Back

करेन्ट के चपेट में आये भैंस व पशुपालक, 32 वर्षीय किसान की संदिग्ध मौत, परिजनों में छाया मातम
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनावा अहिरन पुरवा में करेन्ट के चपेट में आकर मंगलवार को दोपहर बाद भैंस व पशुपालक की संदिग्ध मौत हो गयी। ग्रामीण शिवकुमार ने कहा कि बिजली खम्भे के स्टे वायर में फंसे भैंस की सींग को पशु पालक 32 वर्ष राम दुलारे यादव छुड़ाने लगा। तभी दोनों करेन्ट के चपेट में आ गये। भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी। परसपुर CHC पर अचेत युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। SHO SK पाण्डेय ने कहा कि अस्पताल के मेमो सूचना पर पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है।
1
Report
मौसम व मानसून प्रतिकूल होने पर इंजन से पानी भरकर धान रोपाई को जुटा किसान
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र में मौसम और मानसून भले ही प्रतिकूल है। भीषण गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल है। किसान मानसून व बरसात की प्रतीक्षा कर रहा है। गत दिनों मौसम में हल्का बदलाव हुआ। एक दो बार बूंदाबांदी हुई। बरसात न होने से किसान चिंतित है। और ऐसे में पम्पिंग इंजन व नहरों में आये पानी के भरोसे ही धान की रोपाई शुरू कर दी है। डीजल इंजन व नहर पानी के भरोसे किसान अब धान रोपाई की तैयारी में जुट गए हैं। कई किसानों ने धान की रोपाई शुरू भी कर दी है। समय से बरसात न होने के चलते धान रोपाई में दिक्कतें हैं।
1
Report
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम अन्दुपुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों का धैर्य उस समय जवाब दे गया। और विरोध प्रदर्शन पर उतर आये। जब शिकायत के बावजूद भी प्रशासन की अनदेखी के चलते निर्माण कार्य रोका नहीं गया। ग्रामीणों ने शनिवार को एकजुट होकर अवैध निर्माण को रोकने व दबंगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की प्रशासन से मांग की है। ग्रामीण रामकुमार शुक्ल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने 14 जून को डीएम और आईजीआरएस पोर्टल पर इसकी शिकायत किया था।
2
Report
सड़क हादसा में बाइक सवार 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों में मातम
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के टेंगनहा पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसा में बाइक से गिरकर 32 वर्षीय विपुल नामक युवक की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गया। करनैलगंज कोतवाली के ग्राम दिवली का बाइक सवार युवक विपुल शाहपुर से वापस लौटते समय चचरी मार्ग पर टेंगनहा पंप के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया। जिसे CHC चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शाहपुर चौकी के एसआई अरविंद कुमार ने कहा कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीरवस्था में युवक को उपचार हेतु एम्बुलेंस जरिये सीएचसी करनैलगंज पहुँचाया।
1
Report
Advertisement
सरयू पुल से पिता पुत्र ने नदी में लगाई छलांग, 14 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत
Paraspur, Uttar Pradesh:
पसका में बुधवार को दोपहर बाद बाइक सवार पिता- पुत्र ने अचानक पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी। जिससे 14 वर्षीय नवनीत नामक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोर तैराकियों के मदद से दोनों को नदी से बाहर निकाला गया। अचेतावस्था में सीएचसी परसपुर पहुँचाया। जहाँ पर चिकित्सक ने 13 वर्षीय युवक को मृत घोषित कर दिया। अति निरीक्षक सभाजीत सिंह ने कहा कि अस्पताल मेमो सूचना पर पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। मृतक नवनीत ग्राम सगरा कलवारी, थाना कटरा बाजार का रहने वाला है।
