रा, पलक चौहान, रंजन चौहान, रोली मिश्रा और अमित मिश्रा रहे, जबकि तृतीय स्थान सुभि मिश्रा, सुभम चौहान और अंशिका ने हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
Paraspur: सहजौरा में स्व. प्रताप नारायण मिश्रा की बरसी पर सह भोज का आयोजन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के पिता स्व. प्रताप नारायण मिश्रा की बरसी पर सहजौरा में सह भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वजनों, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने स्व. मिश्रा के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें भावभीनी यादों के साथ स्मरण किया। कार्यक्रम में इन्द्र प्रताप सिंह, एके सिंह, गुड्डू सिंह, डिंपल, ओपी पाण्डेय, आरएसएस, एके शुक्ला, गिरजा शंकर पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, सगीर खान, राजेश मिश्र, डब्लू सिंह और हेमंत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Paraspur - लोडिंग वाहन के टक्कर से टूटा बिजली पोल, बाल- बाल बचे राहगीर
गोंडाः पुलिस ने दोपहिया वाहन की सघन जांच की, ओवरलोडिंग और बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को दी हिदायत
परसपुर थाना की पुलिस ने एसओ दिनेश सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन जांच किया। दोपहिया वाहन के ओवरलोडिंग, असीमित गति और बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को पुलिस ने रोककर कागजात जांच किया। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी। असीमित सवारी, अनियंत्रित गति, अनियमित संचालन पर कार्रवाई की सख्त हिदायत दी।
Paraspur: पूर्व प्रधान प्रताप नारायण मिश्रा की बरसी पर भावभीनी श्रद्धांजलि
परसपुर के ग्राम लोहंगपुर सहजौरा में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के पिता दिवंगत प्रताप नारायण मिश्रा की बरसी पर सामाजिक भोज का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में स्वजन, नागरिक और जनप्रतिनिधियों ने गुरुजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में इन्द्र प्रताप सिंह, ए.के. सिंह, गुड्डू सिंह, डिम्पल, ओ.पी. पाण्डेय, आर.एस.एस., ए.के. शुक्ला, राजेश मिश्र, डब्लू सिंह और हेमंत सिंह सहित कई लोग शामिल हुए।
गोंडाः हाईवोल्टेज आपूर्ति ट्रांसफार्मर करेंट के चपेट में आकर मवेशी की दर्दनांक मौत
परसपुर नगर के भौरीगंज मार्ग पर एक टावर के पास लगे ट्रांसफार्मर के चपेेट में एक मवेशी आ गया। मवेशी को करंट लगने से वहीं तड़पकर दम तोड़ दिया। आनन फानन में विद्युत आपूर्ति बंद कराई गयी। राहगीर पंकज ने कहा कि भौरीगंज मार्ग पर टू लेन सड़क निर्माण हो रहा है। मार्ग चौड़ीकरण होने पर ट्रांसफार्मर सड़क के करीब है। 11 हजार हाई वोल्टेज विद्युत आपूर्ति के ट्रांसफार्मर पर सुरक्षा जाली या बेरिकेटिंग नहीं है। महज दो तीन फुट ऊंचाई पर ट्रांसफार्मर रखे होने से खतरा मंडरा रहा है।
गोंडाः निमन्त्रण में गये युवक की बाइक हुई चोरी, पुलिस ने 18 दिन बाद दर्ज किया केस
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रोहनी पुरवा आटा के रहने वाले पिन्टू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिन्टू ने बताया कि दो दिसम्बर को भोंदू पुरवा में बाइक खड़ा करके निमंत्रण में शामिल हुआ, तभी बाइक चोरी हो गयी। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
गोंडा में मवेशियों से हुए ग्रामीण परेशान
यह मामला परसपुर ब्लाक के ग्राम मरचौर का है जहां छुट्टा मवेशियों से फसलों के नुकसान को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की. मौके पर जाँच पड़ताल के बजाय अधिकारियों ने जाँच निरीक्षण रिपोर्ट लगा दी . मरचौर के पुष्पेन्द्र सिंह ने छुट्टा मवेशियों को पकड़कर सरंक्षित करने की फर्जी जांच रिपोर्ट का आरोप लगाया है। सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत में कहा है कि छुट्टा मवेशियों की समस्या जस की तस बनी हुई है। मौके पर कोई भी अधिकारी जाँच करने नहीं आया। बिना जाँच किये ही फर्जी रिपोर्ट लगा दी गई।