1
Report
सड़क मिट्टी पटाई में अनियमितता की डीएम से की शिकायत, ऑनलाइन मीडिया में वीडियो वायरल
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम अंदुपुर में मनरेगा के तहत मिट्टी पटाई कार्य मे अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। परसपुर BDO उमेश प्रसाद ओझा ने कहा कि मामला संज्ञान में में आया है। सचिव को मौके पर भेजकर प्रकरण की जाँच कराई जा रही है। ग्रामीण बृज भूषण पाण्डेय ने DM को प्रार्थना पत्र सौंपा है। मनरेगा श्रमिकों के बजाय ठेकेदार के माध्यम से मिट्टी पटाई कार्य कराया जा रहा है। जिसमें गैर गांव व परसपुर नगर पंचायत के श्रमिकों को शामिल किया गया है।
2
Report
दो समुदाय में मारपीट की घटना से तनाव, तीन दर्जन आरोपित पर केस दर्ज
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भौरीगंज में जामुन तोड़ने के विवाद में दो समुदाय भिड़ गये। घटना 20 जून की है। मामला दो समुदायों के बीच होने के चलते गांव में तनाव बढ़ गया। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गये। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर एक दर्जन नामजद समेत तीन दर्जन आरोपितों पर केस किया है। एसएचओ हेमन्त कुमार गौड़ ने कहा कि भौरीगंज में रोहित विश्वकर्मा और शाह आलम के बीच जामुन तोड़ने को विवाद हो गया। इसी को लेकर लाठी डण्डा एवं धारदार हथियार के साथ तकरीबन तीन दर्जन लोग उसके घर पहुँचकर हमलावर हो गए।
1
Report
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को योगाभ्यास की रही धूम
Narsara, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के कण्डरु में विधायक अजय सिंह के आवास पर 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ पर विधायक परिवार समेत आसपास के ग्रामीणों ने प्रतिभाग करके योगाभ्यास किया। बताया जा रहा है कि महर्षि पतंजलि को योगशास्त्र का प्रणेता माना जाता है। श्री पतंजलि जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष डॉक्टर स्वामी भगवदाचार्य ने कहा कि महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली गोण्डा जिले के कोंडर गांव में है।
1
Report
सन्त आश्रम सक्तेशगढ़ रवाना हुई श्रद्धालुओं से भरी बस
Charaunha, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम जरौली में शनिवार को दोपहर बाद शिव दर्शन सिंह के अगुवाई में 45 श्रद्धालुओं से भरी बस गुरु दरबार के लिये सक्तेशगढ़ मिर्जापुर रवाना हुई। गुरु भगवान के गगनभेदी जयकारे के साथ श्रद्धालुओं से भरी बस रवाना हुई। मनोज सिंह ने बताया कि परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के दर्शन भण्डारा में शामिल होने के लिए परसपुर क्षेत्र के आसपास के श्रद्धालु शामिल हैं। इस बस यात्रा में परसपुर के जरौली से चलकर अयोध्या वाराणसी होकर श्रद्धालु चुनार स्थित स्वामी परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ पहुंचेंगे।
1
Report
नौकरी का झांसा देकर ऐंठ लिए साढ़े चार लाख रुपये, आरोपित पर केस दर्ज
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के अरोपित एक व्यक्ति पर पुलिस संगठित गिरोह द्वारा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने व पैसा लेकर नौकरी दिलाने के मामले में पुलिस ने केस किया है। ग्राम पुरैना के अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षक की फर्जी नियुक्ति को लेकर एसपी से शिकायत करके रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम कड़रू पूरे बरइन के श्री प्रकाश शर्मा पर फर्जी नियुक्ति पत्र मामले में साढ़े चार लाख रुपये रकम हड़पने का आरोप लगाया है। SHO हेमंत कुमार गौड़ ने कहा कि आरोपित पर केस किया गया है।
1
Report
अज्ञात कारणों से दुकान व फूस छप्पर में लगी आग, सामान जलकर खाक
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के बालपुर मार्ग सिंगरिया मोड़ के समीप शाहिद फारूकी किराना की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से रिफाइंड आयल, मैदा, पैकिंग मशीन सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं लोहंगपुर में रामदीन के फूस छप्पर में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में छप्पर, भूसा, नगदी व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन एवं डायल 112 पुलिस पहुंचने पर स्थानीय जनों के प्रयास बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेखपाल मान बहादुर वर्मा ने पहुंचकर मौके पर अग्निकांड में क्षति का आकलन किया।
1
Report
ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित हुआ एक दिवसीय आंगनवाडी कार्यकत्री प्रशिक्षण
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर ब्लॉक मुख्यालय पर एक दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। सुपरवाइजर साधना साहू ने कहा कि आयोजित प्रशिक्षण में रॉकेट लर्निंग ऑर्गनाइजेशन एनजीओ के कोऑर्डिनेटर रियाजुद्दीन अली ने आटा और भौरीगंज सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तीन से छह वर्ष के बच्चों को रुचिकर व खेल खेल में शिक्षा के लिए प्रशिक्षित किया। कोऑर्डिनेटर रियाजुद्दीन ने कहा कि तीन से से छह वर्ष के बच्चो के मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, रचनात्मक और भाषा आदि पांच कौशल विकास के बारे में जानकारी दी गयी।
1
Report
बिजली केबिल से गिरने लगे अचानक आग के गोले
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर बाजार के भौरीगंज मार्ग पर तुलसी पार्क के समीप बिजली के तार में अचानक स्पोर्किंग होने लगी। और बिजली केबिल जलने से आग के गोले गिरने लगे। इससे थोड़ी देर तक आसपास के राहगीरों व व्यवसायियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि केबिल से चिंगारी गिरने के हादसे में सभी बाल बाल बच गए। स्थानीय जनों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। बिजली आपूर्ति बंद होने पर लोगों ने राहत की सांस लिया। बबलू सोनी ने कहा कि भौरीगंज मार्ग पर तुलसी पार्क तालाब के समीप ट्रांसफार्मर लगा है।
1
Report
भटककर आया चोटिल हिरन का बच्चा, ग्रामीणों ने किया डायल 112 पुलिस को सूचित
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम मधईपुर खांडेराय में मंगलवार की शाम को जख्मी हिरन झाड़ियों से भटक कर आबादी गांव में आ गया। जिसे देखकर कुत्तों के झुंड ने उसे दौड़ा लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। और चोटिल हिरन के उपचार का प्रयास किया। सूचना पर पहुँची 112 पुलिस ने घटना की जानकारी ली। और इसे अन्य विभाग की जिम्मेदारी बताकर वापस लौट गयी। राजा हाता के ग्रामीण गौतम यादव ने कहा कि बाजार से दवा मंगाई गई। चोटिल हिरन के जख्म पर उपचार करके गन्ना खेत बगीचे की ओर उसे छोड़ दिया।
1
Report
17 वर्षीय युवक की मौत, करेंट के जद में आया इंटर का छात्र, परिजनों में छाया मातम
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुरेटी चंदापुर के एक परिवार में उस समय मानो दुःख का पहाड़ टूट पड़ा, जब करेन्ट के जद में आकर इंटरमीडिएट के छात्र सूरज जायसवाल नामक युवक की मृत्यु हो गयी। जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गया। सोमवार की रात्रि में तकरीबन दस बजे घर पर पंखे का प्लग लगाते समय सूरज जायसवाल 17 वर्ष करेन्ट के जद में आकर अचेत हो गया। आनन फ़ानन में परिजन अचेत बेटे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। SHO हेमंत कुमार गौड़ ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।
1
Report
सेवा सुशासन गरीब कल्याण के विकसित भारत का अमृत काल में 11 वर्ष की गिनाई उपलब्धियां
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के गोपाल ग्राम मण्डल के शक्तिकेंद्र त्यौरासी तथा परसपुर मण्डल के दुरौनी चौराहे एवं करनैलगंज नगर के डाक बंगला, करनैलगंज ग्रामीण के मुंडेरवा तथा सरयू मण्डल के चरसड़ी में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में संकल्प सभा आयोजित किया गया। मंडल स्तरीय विकसित भारत संकल्प सभा में बतौर मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह ने सभा को संबोधित किया। तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र1 मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब- कल्याण के स्वर्णिम 11 वर्ष पूर्ण होने पर विकास कार्यो नीतियों व उपलब्धि गिनाई।
1
Report
सड़क हादसा में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मातम
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मार्ग पर नरायनपुर साल के समीप मौसी के घर जा रहे बाइक सवार युवक की मार्ग दुर्घटना में संदिग्ध मौत हो गयी। घटना रविवार की शाम तकरीबन चार बजे की है। सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। मोकलपुर मुसौली के राजेश श्रीवास्तव मौसेरे भाई विनोद के साथ बाइक से अपनी माता शकुंतला को लाने मौसा के घर रुदौली जा रहा था। खड़ी ट्राली में हुई टक्कर में राजेश नामक युवक की मौत हो गयी। SHO हेमंत कुमार गौड़ ने कहा कि पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा गया है।
1
Report
सड़क पटाई पूरा करने को राजस्व टीम ने शुरू की पैमाइश।
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम हरदिहा सपौर के रग्घू पुरवा में मनरेगा से कराए आधा अधूरा सड़क निर्माण को लेकर शनिवार को पुलिस बल के साथ राजस्व टीम ने पहुँचकर चक मार्ग की पैमाइश शुरू किया। ग्रामीण राजकुमार, शिवकुमार, पवन, मंगल दत्त, दिलीप व दिनेश समेत ग्रामीणों ने डीएम से आधी अधूरे सड़क पटाई होने की शिकायत की थी। मंगल घर से जगदम्बा के घर तक प्रस्तावित सड़क महज 72 मीटर मिट्टी पटाई करवाकर फसल लगे होने का हवाला देकर आधा अधूरा रोक दिया गया। लेखपाल रमेश वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पैमाइश शुरू किया।
1
Report
समाधान दिवस में फरियादियों की हुई जनसुनवाई, उमड़ी फरियादियों की भीड़
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की काफी भीड़ उमड़ी। चिलचिलाती गर्मी में आये फरियादियों में अधिकांशतः मामले भूमि विवाद के रहे हैं। दोपहर एक बजे तक तकरीबन दर्जन भर फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया। नायब तहसीलदार सुभद्र यादव व एसएचओ हेमंत कुमार गौड़ ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर समाधान की भरपूर कोशिश किया। ग्राम चरहुवाँ के बुधई राजापुर की सुशीला, चरसडी के जगजीवन व नन्दौर के बेचू ने भूमि विवाद निस्तारण की फरियाद की।
1
Report
आगामी त्यौहार पर डीजे प्रतिबंधित, पीस कमेटी की हुई बैठक
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना परिसर में शुक्रवार को आगामी त्यौहार को लेकर प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ के अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक हुई गई। जिसमें जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ जन समेत सभी समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। इंस्पेक्टर ने अपने सम्बोधन में शासन की गाइड लाइन को अवगत कराया। ताजिया की ऊंचाई मानक, स्थान व परंपरा न बदलने, डीजे पर प्रतिबंध, शस्त्र प्रदर्शन न होने, ताजिया की ऊंचाई अधिकतम 10 फिट होने आदि के आदेश निर्देशो को अवगत कराया। और आपसी भाईचारा प्रेम और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
1
Report
सरयू जयंती पर तुलसी घाट पर श्रद्धालुओं ने किया सरयू महाआरती
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के सूकरखेत राजापुर स्थित सरयू तट पहुंचकर श्रद्धालुओं ने बुधवार को गोधूलि बेला में सरयू मैया का पूजा आराधना व आरती किया। तुलसी जन्मभूमि न्यास एवं सनातन धर्म परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर स्वामी भगवदाचार्य ने कहा कि सरयू जयंती के अवसर पर बुधवार की शाम को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने तुलसी घाट पर दीपदान एवं पावन सरयू नदी की आरती किया। इस अवसर पर पुजारी कौशल दास, प्रिन्स सोनी, सांवल प्रसाद चौधरी, अशोक सिंह, कुलदीप सिंह, कन्हैया लाल पाण्डेय, अरविंद पटवा, ओंकार कौशल समेत काफी जन रहे हैं।
1
Report
ज्येष्ठ के पाँचवें मंगल को रहा हनुमत आराधना पूजा भण्डारा की धूम
Charaunha, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र में ज्येष्ठ के अंतिम व पांचवें मंगलवार को हरेक जगह हनुमत पूजा आराधना व भण्डारा की धूम रही है। मठ मन्दिर देवालय प्रतिष्ठान दुकान कार्यालयों पर जगह जगह भोज भण्डारा के पांडाल लगाए गए। हे दुःख भंजन मारुति नन्दन सुन लो करुण पुकार पवन सुत विनती बारम्बार, आज मंगलवार है कि गीत व बजरंग बली के गगनभेदी जयकारे गुंजायमान रहा है। और स्टाल लगाकर छोले चावल पूड़ी सब्जी शर्बत मीठा श्रद्धालुओं को वितरित की धूम रही है। परसपुर में सीबीएन, भौरीगंज पसका समेत गांवों में हनुमान जी की आराधना आरती हुई।
1
Report
UP News: मायके गयी थी पत्नी, फंदे से लटककर युवक की संदिग्ध मौत
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के विन्देश पाल नामक 28 वर्षीय युवक की फंदे से लटककर संदिग्ध मौत हो गयी। इससे परिजनों में चीख पुकार मच गया। विन्देश के दो बच्चे हैं- आदर्श 8 वर्ष, बेटी अनुष्का 5 वर्ष। विवाह में शामिल होने मायके गयी पत्नी से शाम को युवक ने फोन पर बातचीत भी की। SHO हेमंत कुमार ने कहा कि पुलिस ने मौके पर घटना की जानकारी ली।
1
Report
UP- गौशाला में चारा मशीन डोंगा गिरने से श्रमिक की संदिग्ध मौत, परिजनों में छाया मातम
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलमत्थर के अमृतपुरी स्थान के समीप स्थित गौ आश्रय केन्द्र गौशाला में चारा काटते समय डोंगा के चपेट में आकर 25 वर्षीय एक श्रमिक की संदिग्ध मौत हो गयी। जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गया। ग्राम टीका मिश्रा पुरवा के मृतक के चाचा मुन्ना लाल ने पुलिस को इसकी फौती सूचना दी है। और कहा है कि गौशाला में चारा काटते समय मशीन का डोंगा श्रमिक भतीजा अरुण कुमार पर गिर गया। SHO तेज प्रताप ने कहा कि सूचना पर पुलिस मौके पर गयी है। मामले की जाँच व विधिक कार्रवाई की जा रही है।
1
Report
पुलिस कर्मी व युवक के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस व युवक के बीच तीखी झड़प, हाथापाई व हाथ में डंडा, बाल पकड़कर खींचना, जमीन पर गिरने पटकने जैसे वारदात का किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो कब और कहाँ का है। Pinewz इसकी पुष्टि नहीं करता है। एसएचओ तेज प्रताप सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। प्रकरण ग्राम सकरौर गांव में शनिवार चार बजे की है। तहरीर मिली है। आरोपितों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
1
Report
UP News: समर कैंप में बच्चों को दी खेलकूद व्यायाम की सीख
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के ग्राम बेलवा नोहर में जूनियर विद्यालय में आयोजित समर कैंप में शुक्रवार को 15 वें दिन बच्चों को खेलकूद व्यायाम कराया गया। हुला हूप्स खेल क्रिया, कपाल भारती, भस्त्रिका प्राणायाम तथा वैदिक गणित के जादू अंकों को वर्ग में रखना और वैदिक गणित से गुणा, भाग जैसे क्रियाएं तथा रस, छंद, अलंकार, दोहा, सोरठा, चौपाई आदि के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया। यह जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज चतुर्वेदी ने दी है।
1
Report